कंप्यूटर में फोटो एडिट कैसे करे ?

computer me photo edit kaise kare

Computer me photo Edit kaise kare – मित्रों, हर कोई फोटो एडिट करना चाहता है, लेकिन कुछ लोग नहीं कर सकते, इसलिए वे दूसरों को पैसे देकर फोटो एडिट कराते हैं कंप्यूटर की मदद से फोटो एडिट कैसे करते हैं, तो चलिए जानते हैं।

अगर आप फोटो एडिट करना चाहते है और आपके पास कंप्यूटर नहीं है लेकिन लैपटॉप है तो आप लैपटॉप की मदद से भी फोटो एडिट कर सकते है अब आप जानना चाहेंगे की लैपटॉप में फोटो एडिट कैसे करे तो इसके लिए में बता दू की आप कंप्यूटर और लैपटॉप में एक जैसे ही फोटो एडिट कर सकते है जिसमे आप किसी सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करके या बिना किसी सॉफ्टवेर के भी फोटो एडिट कर सकते है तो चलिए जानते है – Laptop me photo edit kaise kare

लैपटॉप में फोटो एडिट कैसे करे

कंप्यूटर में फोटो एडिट करने के लिए आपको एक बहतरीन सॉफ्टवेर की जरूरत पड़ेगी जिसे Photoshop कहते है इस फोटोशोप की मदद से आप फोटो एडिट कर सकते है जिसके लिए आपको इसे चलाना आना चाहिए तो आइये जानते है। कि – Photoshop me Photo Edit kaise kare

Photoshop me Photo Edit Kaise kare

फोटोशॉप एक बहुत उपयोगी सॉफ्टवेयर है जो प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल होता है। यहाँ मैं आपको कुछ मुख्य स्टेप्स जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है। उनके बारे में बताऊंगा इस सॉफ्टवेर का उपयोग करना आसान नही है। लेकिन इस पोस्ट की सहायता से आप फोटोशोप में आसानी से फोटो एडिट करना सिख जाओगे।

photoshop me photo edit kaise kare in hindi

फोटोशोप का उपयोग कैसे करे।

फोटोशॉप मे फोटो Edit करने के लिए आपको उसके Tools की जानकारी होनी चाहिए जो आगे हम जानेंगे और इनका कैसे इस्तेमाल करना है।

फोटोशोप का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले इस सॉफ्टवेर को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में install कर लेना है इसे Download करने के लिए आपको पैसे देने होंगे तभी आप इस सॉफ्टवेर को अपने कंप्यूटर में install कर सकते है।

install कर लेने के बाद आपको इस सॉफ्टवेर को open कर लेना है फिर file मेनू में जाकर अपने फोटो को select कर लेना है जिसे आप एडिट करना चाहते है फिर आपके सामने फोटो एडिटिंग के लिए इसके कैनवास मिल जायेंगे।

Crop

सबसे पहले फोटो का Size अच्छे से Crop कर ले इसके लिए आप उसका size अपने अनुसार रख सकते है।

Brightness

फोटो मे Brightness & Darkness Adjest करने के लिए यह करना बहुत जरुरी होती है तभी हमारा फोटो तभी बेहतर दिखेगा।

Background

कभी कभी हमें अपने फोटो का बैकग्राउंड अच्छा नही लगता और दिखने मे खराब लगता है तो इसे हटाना जरुरी होता है इसके लिए हम फोटो का बैकग्राउंड बदल तो देते है लेकिन सही बैकग्राउंड नही लगा पाते है Background हमे इस प्रकार लगाना है जो फोटो और बैकग्राउंड एक दुसरे से मिलते जुलते लगे।

Smooth

बाकि सारी एडिटिंग में Smooth करना बहुत उपयोगी होता है इसकी मदद से आप फोटो में अपने face पर से दाग धब्बे को गायब कर सकते है और अपने फोटो को पहले से सुंदर और साफ़ बना सकते है face को smooth करना एडिटिंग में main Subject मान सकते है इसके बिना एडिटिंग अधूरी सी है।

