Photoshop क्या है ? Photoshop me Photo Edit Kaise Kare

Photoshop se photo edit kaise kare in hindi

दोस्तों, आज हम इस post में आपको photoshop me photo edit kaise kare. इस बारे में समझायेंगे जिसकी साहयता से आप अपने फोटो को रंगीन बनाकर सुंदर दिखा सकते है।

इसमें हम आपको बहतरीन तरीके से photo edit करना सिखायेंगे जिससे आपका photo stylish एवं सुंदर बन जाता हैं।

Photoshop beta free download

Photoshop me photo edit kaise kare

Download

इसे Install करने के लिए आपको हमारे द्वारा ऊपर दिए गए Download वाले बटन पर Click kare जिससे आप play store में photoshop app को install करने के लिए आ जायेगा।

वहा पर आपको एक install वाला icon दिखेगा जिसपे आपको click कर देना है जिससे आपका ये photoshop beta download free में हो जाता है।

Photoshop kya hai

Photoshop एक Best Photo editing app है जिसे Adobe system द्वारा बनाया गया है। यह सॉफ़्टवेयर Photo editing, Design और Edit करने के लिए उपयोग किया जाता है।

Photoshop के माध्यम से आप Photo crop, Resize, face Glow करके अपने फोटो को और भी बहतरीन कर सकते हैं। इसमें Layers का इस्तेमाल होता है, जिससे आप विभिन्न Tools को विभिन्न Layers पर जोड़ सकते हैं।

फोटोशॉप में कई प्रकार के tools और Filters उपलब्ध होते हैं, जो आपको Creative Effects बनाने में मदद करते हैं।

इस SoftWare में content Feel और 3D effects जैसे उन्नत फीचर्स भी होते हैं, जो उपयोग करने वालो को और भी Creative स्वतंत्रता प्रदान करते हैं।

photoshop me photo kaise edit kare

photoshop में photo बनाने के लिए आपको हमारे द्वारा लिखे steps को follow करते जाना है जिससे आपका फोटो आसानी से edit होकर तैयार हो जाता हैं।

photoshop open करें

सबसे पहले, अपने Phone में Photoshop सॉफ़्टवेयर को खोलें। उसके बाद, File मेनू से Open करके उस फोटो को select करना है जिसे आप edit करना चाहते है select करके open पर क्लिक kare जिससे आपका फोटो इस photoshop app में खुल जायेगा।

Layers का use करें

photo editing करते समय, हमेशा Layers का use करें। प्रत्येक editing tool के लिए एक अलग layer बनाएं। इससे आपके बदलावों को आसानी से remove किया जा सकता है जिससे की आपके edit फोटो में कुछ नुकसान न हो।

Crop & Resize

अब आपको crop tool का use करके अपने फोटो को crop कर लेना है। अथवा अपने फोटो के size को अपने अनुसार edit करके size adjust कर सकते है जिस size का आपको फोटो बनाना है उसे select कर ले।

Adjustment

अब image वाले option पर click करके उसमे adjust का option दिखाई देगा जिससे आप अपने फोटो को रंगीन बना सकते है इसमें आप अपने फोटो में brightness को कम या ज्यादा व् इसके अलावा आप इसमें contest को भी अपने अनुसार adjust कर सकते है जिससे आपका फोटो बहतरीन बन जाता है।

Retouch

Retouch वाले option में जाकर आप Brush टूल का उपयोग करके अनचाहे pimple, दाग, या किसी अन्य निशान को face पे से साफ़ कर सकते है। इसके साथ ही इसमें Healing Brush और Clone Stamp टूल्स का भी उपयोग किया जा सकता है।

Text

इस app में आप इस text वाले option पर क्लिक करके कुछ भी text टाइप कर सकते है और उस text को अपने photo में add कर सकते है।

Filters & Effects

photoshop के अंदर आपको बहुत से effects & Filters देखने को मिल जायेंगे जिनका उपयोग करके आप अपनी फोटो को बहतरीन और अनोखा बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Save to Device

photo editing पूरी करने के बाद आप इसे अपने Phone की gallery में save कर सकते है इसके लिए आपको इस app में save वाला icon मिल जायेगा जिसपे click करके आप अपने photo को file के रूप में जैसे JPEG,PNG,PSD photoshop में save कर सकते है।

photoshop Layers – List

  • Background
  • Image
  • Text
  • Shape
  • Adjustment
  • Sticker
  • Group Photo

Photoshop Layers से photo kaise edit kare

Photoshop में लेयर्स (Layers) एक महत्वपूर्ण फीचर हैं जो इस Software को photo editing के लिए शक्तिशाली बनाते हैं।

