Photo Director में Photo Kaise Edit Kare

Photo kaise edit kare

दोस्तों, इस blog में, हम PhotoDirector में photo kaise edit kare इस बारे में जानेंगे। PhotoDirector एक शक्तिशाली Photo Editing App है जो आपके फोटो को सुंदर बनाने और रंग बदलने में मदद कर सकता है।

इस app के अंदर आप अपने photo का background भी change कर सकते है जबकि इसके साथ साथ आप इसमें effects , filters का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को बहतरीन और stylish बना सकते है

PhotoDirector download

इसे Download करने के लिए निचे एक link दी गयी है उसपे क्लिक करके भी आप इस app को download कर सकते है –

Photodirector Download

Install

सबसे पहले, आपको इस app को अपने phone में download कर लेना है download करने के लिए आप play store पर जाकर photodirector को search कर सकते है फिर बही से उसे Install भी कर सकते है।

App Open

install करने के बाद आपको इस app को open कर लेना है जिसके पश्च्यात आपको इसमें फोटो का आयात select करना है । इसके लिए Plus (+) वाले icon पर क्लिक कर लेना है जिससे की आपके फ़ोन की gallery open हो जाएगी।

Crop & Rotate

select कर लेने के बाद आपको उस फोटो को crop कर लेना है जिसे आप crop वाले icon पर click करके आसानी से photo को crop कर सकते है crop वाले option में आपको rotate वाला option भी मिल जाता है जिससे आप अपने फोटो के side को घुमा सकते है।

Brightness & Contest

अब आपको अपने फोटो में brightness और contest का use करना है जिससे कि यदि आपका फोटो में अँधेरा है या काला आ रहा है फोटो तो आप इसकी मदद से अपने photo में रोशनी/उजाला कर सकते है जिससे आपका फोटो पहले से सुंदर बन जाता है।

Colour Photo Director

photodirector में आप अपने फोटो के colour को सुधारना या और भी बहतरीन colour उसमे डालना हो तो आप इस tool की मदद से अपने फोटो में seturation और tempreture का use करके उस photo के colour को adjust भी कर सकते है जिससे आपको अपने photo में colour को सुधरने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Advance Photo Edit kaise kare

इसमें आपको कुछ निम्न advance editing के बारे में बताया जायेगा जैसे कि – background change, Retouch, Filters & Effects, Text & Watermark इन सभी के बारे में समझाया गया है-

Background Change Photo

अगर आप किसी photo के background को बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक layer बना लेनी है जिमसे आपको new image वाले layer को click कर लेना है।

जिसमें से आपको उस background photo को select कर लेना है जिसका background आप अपने फोटो में लगाना चाहते है इसके पश्च्यात mask tool का use करके foreground subject को select कर लेना है जिससे आपके फोटो में background change हो जायेगा।

Retouch

यदि आप अपने face पर से किसी भी तरह के दाग हो जिन्हें आप अपने फोटो में से Remove करना चाहते है तो इस Retouch tool का इस्तेमाल करके आप अपने face को साफ़ कर सकते है जिससे आपका face एकदम से glow करने लगेगा।

Filters & Effects

photodirector app में आप अपने फोटो पर filters का इस्तेमाल करके उन्हें साफ़ और सुंदर बना सकते है इसके साथ साथ आप इसमें effects का use करके अपने photo को और भी attractive बना सकते है।

Text & Watermark

यदि आप अपने photo में कोई text या sticker जोड़ना चाहते है तो आप इस tool की मदद से अपने फोटो में text add कर सकते है और आप इसमें अपने फोटो में watermark भी add कर सकते है जिससे आपका फोटो एकदम unique बन जाता है।

Save करें

जब आप अपनी Editing पूरी कर लें, तो उसे save करने के लिए ऊपर दिए Expert वाले option पर click करके अपने फोटो को अनेक formats जैसे JPEG, PNG, या GIF आदि में अपने फोटो को save कर सकते है।

Share करें

यदि आप अपने फोटो को social media वाले plateform जैसे Facebook, Instagram, या Twitter पर share करना चाहते है तो अपने फोटो को इन plateform पर share कर सकते है।

इसके अलावा आपको यदि कोई youtube या blog post के लिए thumbnail बनाना हो तो में आपके लिए Canva app के बारे में बताऊंगा जिससे कि आप इस Canva app की मदद से thumbnail बना सकते है