Colour Adjust

फोटोशोप में फोटो को एडिट कर लेने के बाद वो फोटो थोडा अलग अलग दिखने लगता है जिससे अलग पता चल जाता है कि फोटो Edit किया हुआ है इसे हटाने के लिए और फोटो को एकदम यूनिक दिखने के लिए Colour Adjestment का इस्तेमाल करना जरुरी है।

Blur tool

इस टुल का उपयोग फोटो, layer को धुंधला करने के लिए के जाता है इसके अदंर दो और टुल मिलते है जो फोटो या layer को अलग तरह से धुंधला कर देते है।

Pen tool

इस टुल का उपयोग फोटो मे किसी भी subject को select करके उसे हटाने या किसी और पेज मे ले जाने के लिए किया जाता है।

Type tool

इस टुल का उपयोग फोटो या layer मे text Add करने के लिए किया जाता है इसमे और भी टुल मिलते है जो टुल text Add करने के ही काम आता है लेकिन अलग Design में।

Rectangle tool

यह टुल फोटो या layer मे अलग अलग shape के According लेयर Add करने के काम आता है इसमे और भी टुल स्थित है जिनका भी काम यही है।

Lasso tool

आप फोटो के Subject को बारिकी के साथ Select कर के उसे दुसरे पेज पर ले जा सकते है या बैकग्राउंड को select कर के हटाने के लिए इस टुल का उपयोग किया जाता है।

Selection tool

इस सॉफ्टवेर मे दो प्रकार के टुल मौजुद होते है जो layer के अलग Form में किसी भी पार्ट को Color के According सिलेक्ट करता है दोनो का काम Similar है।

Spot healing brush tool

इस टुल का उपयोग layer के किसी भी पार्ट जो की उसके आसपास के Part से अलग हो जैसे कपड़े मे दाग उसी प्रकार के चीजो को Remove करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Brush tool

इस टुल का उपयोग हम layer या Background मे brush के According Colour पेंट करने के लिए करते है इसमें आपको और भी टुल मिलते है।

Clone stamp tool

इस टुल के उपयोग से आप image के किसी भी part को एक जगह से Copy कर के दुसरे जगह ले जाने के लिएकर सकते है।

Eraser tool

Brush के According फोटो या layer के किसी भी part को Erase करने के लिए किया जाता है इसमे और भी टुल मिलते है जिन्हे आप उपयोग करके आसानी से समझ सकते है।

Gradient tool

इस टुल कि मदद से आप layer या background को Colour कर सकते है और इस टुल के अंदर दो और टुल मिलते है जिनका भी काम फोटो मे Colour करना होता है लेकिन अलग तरिके से।

अब आप इन जानकारी कि मदद से फोटोशॉप मे फोटो Edit कर सकते है आपको इस जानकारी कि मदद से आप किसी भी फोटो को फोटोशॉप में आसान तरिके के साथ Edit कर सकते है।

अगर आप अपने फ़ोन से फोटो edit करना चाहते है तो आप हमारी इस post की मदद से सिख सकते है

अगर आप online फोटो एडिट करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़े – Online photo editing kaise kare

Google se Photo Edit kaise kare

Google से फोटो एडिट करने के लिए आपको Google Photos में चले जाना है जहा से आप google से फोटो एडिट कर सकते है क्योकि यह गूगल के द्वारा बनाया गया एक सॉफ्टवेर है जिसके अंदर आपको गूगल द्वारा दी गयी बहुत सी सेटिंग्स है जिनकी सहायता से आप आसानी से फोटो एडिट कर सकते है। Computer me photo edit kaise kare

google se photo edit kaise kare

अब आपको इस google photos को open कर लेना है जिसमे आपको उस फोटो को select कर लेना है जिसमे आपको फोटो एडिट करने के लिए फोटो का चयन कर ले।

फिर उस फोटो पर click करके उस फोटो को इस google photos के अंदर ओपन करके उस फोटो के उपर Adject वाला icon होगा उस icon पर click कर ले। जिसके बाद आपको फोटो एडिटिंग के लिए इसके अंदर बहुत से टूल मिल जायेंगे जिनका उपयोग कुछ इस प्रकार है।

