Prisma में Photo Edit Kaise Karte Hain ?

prisma photo edit kaise karte hain

दोस्तों,आज इस blog post में हम जानेंगे कि prisma में Photo Edit kaise karte hain जिससे की आप अपने photo को सही प्रकार से edit करके एक बहतरीन look दे सकते है।

इस photo Editor app का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है जिसकी साहयता से आप अपने photo को बिना किसी परेशानी के फोटो edit करके उसे पहले से बहतर बना सकते है।

Prisma क्या है

प्रिज्मा (Prisma) एक Mobile App है जो आपके Photo को arts photo और painting photo बनाने में मदद करता है।

इस App का उपयोग करके आप अपनी कला को अनेक Arts फोटो बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि Pencil sketch, oil Painting.

प्रिज्मा के Filters और Tools आपको अपने Photo को अनोखा और Creative तरीके से Edit करने की स्वतंत्रता देते हैं।

कुल मिलाकर, प्रिज्मा एक Photo Editing App है जो आपको अपनी Photo को arts रूप में change करने का आसान और मजेदार तरीका प्रदान करता है।

Prisma Mod Apk Download

Prisma App को अपने Android या iOS Device पर Install करने के लिए कुछ कदमों का पालन करें।

Android Phone

play store prisma app

अपने Android device में Google Play Store को open कर ले।

Play Store में Prisma लिखकर Search Box में type करके prisma app को search कर ले।

Prisma app को search करने पर, app का interface आपके सामने आ जायेगा जहा पर आपको green colour का एक install बटन मिल जायेगा।

उस install वाले option पर click करके इस app को अपने phone में install कर ले। जिससे कि ये prisma app आपके phone की home screen पर दिखने लगेगा।

iOS Phone

app store prisma app

इसके लिए आपको अपने iOS डिवाइस में App Store पर पहुच जाना है।

इसके बाद ऊपर के Search Box में Prisma अपने phone के app store में लिखकर search कर लेना है।

Prisma app को search करने पर, app का मुख्य पृष्ठ दिखाया जाएगा।

जिसमे से आपको get वाले option पर click कर लेना है फिर ये आपसे आपके phone की Apple id और password डालकर इसे अपने phone में download कर ले।

install हो जाने के बाद ये आपके Phone को home स्क्रीन पर आ जायेगा।

इस तरीके से, आप Prisma App को आसानी से अपने Device पर Install कर सकते हैं और उसका आनंद ले सकते हैं।

Photo Editing Kaise kare in hindi

Prisma app को install कर लेने के बाद इस app को आप open कर ले और open हो जाने के बाद camera वाले icon को click करें।

जिससे की आप अपने फ़ोन की gallery में पहुच जाओगे जिसमें आपको उस फोटो को select कर ले जिसे आप edit करना चाहते है।

select कर लेने के पश्च्यात आपका फोटो photo इस app के अंदर open हो जायेगा जिसके बाद आपको इसके अंदर बहुत से tools देखने को मिल जायेंगे।

Photo Editing karna kaise sikhe

prisma app में फोटो editing करना सिखने के लिए आपको prisma के अंदर tools के बारे में जानना जरुरी हैं।

Tools के बारे में जानने के लिए Last तक पढ़े निचे हमने इन tools के बारे मने समझाया है की आप कैसे इन tools का इस्तेमाल कर सकते है।

यदि आप इसके अलावा कोई और app से फोटो editing करना सीखना चाहते है तो pixlr app में फोटो editing या canva app से logo या thumbnail बनाना सिख सकते है।

ये tools कुछ इस प्रकार है –

Filters

Photo को select करने के बाद आपको filters वाले tool पर tap करके कोई एक filter को select कर लेना है जिससे आपके फोटो को एक नया look मिल जायेगा।

Adjust

यदि आपका फोटो में filter या brightness ज्यादा हो गयी है तो आप इस adjust tool का इस्तेमाल करके उसे Normal या सही ढंग से photo edit कर सकते है।

Prisma में कुछ अन्य Tools भी होते हैं जिनका आप अपने फ़ोटो को और भी बहतर बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

Art Styles

इस विकल्प से आप अपने फ़ोटो के art style को select कर सकते हैं, जैसे Mozek,impression, Dreams आदि।

Brush

Brush Tool का उपयोग करके आप किसी मुख्य हिस्से या क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। इससे आप फ़ोटो में Highlight बना सकते हैं।

Backgrounds

इस tool का उपयोग आप अपने फोटो के background को हटाने या Change करने के लिए कर सकते है जिससे आपके फोटो में एक नयी पहचान सी आ जाती है।

Frames

इस tool का इस्तेमाल आप अपने फोटो पर frame लगाने के लिए कर सकते है।

Save Photo

जब आप अपने फ़ोटो को edit कर लेते हैं और आपका फोटो बहतरीन तरीके से edit हो जाता है तो आप उसे अपने phone में download कर लेना है।

Download करने के लिए ऊपर दिए save वाले icon पर click करे जिससे किस आपका फोटो आपकी gallery में save हो जायेगा।

Share

यदि आप अपने फोटो को social media जैसे plateform पर share करना चाहते है तो आप अपने फोटो को Instagram, Facebook, या WhatsApp जैसे apps पर share कर सकते है।

इस तरह से, आप Prisma के Tools का उपयोग करके अपने Photo को Art style और paint style जैसे तरीके से edit कर सकते हैं और उन्हें एक नया Look दे सकते हैं।

Conclusion – Photo Edit Kaise Karte Hain

अब आप इस post की मदद से यह जान चुके होंगे की prisma में आप photo ko edit kaise kare अब आप prisma से फोटो edit कर सकते है और अपने फोटो को attractive बना सकते है।

यदि आपको photo editing से Relative कोई भी quetion करना हो तो आप comment में बता सकते है जिससे हम आपकी photo editing करने में और मदद कर सके।