Top 3 Best Selfie Apps for Android in Hindi

Top 3 Best Selfie App for android in hindi india

दोस्तों, आज हम जानेंगे कुछ ऐसे Apps के बारे में जो आपके Android फोन में अच्छी सेल्फी लेने के लिए एकदम बहतरीन होते है क्योकि आज कल सेल्फी लेना सबको अच्छा लगता है लेकिन फोन के कैमरा में अच्छी सेल्फी फोटो नहीं आती जिसके लिए हमें App का इस्तेमाल करना पड़ता है|

Best Selfie App for Android : सेल्फी लेने के लिए ये कुछ बहतरीन Apps है जिनसे आप एकदम Perfect Selfie Photo ले सकते है इन Apps की मदद से आप बहतरीन और लाजबाब फोटो बना सकते है और अपने फोटो को सुधार भी सकते है इन Apps के अंदर आपको बहुत से अच्छे अच्छे फिल्टर्स मिल जाते है जिनका इस्तेमाल करके आपकी सेल्फी फोटो और भी लाजबाब आती है|

List of 3 best selfie Camera App

  • Snapchat
  • YouCam Perfect
  • Beauty Plus

इन 3 apps की मदद से आप अपने फोन से Best selfie Click कर सकते है और उसे किसी भी social media वाले प्लेटफ़ॉर्म पर share करके उसपे LIke and Comments पा सकते है|

Snapchat App

Snapchat

Snapchat app मोबाइल से सेल्फी लेने के लिए ही बहुत Popular App है जो सेल्फी फोटो लेने में आपकी मदद करता है अधिकतर लोग फ़ोटो क्लिक करने के लिए snapchat का उपयोग करते है|

क्योकि इसमें हमें बहुत सारे अलग अलग तरह के Effects and Filters मिल जाते है जिन्हें आप फोटो क्लिक करते समय इस्तेमाल कर सकते है और अपनी फोटो को सुंदर बना सकते है।

Snapchat का उपयोग करना बहुत ही आसान है इसमे आप आसानी से फोटो click कर सकते है और अपने फोटो को और भी सुंदर बना सकते है इसके लिए आपको इन Steps का इस्तेमाल करना होगा|-

सबसे पहले इसमें अपनी id’ बना ले जिसके लिए आपको इस App को open कर लेना है फिर sign up पर click करके उसमे अपनी Details भर देनी है जिसके बाद इस App में आपकी iD बन जाएगी|

id बन जाने के बाद आपको इसका कैमरा चालू कर ले फिर जहा कैमरा वाला icon हो उसके side में आपको sticker वाला icon भी मिल जायेगा जिसपे click करके आप इफेक्ट्स और फिल्टर्स का उपयोग कर अपने फोटो को और भी शानदार बना सकते है |

इसमें आपको फेस क्लीन करने वाले फिल्टर्स भी मिल जायेंगे जिनसे आपका फोटो automatic साफ़ और सुंदर बना जाता है |इसलिए आप इसे Photo Face Cleaner App भी बोल सकते है |

इस App की खास बात यह है की आप इसमें फोटो click के साथ साथ message कर सकते है और snapchat से जुड़े अपने friends ही location का भी पता कर सकते है और आप इसमें video भी बना सकते है जिने आप social media plateform पर share करके Likes और Comments पा सकते है|

अगर आप अब भी इस App के बारे में ओर अधिक जानना चाहते है तो आप इस Snapchat kya hai पर click करके इसके बारे में जान सकते है |

youcam perfect App

YouCam Perfect

Youcam perfect एक Best selfie camera App है जो सेल्फी क्लिक करने के लिए बहतरीन भी है और आप इसमें अपने फोटो को एडिट भी कर सकते है इस App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आप इसका अपने Android फोन में इस्तेमाल करके अपनी फोटो को और भी सुंदर बना सकते है |

Youcam perfect का उपयोग कैसे करे |

  • इसका उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले इस App को अपने फोन में Install कर लेना है|
  • जिसके बाद आपको इस App को open कर लेना है जिसमे आपको बहुत से नए नए फीचर्स देखने को मिल जायेगे जिनकी सहयता से आप अपने फोटो को एडिट भी कर सकते है |
  • अब आप इसमें camera वाले option पर click करके Front camera को open कर ले |
  • इसमें आपको फिल्टर्स दिखेंगे उनमे से कोई भी एक फ़िल्टर का यूज करके आप अपना सेल्फी फोटो ले सकते है |
  • फिल्टर के उपयोग से आपका फोटो पहले के मुकाबले और भी सुंदर हो जायेगा |
  • आप इसमें सेल्फी क्लिक करने के बाद भी अपने फोटो को एडिट कर सकते हो जिसमे आप अपने अनुसार बहतर फीचर्स जोड़ सकते हो |
  • Edit हो जाने के बाद आपको इसे अपनी गैलरी में सेव कर लेना है |
  • इसके साथ ही आप इसमें अपने फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जैसे Instagram अथवा Facebook पर शेयर भी कर सकते है |

