जैसे की हम जानते है कि आज कल लोगो को सेल्फी लेना कितना पसंदीदा बन चूका है लेकिन फ़ोन में सेल्फी फोटो अच्छी नहीं आती इसके लिए आपको YouCam Perfect App का इस्तेमाल कर सकते है।
यदि आप सेल्फी फोटो लेने के शोकिन है और आपको सेल्फी लेना बहुत अच्छा लगता है लेकिन आपकी सेल्फी फोटो सही नहीं आती तो आप इस YouCam Perfect Selfie Photo App का उपयोग कर सकते है।
YouCam Perfect क्या है
YouCam Perfect एक Photo Edit करने वाला App है जिसका इस्तेमाल आप अपने फोटो एडिट करने, और पहले से बहतर बनाने के लिए कर सकते हैं। यह App Android और iphone Device के लिए दोनों में उपलब्ध है।
सबसे पहले आपको इस App को अपने SmartPhone में Download कर लेना है जिसके लिए अगर आपका फोन Android है तो आप Play Store पर जाकर इसे अपने Android फोन में Install कर लेना है और अगर आपका फोन IOS Company का है तो आप App Store से इसे Download कर लेना है
Photo Edit Kaise Kare
इन Steps के अनुसार आप इस App का इस्तेमाल करके अपनी Photos को अच्छा और सुंदर बना सकते हैं।
Photo Filters
इस App में आपको कई तरह के Filters मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपनी Photos पर इस्तेमाल करके उन्हें बहतर और आकर्षक बना सकते हैं।
Photo Effects
इस App में आप अनेक Effects का उपयोग करके अपनी Photos को अनोखा बना सकते हैं।
Beautify Tools
आप इस टूल से अपने Face को मुलायम और बिना किसी दोष के दिखाने के लिए Beautify टूल का उपयोग कर सकते हैं. त्वचा को Smooth करने, चेहरे को Glow देने वाले फीचर्स इसमें शामिल हैं।
Collage Maker
इस App में आप Collage बनाने के टूल का उपयोग करके आप अपने Photos को अच्छी तरह से Group में Add कर सकते हैं।
Background Changer
आप Background बदलकर अपनी Photos को और भी आकर्षक और बहतरीन बना सकते हैं।
Object Removal
बेकार Objects को आपकी फोटो से Remove करने के लिए भी आप इस App का उपयोग कर सकते हैं।
Frame and Borders
आप Frame और Border का इस्तेमाल करके अपनी PHotos को गजब का Look दे सकते हैं।
Save and Share
आप Adit Photos को अपनी gallery में Save कर सकते है या इस App में से ही Social Media पर भी Direct Share कर सकते हैं।
YouCam Perfect Selfie Photo Editor एक user-friendly App है जो नए Users से लेकर Editing Masters तक के लिए उपयोगी हो सकता है, और आप इसका उपयोग अपनी Photos को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं।
YouCam Enhance
इसमें अपना एक फोटो add करे फिर youcam perfect App के अंदर इस Enhance टूल को ढूंढे enhance टूल पर click करके अपने फोटो को Enhance कर ले।
Enhance होने के बाद आपके फोटो की Clearity पहले से अधिक बढ़ जाएगी जिससे आपका फोटो और भी साफ और सुंदर दिखने लगेगा।
इस तरह से आप YouCam Perfect Photo Editor के YouCam Enhance फीचर का उपयोग करके अपने Photos को बेहतर बना सकते हैं। यह फीचर आपके photos को बेहतर बनाने और उनमें सुधार करने के लिए उपयोगी होता है।
अगर आपको इससे अलग भी किसी ओर App द्वारा अपना फोटो Enhance करना चाहते है तो आपको हमारी इस Image Cleaner वाली post में उसकी जानकारी मिल जाएगी
List of YouCam Perfect Tools
- Filters – इसमें आपको अनेक अच्छे अच्छे फिल्टर्स मिल जाते है फोटो को Colourful बनाते है।
- Effects – इसके Effects फोटो को और भी शानदार बना देते है।
- Beautify – इसका इस्तेमाल face की खूबसरती को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
- Collage maker – इसमें बहुत सारे photos को एक साथ जोड़कर एक ग्रुप बनाया जाता है।
- Background – इस टूल की सहायता से फोटो के background को change किया जा सकता है।
- Objects – इसमें आप फोटो में से किसी भी बेकार चीज को remove कर सकते है।
- Frame – इस टूल की मदद से आप अपने फोटो में Frame add करके फोटो को और भी लाजबाब बना सकते है।
ये सब टूल आपके फोटो को ओर भी शानदार बनाने में आपकी मदद करते है जिससे आपका फोटो पहले के मुकाबले और भी अधिक सुंदर और लाजबाब दिखने लगता है।
Conclusion: Selfie Photo Editor
उम्मीद करता हु कि आप इस Post की मदद से Youcam Perfect app के बारे में जान गए होंगे की यह एक सेल्फी फोटो एडिटर app है और आप इसका इस्तेमाल किस तरह कर सकते है इसके बारे में इस post में बढ़ चुके होंगे।
अगर आपको हमारी post अच्छी लगी या आपको फोटो एडिटिंग से जुडी कोई post चाहिए तो आप हमें comment में बता सकते है।
मेरा नाम Yoshant Prajapati है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। जो आपको अपने Blogs में काम की जानकारी प्रदान करता हु। इस Blogging website में आपको Online Earning से सम्बंधित समस्त जानकारी यहाँ पर मिल जाएगी। – Apprefresh.Net
1 thought on “क्या YouCam Perfect सेल्फी के लिए Best App है”