  1. Enhance Photos – इस tool की सहायता से आप अपने फोटो की Clearity को बढ़ा सकते है मतलब अपने फोटो को साफ़ और सुंदर बना सकते है।
  2. Worm – इसका उपयोग colour effects के लिए कर सकते है जिससे आपके द्वारा की एडिटिंग को फोटो से मैच कर सकते है।
  3. Crop – इसमें आप अपने फोटो के size को अपने अनुसार crop/छोटा कर सकते है या use अपने परफेक्ट साइज़ में ला सकते है।
  4. Brightness – इसमें आप फोटो के light effect को कम या ज्यादा करके फोटो के अनुसार adjust कर सकते है।
  5. Contrast – इस टूल की मदद से आप फोटो की एडिटिंग को थोडा और Adjust कर सकते है।
  6. White Point – इसका उपयोग अपने फोटो के मुख्य भाग को अच्छे तरीके से दिखाना और उसकी चमक को बढाने के लिए कर सकते है।
  7. Highlight – इसमें आप अपने फोटो के किसी भी भाग को सही ढंग से चमकाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
  8. Black Point – इस टूल की मदद से आप अपने फोटो के चारो और एक Black घेरा बना सकते है जिससे आपका फोटो और भी ज्यादा stylish दिखने लग जाता है।
  9. Skin Tone – इससे आप अपने फोटो में face पर glow करा सकते है जिससे आपका फोटो और भी चमकदार बन जाता है और आपका face और भी अधिक सुंदर दिखने लगता है।
  10. saturation – इसमें आप अपने फोटो में colour effect को भी ज्यादा बढ़ा सकते है जिससे आपके फोटो का colour और भी सुंदर दिखने लगता है।
  11. Vignette – इससे आप अपने फोटो के चारो और एक घेरा बना सकते है जिससे आपके फोटो को ओर भी अच्छ बनाती है।
  12. Filters – इसके बाद आपको इसमें बहुत से अच्छे अच्छे Filters मिल जाते है जो आपके फोटो को और भी ज्यादा लाजबाब बनाने के लिए अच्छे रहते है।

इन सारे टूल्स का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को सही प्रकार और सही ढंग से एडिट कर सकते है और अपने फोटो को पहले से ज्यादा सुंदर बना सकते है। इसका उपयोग आप अपने smart phone में भी कर सकते है इसका इस्तेमाल करना बहुत ही simple है।

Conclusion: Computer me photo Edit kaise kare

इस प्रकार आप अपने computer में आसानी से फोटो एडिटिंग कर सकते है और यह करने के लिए बहुत ही आसान तरीका हमने बताया है जो आपको पसंद आया होगा अगर आप इसी तरह की ओर post चाहते है तो कमेंट करके जरुर बताये। computer me photo edit kaise kare

Online फोटो एडिटिंग कैसे करें

Online photo edit karna kaise sikhe

अगर आप अपने फोटो को बनाना चाहते है शानदार लेकिन आप सोचते है कि Photo Edit Karna Kaise Sikhe तो आप हमारी इस post की मदद से सिख सकते है। एक बहतरीन Photo Editing जो आपके फोटो को बना देगी लाजबाव और आप सिख जायेंगे कि photo ko edit kaise kare।

तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस हमारी इस post को लास्ट तक पढना होगा जिसमे हमने फोटो एडिटिंग करने के बारे में विस्तार से बताया है।

Photo Edit kaise kare

फोटो एडिट करने के लिए आपको आप अपने फ़ोन में App भी download कर सकते है। लेकिन इस post में आपको Online Photo Editing करना सिखायेंगे जिसमे कि आप बिना किसी app को download किये अपने phone व computer या Laptop में आसानी से Photo Editing कर सकते है।

फोटो एडिटिंग सिखने के लिए आपको नीचे बताये हुए कुछ step को follow करके आप फोटो एडिट करना सिख सकते है। –

Pixlr Photo Editor

Pixlr photo Editor में फोटो एडिट करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी pixlr.com वाली website पर चले जाये जिससे की pixlr का होम पेज आपके सामने आ जायेगा जिसमे आपको 2 तरह के फोटो एडिट करने के option मिल जायेंगे।