Layers का उपयोग विभिन्न Tools और Items को Staek करने और उन्हें आलग-आलग PlateForm पर रखने के लिए किया जाता है, जिससे आपकी Editing को और सुविधाजनक और गैर-नुकसानकारी बनाया जा सकता है।

Background Layer

photo editing में यदि आपको अपने फोटो के background को change करना हो तो आप इस layer का use करके अपने फोटो से background को remove कर सकते हो।

इसके साथ ही इसमें अगर आपको उस background को हटाकर कोई दूसरा background लगाना हो तो भी आप इसी tool layer की मदद से आप अपने फोटो में background change कर सकते है।

Image Layer

इस layer में आपको ये app अपने फोटो में कोई और फोटो जोड़ने के लिए बोलता है जिससे आप कोई और दुसरे फोटो को उठाकर उस फोटो में adjust कर सकते है जिससे आपका फोटो का एक स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो जाता है।

जिससे आपका फोटो एक photo frame बनाने के लिए तैयार हो जाता है इसका use आप फोटो Frame बनाने के लिए भी कर सकते है।

Text Layer

इस layer में आप कोई भी text लिखकर इसमें add कर सकते है , जिससे की आपके फोटो में एक text layer Generate हो जाती है जिससे आपके फोटो को एक नया नाम / पहचान मिल जाती है।

Shape Layer

आप इस shape layer की मदद से किसी भी प्रकार का Disign तैयार कर सकते है जिसमे Disign तैयार करने के लिए आपको बहुत से आकार के सर्कल व वर्ग जैसे बहुत से shape आपको इसमें देखने के लिए मिल जायेंगे जिनसे आप एक सही प्रकार से Art बना सकते है।

Adjustment Layer

इस Adjustment layer के अंदर आपको फोटो के रंग व brightness ,content और Filters को adjust करने को मिल जाता है।

जिसमे आप इन्हें adjust करके अपने फोटो को एक बहतरीन तरीके से edit कर सकते है और अपनी फोटो को और भी कमाल की photo बना सकते है।

Mask Layer / Sticker layer

यह layer आपको किसी क्षेत्रों के फोटो में या फिर अपने फोटो में कोई mask / Sticker लगाने में उपयोग किया जाता है।

जिसमे की mask लेयर का उपयोग विशेष संपादन क्षेत्रों को Sticker/mask करने के लिए किया जाता है, ताकि केवल चुने हुए ही कुछ क्षेत्रो को ही दिखाया जा सके।

Group Layer

आप इसका उपयोग अपने Group photo को edit करने व अपने कुछ फोटो का use करके उन्हें एक Group photo बनाने के लिए भी कर सकते है।

इसमें आपको एक साथ आगमन करने वाली Layers को बहतरीन करने और फोटो को एक साथ करने के लिए कर सकते हैं।

Conclusion – Photoshop me Photo Edit kaise kare

Photoshop में आपको बहुत से layer tools देखे जिनकी मदद से आप अपनी Creativity को बढाने और फोटो को Professional तरीके से edit करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

इसमें किये practice और अपने Experience के साथ आप photoshop में फोटो edit करने में माहिर हो जायेंगे जिससे की आप photos को ओर भी ज्यादा impresive बना सकते है जो की Photo editing में सबसे ज्यादा काम आती है।

यदि आपको हमारी post पसंद आयी हो या इससे related आपको कोई प्रशन करना हो तो आप हमसे comment में कर सकते है (Thankx for reading)

Lr kya hai ? Lr se Photo Edit Kaise Kare. – 1st Best

Lr se photo edit kaise kare

इस blog post में हम आपको Lr se photo edit kaise kare इस बारे में बतायंगे जिसमे की हम आपको photo crop करना, background change करना ओर कई तरह से Photo editing करने के बारे में बतायेंगे।

Photo Editing आज एक साधारण सी बात है क्योकि अब mobile की इस दुनिया में बहुत से ऐसे apps आ चुके है जिनके उपयोग से आप आसानी से एक बहतरीन photo editing कर सकते है।

पहले हम photo editing करने के लिए Computer का प्रयोग करते थे लेकिन अब photo edit करने के लिए बहुत अच्छे-अच्छे apps आ चुके है।

Lr kya hai ? Lr App Download

Lr एक photo edit करने वाला एक super app है इसका पूरा नाम Light Room है इसका इस्तेमाल आप फोटो में colour grading करने के लिए कर सकते है ये app colour grading करने के लिए सबसे best माना जाता है।

इस app को आप बिना किसी Internet के एकदम free में use कर सकते है।

इस photo editing की दुनिया में अगर आप photo edit करते है तो आपका photo पहले से अधिक सुंदर बन जाता है।

जिने आप social media app जैसे – facebook , instagram पर upload करते है तो पहले photo के मुकाबले ये edit फोटो लोगो को अधिक सुंदर लगते है।

इसके लिए हम आपको बतायंगे की mobile me photo editing kaise kare ?