Tips & Tricks

  • photo director में आप अपने photo में ctrl+z का उपयोग Undo करने व Ctrl+y का उपयोग Redo करने के लिए कर सकते है।
  • Layers का Use करके आप अपने photo में कई तत्वों को add कर सकते है।
  • photodirector में आप Presets का इस्तेमाल करके एक ही click में पहले design को photo में add कर सकते है।
  • इसमें आप बिना किसी हानि के अपने फोटो के आकार को भी change कर सकते है।

Conclusion – Photo Kaise Edit Kare

इस blog post में हमने PhotoDirector का उपयोग और कुछ advance Editing तकनीकों को भी add किया है। आप इस photodirector app का उपयोग करके अपनी फ़ोटो को बहतरीन तरीके से Edit कर सकते हैं।

यदि आप इसमें photo editing करने में daily prectice करते है तो आप इसे इस्तेमाल करने में expert बन सकते है । यदि आपके मन में अब भी editing से related को सवाल उठ रहा है तो आप हमें comment करके बता सकते है।

10 Best Photo Editing Apps for Android

best photo editing apps for android

दोस्तों, आज हम आपको Best Photo Editing Apps for Android के बारे बतायेगे। ये Photo Editing Apps आपके फोटो को सुंदर और स्टाइलिश बनाते है।

ये Editing Apps आपको play store पर Free में आसानी से मिल जायेगे।जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को अच्छी तरह से edit कर सकते हैं।

The Best Photo Editing apk for Android

  • PicsArt
  • Snapseed
  • Lightroom (Lr)
  • Canva
  • Epic
  • Photoshop
  • Pixlr
  • Photo Director
  • VSCO
  • Prisma

Best Photo Editing Apps for Android

10 Best Photo Editing Apps की List जो कुछ इस प्रकार है।

picsart photo editing app

Picsart

Picsart app भारत का सबसे अच्छा photo editing app है इस Picsart App को नये यूजर के लिए भी चलाना बहुत आसान है जबकि इस Editing app मे आपको बहुत से Advance फीचर मिलते है जिसमे आप इस Picsart app से Photo के Background को भी Remove कर सकते है और कोई भी Text या Image को उस photo में Add कर सकत�है सीधी भाषा मे कहे तो Picsart App को एक Digital Creation प्लेटफोर्म भी बोल सकते है। अधिक जाने –

Free photo editing apps

Snapseed

Snapseed एक शक्तिशाली और Free photo editing apps है जिसे Google ने बनाया है। इसमें आपको विभिन्न Photo Editing Tools मिलते हैं जो आपको फोटो को edit करने में मदद करते हैं। Snapseed की एक खास बात यह है कि यह RAW Format का समर्थन करता है, जिससे आप अपने फोटो को बेहतरीन तरीके से Edit कर सकते हैं। अधिक जाने –

No watermark Photo Editing App

Adobe LightRoom (LR)

Adobe Lightroom एक No watermark Photo Editing App है जिसका ज्यादा उपयोग RAW फोटो को जोड़ने के लिए किया जाता है। इसमें आपको अनेक Filter, Effect और Tools मिलते हैं जिनसे आप अपनी फोटो को बेहतर बना सकते हैं। इसकी एक और खास बात यह है कि आप अपने फोटो को कंप्यूटर पर भी Access कर सकते हैं ताकि आप अपने काम को बिना किसी रूकावट के कर सकें। अधिक जाने –

Canva Editing App

Canva

Canva एक अनोखा Photo Editing App नहीं है, लेकिन इस App मे आप फोटो एडिटिंग के साथ-साथ Banner या Logo भी Edit कर सकते हैं यह आपको विज्ञापन, पोस्टर, सोशल मीडिया पोस्ट, और अन्य ग्राफिक्स Designing तैयार करने की अनुमति देता है। यह बहुत ही आसान और Useful बन सकता है और आपको बिना किसी तकनीकी ज्ञान के अपने डिज़ाइन तैयार करने में मदद कर सकता है। वेसे तो यह ऐप विज़ुअल content बनाने के लिए उपयोग किया जाता है, लेकिन आप इसका उपयोग Photo Editing के लिए भी कर सकते हैं। अधिक जाने –

Epik Photo Editing App

Epik

Epik भी एक फ्री फोटो एडिटिंग App है इस एपिक App में आप Free में इसके फीचर , फ़िल्टर का उपयोग करके अपने फोटो को Edit कर सकते है इसका Use करना बहुत ही आसान है जिससे आप अपने फोटो को Altarnative beautiful Pic बना सकते है इस app के अंदर आपको Auto Filter मिल जाते है जिनसे आपके फोटो का Automatic background change हो जाता है इसमें आप background में दिए आसमान का कलर भी change कर सकते हैं। अधिक जाने –