जिनका उपयोग कुछ इस प्रकार है। –

Pixlr X

pixlr x

जब आप pixlr X को select कर लेंगे तो आपके सामने 2 option ओर आ जाते है जिनमे आपको 1 Photo Editing और 2 Design Editing वाले तो बटन मिल जाते है।

जिनमे आपको फोटो एडिटिंग करने के लिए 1st फोटो एडिटिंग वाले option पर click कर लेना है जिससे की आप अपने phone अथवा Laptop की gallery में पहुच जाओगे।

gallery में पहुचने के बाद आपको उस फोटो को select कर लेना है जिसे आप Edit करना चाहते है इससे आपका फोटो इस pixlr में open हो जायेगा।

जिसके बाद आप अपने फोटो को Edit कर सकते है इसके लिए आपको इसमें बहुत से Tool मिल जायेंगे।

अब आपको Crop Tool में जाकर अपने फोटो को अपने अनुसार छोटा या crop कर लेना है इसके बाद Adjust टूल में आपको बहुत से option मिल जायेंगे जिने click करके आप एक बहतरीन फोटो एडिटिंग करेंग�

इसके बाद आप इस pixlr x के अंदर Text टूल का इस्तेमाल करके अपने फोटो पर नाम भी लिख सकते है जिससे आपके फोटो को एक पहचान मिल जाती है।

इसके अलावा आपको इसमें Layout और Template भी मिल जाते है जिनकी सहायता से आप अपने फोटो को और भी अच्छा Look दे सकते है।

यदि आप फोटो एडिट कर चुके है तो आपको निचे एक कोने में download वाला बटन मिल जायेगा उसपे click करके आप अपने फोटो को अपनी gallery में save कर सकते है।

Pixlr E

pixlr e

pixlr e में भी आपको कुछ इस प्रकार का ही interface देखने को मिल जाता है जिसमे आपको फोटो एडिटिंग के लिए अथवा डिजाईन बनाने के लिए देखने को मिलता है।

इसमें भी आपको open image वाले option पर click कर लेना है जिससे ये भी आपकी gallery में अंदर पहुच जायेगा फिर आपको कोई एक फोटो select कर लेना है।

जब आप फोटो select कर लेंगे तो आपका फोटो इसके अंदर open हो जायेगा जिसमे आपको कुछ tools की मदद से एक बहतरीन फोटो एडिटिंग कर लेनी है इसके लिए आपको ये करना होगा।

इसमें आपको बहुत से अनेक अलग अलग टूल मिल जाते है जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो को और भी अधिक अच्छा व सुंदर बना सकते है।

इसमें भी आप सबसे पहले crop का इस्तेमाल कर ले ताकि आपके फोटो का size ठीक लगे फिर आपको इसके कुछ और tools का इस्तेमाल कर लेना है। जैसे –

इसके अंदर आप Blur टूल का इस्तेमाल करके अपने फोटो के background को blur कर सकते है और colour टूल उपयोग करके आप अपने फोटो में कपडे या पेड़ पोधो के colour को भी change कर सकते है।

अब आप फोटो एडिट कर चुके है तो आपको निचे एक कोने में download वाला बटन मिल जायेगा उसपे click करके आप अपने फोटो को अपनी gallery में save कर सकते है।

अगर आप इससे अधिक और जानना चाहते है तो इस Pixlr studio में जाकर इस Pixlr App से फोटो एडिटिंग करना सिख सकते है जिसमें कि आप इस App को Download करके अपने फ़ोन में Photo Editing कर सकते है।

Picsart Photo Editor

picsart online

Picsart एक अच्छा फोटो एडिटिंग टूल है जो आपके फोटो को बहुत आसानी से एडिट करने में आपकी मदद करता है ये App नये Users के लिए अच्छा है इस App/Tool को चलाना बहुत ही आसान है आइये जानते है। कि हम picsart से photo edit karna kaise sikhe