LightRoom download 1

Download

Lr se photo edit kaise kare

lr se photo edit करने के लिए आपको सबसे पहले इस app को download कर लेना है यदि आपने इस app को पहले से download कर रखा है तो अच्छी बात है। बरना

आप ऊपर दिए download वाले option पर click करके आप इस Lr app को play store से आसानी से install कर सकते है।

install होने के बाद आपको इस app को open कर लेना है।

जेसे ही आप इस app को open करेंगे आपके सामने बहुत से option आ जायेंगे जिनमे से आपको Add photo पर click कर देना है जिससे आप अपने फ़ोन की gallery में पहुच जायेंगे जिसमे से आपको उस फोटो को select कर लेना है जिसे आप edit करने वाले है।

आप जेसे ही उस photo को select करेंगे तो आपके सामने बहुत से tools मिल जायेंगे जिनका उपयोग करके ही आप अपने फोटो को edit कर सकते है।

इन tools का उपयोग किस तरह करना है इस बारे में आपको आगे पता चल जायेगा इस लिए इस post को end तक पढ़े।

Lr app में free tools की जानकारी

इस Lr app में आपको बहुत सारे tools देखने को मिल जाते है जिनमे ज्यादा से ज्यादा tools एकदम free है जिनके बारे में हमने इस post में बताया है।

List of Lightroom adobe tools

  • Crop
  • Profiles
  • Auto
  • Light
  • Colours
  • Effects
  • Details
  • optics
  • presets
  • Versions

ये tools आप एकदम free में use कर सकते है इन tools का use आप इस तरह कर सकते है।-

Crop

इस tool की मदद से आप photo को zoom अथवा crop भी कर सकते है।

Profiles

इस Profiles tool में आपको बहुत सारे effect option मिल जाते है जिनकी साहता से आप अपने photo को beautiful बना सकते है इसके साथ ही इसमें आपको Black & White effect भी मिल जाता है।

Auto

इस tool की खास बात ये है की इससे फोटो थोडा बहुत अपने आप automatic edit हो जाता है।

Light

इसमें आपको Light effect जोड़ने के लिए highlight,shadows,black & white जैसे बहुत सारे option आपको देखने की लिए मिल जाते है जिनसे आप अपने फोटो में light effect add कर सकते है।

Colour

इस option का इस्तेमाल आप अपने photo के कलर को change करने के लिए कर सकते है।

Effects

फोटो में texure जोड़ने एवं Clearity को edit करने के लिए आप इस option का use कर सकते है।

Details

इसे आप अपने photo को साफ़ करने के लिए clear photo दिखाने के लिए कर सकते है।

Optics

इस option से आप अपने photo के obticity को adjust कर सकते है।

Presets

इस option में आपको अपने फोटो के colour को adjust करने में मदद मिलती है।

Versions

अपनी फोटो के version को बढाने के लिए ये tool सबसे बहतरीन है।

इन सारे options का इस्तेमाल करके आप आपने photo की बहतरीन photo editing कर सकते है जब इस option की मदद से आप अपने photo edit कर लेंगे तो इस photo को अपनी gallery में save करने के लिए ऊपर share वाले icon पर क्लिक करें।

इसके बाद save to device के option पर क्लिक कर उसे अपनी gallery में save कर सकते हैं।

यदि आपको इस lr app से फोटो editing करने में कोई Problem आ रही है तो आप इस दुसरे picsart app से भी फोटो edit कर सकते है। अगर आप इस picsart app के बारे में भी जानना चाहते है तो इस picsart पर क्लिक करके इसके बारे में भी जान सकते है ।

Conclusion- Lr Photo Editer

उम्मीद है कि आप इस post से इस बारे में जान चुके होंगे कि lr se photo edit kaise kare यदि आपको हमारी post से कोई मदद मिली है तो निचे comment करके जरुर बताये।-

ये app आपके लिए क्यों जरुरी है ये भी बताया गया है।

Lightroom का उपयोग आप अपने फोटो को आकर्षक बनाने के लिए कर सकते है ओर अपने Design और photo को बहतर बनाने के लिए भी कर सकते है।

इसका उपयोग फोटो को और भी मनोरंजनीय और व्यक्तिगत बनाने के लिए भी किया जा सकता है और यह आपकी photo editing को एक नये स्तर पर ले जाने में आपकी मदद कर सकता है जो काम को अद्बितीय और व्यक्तिगत बना सकता है।

Picsart kya hai ? Photo Edit kaise kare.

