VN App क्या हैं ? और VN Se Video Edit Kaise Kare

Vn se video edit kaise kare 1 2

दोस्तों,आज हम आपको VN se video edit kaise kare के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप अपनी video को एक बहतरीन Look दे सकते है और अपनी video को ओर भी शानदार बना सकते हैं।

VN App Kya Hai

VN एक best video editing app है जो आपको short video edit करने के लिए अच्छा है जिससे आप reels बना कर उन्हें social media वाले app जैसे facebook,Instagram पर share कर सकते है

या आप इससे YouTube के short video create करके उन्हें youtube पर भी upload कर सकते हैं।

Vn se video edit kaise kare

Download

यदि आप VN app से video editing करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस app को download कर लेना है जिसे आप play store पर जाकर आसानी से बिना किसी रुकाबट के download कर सकते हैं।

download कर लेने का बाद आपको इस app को अपने फ़ोन के अंदर open कर लेना है फिर आपको उस video को select करना है जिसे आप edit करना चाहते है।

इसके लिए आपको video select करने के लिए सबसे निचे Plus वाला icon मिलेगा जिसपे आपको Click कर लेना है जिससे कि इस app में आपके Phone की gallery open हो जाएगी जिसमे से आपको उस video को select कर लेना है जिसे आप edit करना चाहते है।

इसके अलावा आप इसमें अपने फोटो की मदद से भी video बना सकते है जिसमे आपको अपनी gallery में से कुछ photo को select कर लेना है जिनसे आप अपनी video बनाना चाहते हैं।

video select करने के बाद आपको इस app में बहुत से अच्छे-अच्छे फीचर मिल जायेंगे जिनसे आप अपनी video को ओर भी लाजबाब बना सकते हैं।

VN App के अंदर आपको बहुत सारे Tools मिल जायेंगे जिनसे आप अपनी video को edit कर सकते हैं जिनके बारे में हम आपको इस post में बताने वाले हैं।

Vn Tools – List

  • Filters
  • Split
  • FX
  • Speed
  • Trim
  • BG
  • Border
  • Crop
  • Rotate
  • Extract Audio
  • Volume
  • Delete

ये Tools कुछ इस प्रकार है। –

Filters

आपको इस Tool के अंदर अपनी video में colour grading करने के लिए बहुत से अच्छे-अच्छे Filters मिल जाते हैं
इसमें आप Filter का use करके अपने face को भी glow करा सकते है।

इससे भी अलग आपको इस tool के अंदर आसमान/ sky colour change करने के लिए adjust का option मिल जायेगा जिससे आप अपनी video के आसमान का colour change भी कर सकते हैं।

Split

इस tool की साहता से आप अपनी video को बिच में से भी cut कर सकते हैं।

FX

इस option से आप अपनी video में कोई Shake effect को भी लगा सकते हैं।

Speed

यह tool इस app का सबसे best option है जिससे आप अपनी video की speed को अपने अनुसार Slow/Fast motion में कर सकते है।

Trim

यदि आप अपनी video के Left/Right side के किसी Part को हटाना चाहते है तो आप इससे उसे trim कर सकते है।

BG

अगर आप अपनी video में कोई और background add करना चाहते है तो आप इस tool का use करके उसमें background को add कर सकते है।

Border

video में कोई border layer देने के लिए आप इस tool का इस्तेमाल कर सकते है।

Crop

अगर आपको video में से किसी भी part के corner side से video को cut करना हो तो आप उसे यहाँ से cut कर सकते है।

Rotate

video को निचे/ऊपर की side घुमाने के लिए/rotate करने के लिए यह option आपको इसमें मिलता हैं।

Extract Audio

अगर आपको किसी video से उसके sound को अलग करना है तो आप इससे कर सकते है और इस audio को आप अपने video में भी add कर सकते हैं।

Volume

अगर आपको अपने video के sound की आबाज को कम या ज्यादा करना है तो आप इस volume tool की मदद से कर सकते हैं।

Delete

इस option का use आप अपनी video अथवा audio को remove करने के लिए कर सकते हैं।

इन सभी tools के अलावा आपको इस App में आपको कुछ फीचर ओर मिल जाते हैं जिनसे video में एक नयी जान सी आ जाती है।

Vn Best Template – List

  • Mirror
  • Freeze
  • Forword
  • Flip
  • Zoom
  • Reverse

ये कुछ इस प्रकार हैं। –

Mirror

अगर आप video को mirror side से बनाना चाहते हो तो यह फीचर आपके लिए best है।

Freeze

अगर आप video के किसी भी part को रोकना या Freeze करना चाहते है तो इससे कर सकते है।

Forword

यदि आपको ऊपर वाली video निचे वाली video में add करना हो तो आप इस Forword option का use कर सकते है।

Flip

ओर यदि आपको अपनी video के part को Flip करना हो तो यह option बहतरीन है।

Zoom

इस फीचर से आप अपनी video को किसी भी part को zoom कर सकते है।

Reverse

अगर आप video को reverse mode में बनाना चाहते है तो यहा से आप इसे कर सकते है।

Slow motion video editing kaise sikhe

इस VN app में आपकी video को slow या fast motion में बनाने के लिए speed वाला option मिल जायेगा जिससे app आसानी से video को slow या fast motion में बना सकते है।

आप चाहे तो Regular option पर click कर video की speed को slow या fast कर सकते है।

speed 1गुना से कम करने पर slow motion video बनेगी जबकि
speed 1 गुना से अधिक करने पर fast motion video बन जाती है।

video Layer kaise add kare

video layer का use आप अपनी video के ऊपर कोई दूसरा video या photo को लगाने के लिये कर सकते है।

इसे add करने के लिए आपको text के निचे video या photo layer का option मिल जाता हैं।

जिससे कोई भी video या photo अपनी gallery से लगा सकते है।

video में text add kaise kare

video में text add करने के लिए video layer के ऊपर आपको T+ का option मिल जायेगा जिसपे क्लिक करके आप कोई text लिखकर use कर सकते है ओर अपनी video को और भी रोमांचक बना सकते है।

green Screen video kaise banaye

इस app में video edit करते समय उस editing video में जहा पर भी green स्क्रीन video को add करना चाहते है तो उस video को उस जगह पर ले जाकर chroma वाले option पर click करे।और

green स्क्रीन video को select करके उस editing video में add कर दे जिससे आपकी green screen video बनकर तेयार हो जाएगी।

यदि आप video editing के साथ साथ फोटो editing में भी Interest रखते है तो आप इस lr se photo edit kaise kare पर क्लिक करके lr app से फोटो editing करना सिख सकते है जो आपके लिए बहुत useFul हो सकता है।

Conclusion- Vn se video edit kaise kare

दोस्तो इस post से आप ये जन चुके होंगे कि vn क्या है vn se video edit kaise kare और कैसे यूज़ करे इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे।

ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तो के साथ मे share जरुर करें और ऐसी Editing से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर जाकर और post को भी पढ़ सकते हैं।