इस tool को चलाने के लिए सबसे पहले इस tool की website पर चले जाना है इसके लिए आपको google पर search कर लेना है picsart.com जिससे आप इस टूल में पहुच जायेगे।

अब इसमें आपको Upload Image पर click करके अपने उस फोटो को select कर लेना है जिसे आप edit करना चाहते है फोटो पर click करते ही वो फोटो इस टूल के अंदर खुल जायेगा जिसके बाद आपके सामने बहुत से टूल effect मिलेंगे जिनका उपयोग करके आप फोटो edit कर सकते है।

सबसे पहले आपको इसमें crop वाले option में जाकर फोटो को crop कर ले फिर effect वाले option पर click करके colour को select करें जिसमे आप अपने फोटो में कपडे या background colour को change कर सकते है।

इसके पश्च्यात आप adjust टूल में जाकर अपने फोटो के colour या effect को adjust कर सकते है जिससे आपका फोटो एक बहतरीन तरीके से edit हो जाता है।

इसके अलावा यदि आप इस Picsart के बारे में ओर अच्छी तरह से जानना चाहते है तो आप इस Picsart Blog को पढ़ सकते है इसमें आपको पूरी तरह बता दिया जायेगा। की picsart app में फोटो एडिट कैसे –

Canva Photo Editor

canva .com

canva का इस्तेमाल करना तो बहुत आसान है लेकिन canva का यूज अक्सर Graphic Design तैयार करने के लिए किया जाता है लेकिन आप इसका इस्तेमाल फोटो एडिटिंग में भी कर सकते है इसके लिए आपको इसकी official website canva.com पर चले जाना है।

जिससे आप इसके होम पेज पर पहुच जाओगे फिर आपको इसमें create design पर click कर लेना है जिसमे फिर आपको फोटो का size add करना है।

फिर आपको इसमें upload पर click करके अपने उस फोटो को select कर लेना है जिसे आप edit करना चाहते है फिर ऊपर edit पर click करके अपने फोटो edit कर सकते है।

जिसमे आपको पहले जो effect अपने फोटो में डालना है उसे चुन सकते है इसके बाद आपको effect के side में adjust वाला option मिल जायेगा उस पर click कर लेना है।

जिसमे आपको brightness को अपने अनुसार कम या ज्यादा कर ले फिर contest को थोडा ज्यादा करके अपने फोटो को एक चमक दे सकते है।

इसके बाद आपको highlight को click करके अपने फोटो को थोडा highlight कर ले इसमें आपको black & white वाले दो option और मिल जाते है। जिनमे आप black को select करके अपने फोटो के black हिस्से को और भी black या white कर सकते है ऐसे ही white को select करके फोटो के white हिस्से को और भी ज्यादा white या black कर सकते है।

इस तरह आप अपने फोटो को canva से भी edit कर सकते है और उस फोटो को पहले से ओर भी शानदार बना सकते है अगर आपको इस canva के बारे में ओर अधिक जानना है तो आप canva kya hai पर click करके इसके बारे में और जान सकते है।

Fotor Photo Editor

fotor.com

fotor एक फोटो editing का ऐसा tool है जो online भी चलता है इसको online चलाना बहुत ही आसान है इसकी सहायता से आप अपने फोटो को भी आसानी से बिना किसी दिक्कत के edit कर साकते है।

जिसके लिए आपको सबसे पहले इसकी website – Fotor.com पर चले जाना है इसे आप app के जरिये अपने फ़ोन में भी install कर सकते है फिर आप इसका इस्तेमाल आप सही ढंग से कर सकते है।

फोटो edit करने के लिए आपको इसमें sign up कर लेना है जिसके पश्च्यात आपको edit फोटो पर click करके अपनी gallery से फोटो को select कर लेना है।

select करते ही आपका फोटो इस tool के अंदर open हो जायेगा जिसमे आप इसके कुछ effect टूल का इस्तेमाल करके अपने फोटो को ओर भी शानदार बना सकते है।

इसके लिए पहले adjust में जाकर अपने फोटो के size को सही करें सही करने के लिए आपको इसमें 3 option है जिनमे आपको देखने को crop,rotate और resize ये आपके फोटो को बहतरीन size देने के लिए best है।