इस YouCam App के अंदर बहुत अधिक अच्छे अच्छे फीचर्स है जो सेल्फी को और भी सुंदर और मजेदार बनाने में उपयोगी होते है और ये फीचर्स आपको इसमें मिल जायेंगे |

Beauty plus App

Beauty Plus

ब्यूटी प्लस एक जाना माना सेल्फी फोटो एडिटर App है जिसमे आपको सेल्फी लेने के लिए बहुत से अच्छे अच्छे फिल्टर्स और इफेक्ट्स मिल जाते है इसका उपयोग simple है |

इसमें Beauty Plus में आपको कुछ अधिक करने के जरुरत नहीं होती ये आपके फोटो मे अपने आप face glow करा देता है और फोटो को पहले से अधिक सुंदर और लाजबाब बनाता है |

इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इस App को open कर लेना है और open करने के बाद कैमरा वाले बटन पर क्लिक करके सेल्फी वाला कैमरा चालू कर लेना है जिसे आप Front camera भी बोल सकते है |

फिर आप इसमें अपना फोटो click कर सकते है इसके साथ ही आपको फोटो क्लिक होने के बाद इसमें Retouch वाला option मिल जायेगा जिससे आपका फोटो और अधिक चमकदार हो जायेगा |

इसमें भी आपको निचे की तरफ स्टीकर का ऑप्शन मिल जायेगा जिसमे आपको बहुत से इफेक्ट्स और फिल्टर्स मिल जाते है सेल्फी फोटो के लिए आप इन स्टीकर का भी इस्तेमाल कर सकते है ये आपके फोटो को पहले से अधिक मजेदार बना देंगे |

इस तरह इसमें आपका फोटो बनकर तैयार हो जायेगा जिसे आप Instagram या facebook और Twitter जैसे सोशल मीडिया वाले App पर शेयर कर सकते है |

Best Performance on All Apps

  • Snapchat :- इस Snapchat App को आपके फोटो में लाजबाब फीचर्स जोड़ने के लिए उपयोग कर सकते है इसमें बहुत अच्छे अच्छे फिचर्स मिल जाते है |
  • Beauty Plus :- ब्यूटी प्लस एक अपने आप में ही Beauty Camera का काम करता है जो आपके फोटो को आटोमेटिक सुंदर और perfessional लेवल के फोटो तैयार कर देता है |
  • YouCam Perfect :- ये App सेल्फी के लिए परफेक्ट App मना जाता है इसके अंदर आपको फोटो को हाई क्वालिटी करने के लिए फीचर मिल जाता है |

इसी तरह ये Apps सेल्फी के लिए बेस्ट माने जाते है क्योकि इन Apps के अंदर आपको बहुत से बहतरीन फिल्टर्स मिल जाते है |जिनका इस्तेमाल करके आपकी सेल्फी फोटो बहतरीन आती है और फोटो लाजबाब लगता है जो लोगो को अधिक पसंद आता है |

Conclusion: The Best Selfie App for Android

आशा करता हु कि आपको हमारे इस ब्लॉग पोस्ट से आपके काम की जानकारी मिल गयी होगी यदि आप ऐसे ही ब्लॉग post और चाहते है या आपको किसी एडिटिंग App के बारे में और पता करना है तो आप हमें कमेंट में बता दे में आपके लिए ऐसी post लाता रहूँगा|

क्या YouCam Perfect सेल्फी के लिए Best App है

क्या YouCam Perfect selfie के लिए best app है

जैसे की हम जानते है कि आज कल लोगो को सेल्फी लेना कितना पसंदीदा बन चूका है लेकिन फ़ोन में सेल्फी फोटो अच्छी नहीं आती इसके लिए आपको YouCam Perfect App का इस्तेमाल कर सकते है।

यदि आप सेल्फी फोटो लेने के शोकिन है और आपको सेल्फी लेना बहुत अच्छा लगता है लेकिन आपकी सेल्फी फोटो सही नहीं आती तो आप इस YouCam Perfect Selfie Photo App का उपयोग कर सकते है।