Your paragraph text 4

Adobe Photoshop

Adobe Photoshop Express एक प्रमुख Photo Editing ऐप है जो कई शक्तिशाली Photo Editing Tools प्रदान करता है। यह Photoshop App को आप Free में Download कर सकते है और ये अपने user के फोटो को आसानी से सुंदर बनाने का मौका देता है इस App में आपके लिए अच्छे अच्छे Tools Free मे मिल जाते हैं। लेकिन ये app नये यूजर के लिए चलाना आसान नहीं हैं| अधिक जाने –

Your paragraph text 3

Pixlr

Pixlr एक बेहद लोकप्रिय और Free Photo Editing Apps है जिसमें विभिन्न विशेषताएँ हैं, जैसे कि इसमें Photo Cutting, Text, Effects,और Overless Art से सजाने की स्वतंत्रता मिलती है यह एक शक्तिशाली Photo Editing Tools है जिससे की आप अपने फोटो को सुंदर बना सकते हैं। अधिक जाने –

Untitled design

Photo Directer

Photo Directer App तो Editing के लिए बेहद शक्तिशाली है, और यह आपको अपने Photo को प्रोफेशनल दिखाने के लिए अनेक Tools प्रदान करता है जिसमें आप विभिन्न प्रकार के Funny और best photo effect का उपयोग कर अपने photo को और अधिक सुंदर बना सकते हैं। अधिक जाने –

Free Photo Editing App  for Android Phone

VSCO

VSCO App अपनी ओर से Filter के लिए प्रसिद्ध है, जो आपके Photo को विशेष रूप से बेहतर बनाने में आपकी मदद करता हैं इसमें Photo Editing के लिए Tools का एक बहतरिन सेट होता है। इसमें आपको बेहद अच्छे अच्छे टूल्स मिलते हैं जो आपके फोटो को अद्वितीय बना सकते हैं।अधिक जाने –

PRISMA 1 1 1

Prisma

Prisma एक अनोखा Free Photo Editing App है जिसमें आप अपनी Photo को Art में बदल सकते हैं यह App आपके Photo को Best Look देता है और इसमें आपको कई Creative Tools और विशेषताएँ मिलती हैं। अधिक जाने –

Quick tips for Beginner to Advanced Level

  • PicsArt App- इस Picsart App को नये यूजर के लिए भी चलाना बहुत आसान है जबकि इस Editing app मे आपको बहुत से Advance फीचर मिलते है।
  • Snapseed App :- snapseed से perfesional Level के फोटो बनाये जाते है इस App को चलाना bigner Level के लिए आसान नहीं हैं।
  • LightRoom App- ये Lr app फोटो में Light Effect देने के लिए सबसे Best app हैं।
  • Canva App- इस App मे आप फोटो एडिटिंग के साथ-साथ Banner या Logo भी Edit कर सकते हैं।
  • Epik App- इससे आप background को automatic change कर सकते है ये Automatic Background Changing के लिए सबसे Best App हैं।
  • Photoshop App-इस App में आपके लिए अच्छे अच्छे Tools Free मे मिल जाते हैं।
  • Pixlr App- ये App फोटो में Filters देने के लिए सबसे अच्छा हैं।
  • Photo Director-इस app में आप best photo effect का उपयोग कर सकते हैं।
  • VSCO- ये colour grading के लिए एक बहतरीन app हैं।
  • Prisma-इस app की मदद से आप अपने फोटो को Art Photo में बदल सकते हैं।

आपको जिस तरह से अपने फोटो को edit करना हो उसकी Performance के हिसाब से आप कोई सा भी एक अच्छा सा App Download कर सकते हैं। यदि आप photo editing के साथ-साथ Video editing में भी Interested हो तो आप इस लिंक पर जाकर Video Editing Apps के बारे में जान सकते हैं। —Video Editing

Conclusion: Top 10 Best Photo Editing Apps for Android

अब, आपको Android mobile पर Photo Editing के लिए सबसे Best App के बारे में जानकारी है। इन Apps का उपयोग करके आप अपनी Photo Editing की सुन्दरता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा सकते हैं और अपनी फोटो को और भी आकर्षक बना सकते हैं।

आशा है कि आपको इस Blog Post से Best Photo Editing Apps for Android के बारे में मदद मिली होगी। इनमें से किसी भी App का उपयोग करके, आप अपनी फोटो को और भी सुंदर बना सकते हैं और दुनिया के साथ अपनी आवाज को बुलंद कर सकते हैं।