इसके बाद आप इसके effect टूल में चले जाये जिसमे आपको filters और effects दोनों देखने को मिल जाते है इनका इस्तेमाल आप अपने फोटो में कर सकते है।

filters का इस्तेमाल करके आप फोटो को auto look दे सकते है और effect का उपयोग उन्हें attractive बनाता है और इसके Beauty option में जाकर अपने फोटो को adjust कर सकते है जैसे की Blush का उपयोग करके अपने face को smooth।

इस online टूल के भीतर आप अपने फोटो को frame में भी add कर सकते है और साथ ही इसमें text का उपयोग करके अपने फोटो को एक नया नाम दे सकते है।

इस tool को अगर आप अपने फ़ोन में भी इस्तेमाल करना चाहते हो तो अपने Android फ़ोन में fotor app को Download भी कर सकते है ये आपको आसानी से play store पर भी मिल जायेगा।

Quick Info in this Online Tools

  • Pixlr में आपको बहुत से Layout और Templates फ्री में मिल जाते है जो फोटो एडिटिंग करने में आपकी मदद करते है।
  • यदि आप अभी फोटो editing सिख रहे तो ये app आपके लिए चलाना बहुत ही आसान है जिससे आप जल्दी फोटो एडिटिंग सिख सकते है।
  • canva में आप फोटो एडिट तो करते ही है लेकिन इसमें आप अच्छे graphic design भी तैयार कर सकते है और ये thumbnail बनाने के लिए एकदम बेस्ट है।
  • Fotor एक Ai टूल द्वारा बनाया गया है जिसमे आपको Ai से फोटो एडिट करना आसान हो जाता है तो आप फोटो एडिटिंग के लिए इस app को भी चुन सकते हो।
  • अब आप ये जान चुके होंगे कि फोटो एडिट करना कैसे सीखे।

Conclusion: Photo Edit Karna Kaise Sikhe

इस post में आपको online photo Edit karna kaise sikhe ये ही नहीं बल्कि आप फोटो edit करना जान चुके होंगे यदि आप इसी तरह की ओर भी post चाहते है।या आपको किस तरह की blog post चाहिए इस बारे में Comment में बता सकते है।

Prisma में Photo Edit Kaise Karte Hain ?

prisma photo edit kaise karte hain

दोस्तों,आज इस blog post में हम जानेंगे कि prisma में Photo Edit kaise karte hain जिससे की आप अपने photo को सही प्रकार से edit करके एक बहतरीन look दे सकते है।

इस photo Editor app का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है जिसकी साहयता से आप अपने photo को बिना किसी परेशानी के फोटो edit करके उसे पहले से बहतर बना सकते है।

Prisma क्या है

प्रिज्मा (Prisma) एक Mobile App है जो आपके Photo को arts photo और painting photo बनाने में मदद करता है।

इस App का उपयोग करके आप अपनी कला को अनेक Arts फोटो बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि Pencil sketch, oil Painting.

प्रिज्मा के Filters और Tools आपको अपने Photo को अनोखा और Creative तरीके से Edit करने की स्वतंत्रता देते हैं।

कुल मिलाकर, प्रिज्मा एक Photo Editing App है जो आपको अपनी Photo को arts रूप में change करने का आसान और मजेदार तरीका प्रदान करता है।

Prisma Mod Apk Download

Prisma App को अपने Android या iOS Device पर Install करने के लिए कुछ कदमों का पालन करें।

Android Phone

play store prisma app

अपने Android device में Google Play Store को open कर ले।

Play Store में Prisma लिखकर Search Box में type करके prisma app को search कर ले।

Prisma app को search करने पर, app का interface आपके सामने आ जायेगा जहा पर आपको green colour का एक install बटन मिल जायेगा।

उस install वाले option पर click करके इस app को अपने phone में install कर ले। जिससे कि ये prisma app आपके phone की home screen पर दिखने लगेगा।

iOS Phone

app store prisma app

इसके लिए आपको अपने iOS डिवाइस में App Store पर पहुच जाना है।

इसके बाद ऊपर के Search Box में Prisma अपने phone के app store में लिखकर search कर लेना है।