YouCam Perfect क्या है

YouCam Perfect एक Photo Edit करने वाला App है जिसका इस्तेमाल आप अपने फोटो एडिट करने, और पहले से बहतर बनाने के लिए कर सकते हैं। यह App Android और iphone Device के लिए दोनों में उपलब्ध है।

Download youcam perfect photo editor

सबसे पहले आपको इस App को अपने SmartPhone में Download कर लेना है जिसके लिए अगर आपका फोन Android है तो आप Play Store पर जाकर इसे अपने Android फोन में Install कर लेना है और अगर आपका फोन IOS Company का है तो आप App Store से इसे Download कर लेना है

Photo Edit Kaise Kare

इन Steps के अनुसार आप इस App का इस्तेमाल करके अपनी Photos को अच्छा और सुंदर बना सकते हैं।

Photo Filters

इस App में आपको कई तरह के Filters मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपनी Photos पर इस्तेमाल करके उन्हें बहतर और आकर्षक बना सकते हैं।

Photo Effects

इस App में आप अनेक Effects का उपयोग करके अपनी Photos को अनोखा बना सकते हैं।

Beautify Tools

आप इस टूल से अपने Face को मुलायम और बिना किसी दोष के दिखाने के लिए Beautify टूल का उपयोग कर सकते हैं. त्वचा को Smooth करने, चेहरे को Glow देने वाले फीचर्स इसमें शामिल हैं।

Collage Maker

इस App में आप Collage बनाने के टूल का उपयोग करके आप अपने Photos को अच्छी तरह से Group में Add कर सकते हैं।

Background Changer

आप Background बदलकर अपनी Photos को और भी आकर्षक और बहतरीन बना सकते हैं।

Object Removal

बेकार Objects को आपकी फोटो से Remove करने के लिए भी आप इस App का उपयोग कर सकते हैं।

Frame and Borders

आप Frame और Border का इस्तेमाल करके अपनी PHotos को गजब का Look दे सकते हैं।

Save and Share

आप Adit Photos को अपनी gallery में Save कर सकते है या इस App में से ही Social Media पर भी Direct Share कर सकते हैं।

YouCam Perfect Selfie Photo Editor एक user-friendly App है जो नए Users से लेकर Editing Masters तक के लिए उपयोगी हो सकता है, और आप इसका उपयोग अपनी Photos को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं।

YouCam Enhance

इसमें अपना एक फोटो add करे फिर youcam perfect App के अंदर इस Enhance टूल को ढूंढे enhance टूल पर click करके अपने फोटो को Enhance कर ले।

Enhance होने के बाद आपके फोटो की Clearity पहले से अधिक बढ़ जाएगी जिससे आपका फोटो और भी साफ और सुंदर दिखने लगेगा।

इस तरह से आप YouCam Perfect Photo Editor के YouCam Enhance फीचर का उपयोग करके अपने Photos को बेहतर बना सकते हैं। यह फीचर आपके photos को बेहतर बनाने और उनमें सुधार करने के लिए उपयोगी होता है।

अगर आपको इससे अलग भी किसी ओर App द्वारा अपना फोटो Enhance करना चाहते है तो आपको हमारी इस Image Cleaner वाली post में उसकी जानकारी मिल जाएगी

List of YouCam Perfect Tools

  • Filters – इसमें आपको अनेक अच्छे अच्छे फिल्टर्स मिल जाते है फोटो को Colourful बनाते है।
  • Effects – इसके Effects फोटो को और भी शानदार बना देते है।
  • Beautify – इसका इस्तेमाल face की खूबसरती को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
  • Collage maker – इसमें बहुत सारे photos को एक साथ जोड़कर एक ग्रुप बनाया जाता है।
  • Background – इस टूल की सहायता से फोटो के background को change किया जा सकता है।
  • Objects – इसमें आप फोटो में से किसी भी बेकार चीज को remove कर सकते है।
  • Frame – इस टूल की मदद से आप अपने फोटो में Frame add करके फोटो को और भी लाजबाब बना सकते है।

ये सब टूल आपके फोटो को ओर भी शानदार बनाने में आपकी मदद करते है जिससे आपका फोटो पहले के मुकाबले और भी अधिक सुंदर और लाजबाब दिखने लगता है।

Conclusion: Selfie Photo Editor

उम्मीद करता हु कि आप इस Post की मदद से Youcam Perfect app के बारे में जान गए होंगे की यह एक सेल्फी फोटो एडिटर app है और आप इसका इस्तेमाल किस तरह कर सकते है इसके बारे में इस post में बढ़ चुके होंगे।

अगर आपको हमारी post अच्छी लगी या आपको फोटो एडिटिंग से जुडी कोई post चाहिए तो आप हमें comment में बता सकते है।