Prisma app को search करने पर, app का मुख्य पृष्ठ दिखाया जाएगा।

जिसमे से आपको get वाले option पर click कर लेना है फिर ये आपसे आपके phone की Apple id और password डालकर इसे अपने phone में download कर ले।

install हो जाने के बाद ये आपके Phone को home स्क्रीन पर आ जायेगा।

इस तरीके से, आप Prisma App को आसानी से अपने Device पर Install कर सकते हैं और उसका आनंद ले सकते हैं।

Photo Editing Kaise kare in hindi

Prisma app को install कर लेने के बाद इस app को आप open कर ले और open हो जाने के बाद camera वाले icon को click करें।

जिससे की आप अपने फ़ोन की gallery में पहुच जाओगे जिसमें आपको उस फोटो को select कर ले जिसे आप edit करना चाहते है।

select कर लेने के पश्च्यात आपका फोटो photo इस app के अंदर open हो जायेगा जिसके बाद आपको इसके अंदर बहुत से tools देखने को मिल जायेंगे।

Photo Editing karna kaise sikhe

prisma app में फोटो editing करना सिखने के लिए आपको prisma के अंदर tools के बारे में जानना जरुरी हैं।

Tools के बारे में जानने के लिए Last तक पढ़े निचे हमने इन tools के बारे मने समझाया है की आप कैसे इन tools का इस्तेमाल कर सकते है।

यदि आप इसके अलावा कोई और app से फोटो editing करना सीखना चाहते है तो pixlr app में फोटो editing या canva app से logo या thumbnail बनाना सिख सकते है।

ये tools कुछ इस प्रकार है –

Filters

Photo को select करने के बाद आपको filters वाले tool पर tap करके कोई एक filter को select कर लेना है जिससे आपके फोटो को एक नया look मिल जायेगा।

Adjust

यदि आपका फोटो में filter या brightness ज्यादा हो गयी है तो आप इस adjust tool का इस्तेमाल करके उसे Normal या सही ढंग से photo edit कर सकते है।

Prisma में कुछ अन्य Tools भी होते हैं जिनका आप अपने फ़ोटो को और भी बहतर बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

Art Styles

इस विकल्प से आप अपने फ़ोटो के art style को select कर सकते हैं, जैसे Mozek,impression, Dreams आदि।

Brush

Brush Tool का उपयोग करके आप किसी मुख्य हिस्से या क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। इससे आप फ़ोटो में Highlight बना सकते हैं।

Backgrounds

इस tool का उपयोग आप अपने फोटो के background को हटाने या Change करने के लिए कर सकते है जिससे आपके फोटो में एक नयी पहचान सी आ जाती है।

Frames

इस tool का इस्तेमाल आप अपने फोटो पर frame लगाने के लिए कर सकते है।

Save Photo

जब आप अपने फ़ोटो को edit कर लेते हैं और आपका फोटो बहतरीन तरीके से edit हो जाता है तो आप उसे अपने phone में download कर लेना है।

Download करने के लिए ऊपर दिए save वाले icon पर click करे जिससे किस आपका फोटो आपकी gallery में save हो जायेगा।

Share

यदि आप अपने फोटो को social media जैसे plateform पर share करना चाहते है तो आप अपने फोटो को Instagram, Facebook, या WhatsApp जैसे apps पर share कर सकते है।

इस तरह से, आप Prisma के Tools का उपयोग करके अपने Photo को Art style और paint style जैसे तरीके से edit कर सकते हैं और उन्हें एक नया Look दे सकते हैं।

Conclusion – Photo Edit Kaise Karte Hain

अब आप इस post की मदद से यह जान चुके होंगे की prisma में आप photo ko edit kaise kare अब आप prisma से फोटो edit कर सकते है और अपने फोटो को attractive बना सकते है।

यदि आपको photo editing से Relative कोई भी quetion करना हो तो आप comment में बता सकते है जिससे हम आपकी photo editing करने में और मदद कर सके।