Picsart kya hai Photo Edit kaise kare

इस Post में हम आपको Picsart se Photo Edit kaise kare इसके बारे में बताएँगे, जिससे की आप अपने photo को एक नया Look देकर उसे और भी सुंदर बना सकते हैं जिससे कि आपकी फोटो Attrective बन जाती है।

Picsart kya hai

Picsart एक photo editing app है जिसमे आप अपने फोटो को edit करके एक बहतरीन photo edit कर सकते हैं, जिससे आपके फोटो को एक Perfessional Look मिल जाता है।

Picsart se photo edit kaise kare App Download

Untitled design 5

Download

सबसे पहले आप इस आप को अपने Phone में Download और Install कर ले।

इसे download करने के लिए आपको play store पर जाकर Picsart को Search कर लेना है, Search करने के बाद ये Picsart app आपको आसानी से मिल जायेगा जिससे की आपको इसे Install कर लेना हैं।

Install होने के बाद आपको इस App को open कर लेना है।

open करते ही ये picsart app आपको account बनाने के लिए बोलेगा जिससे की आपको इसमें अपने google या facebook से sign up कर लेना हैं जिससे कि आपका इस picsart app में account बन जायेगा।

account बनने के इसमें आपके सामने एक menu bar open हो जायेगा जिसमे आपको अनेक option देखने को मिल जायेंगे-
Photo Editing
Video Editing
Background
Make a College & more.

जिसमे से आपको Photo Editing वाले option को Select कर लेना है जिससे की आप अपनी photo Gallery में पहुच जायेंगे।

Gallery में जाकर आपको एक Photo Select कर लेना है जिससे आपका Photo इस picsart app में open हो जायेगा।

इस App के अंदर आपको बहुत से Tools & Functions मिल जायेंगे जिनसे आप अपने photo को edit कर सकते हैं।

Most PicsArt Tools

इस picsart app में आपको अनेक tools देखने को मिल जाते है जिनसे आप अपने फोटो को ओर भी बहतरीन बना सकते हैं।

1.Crop

यह Tools आपके Photo को Crop करने में आपकी मदद करता है जिससे आप अपने photo को छोटा या बड़ा कर सकते हैं।

2.Clone

यह आपके Photo का Duplicate बनाने में आपकी साहयता करता हैं।

3.Strech

इससे आप अपने photo में Face के impression को change करने में आपके काम आ सकता हैं।

4.Adjust

इसकी मदद से आप अपने photo में Brightness या contest को अपने अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं।

5.Enhance

इससे आपके photo में Clearity बढ़ जाती हैं।

6.Clip/Rotate

इस tool को use आप अपने फोटो को घुमाने या मोड़ने के लिए कर सकते हैं।

Most Picsart Functions

Picsart में photo editing के लिए आपको बहुत से function देखने को मिल जाते है जिनकी साहता से आप अपने photo को और भी शानदार बना सकते हैं।

1.Effect

इस function के अंदर आपको अनेक छोटे छोटे function मिल जाते है जो आपको फोटो edit करने में मदद करते है।

१ . Colour

इसका use आप अपने फोटो को रंगीन या Colourful बनाने के लिए कर सकते हैं।

२ . FX

इसका भी इस्तेमाल colour grading के लिए होता है जो आपके फोटो के background व कपड़ो के colour को change कर देता हैं।

३ . Blur

इसका use फोटो के background को blur करने के लिए किया जाता है जिससे आप अपने फोटो के background को धुंधला कर सकते हैं।

४ . Sketch

इस function का use फोटो का sketch photo बनाने के लिये किया जाता है इससे आप अपने photo को Cartoon animation photo में भी change कर सकते हैं।

इन छोटे छोटे function का use करके आप अपने फोटो को ओर भी Attractive बना सकते हैं।

Retouch

इस function का इस्तेमाल Beauty parlar की तरह होता है जिसमे आपके face को और भी सुंदर बनाया जाता है इसके अंदर भी कुछ और function सामिल है। जैसे –

Smooth

इस function में आपके face से दाग या पिम्पल को Remove करने के लिए किया जाता हैं।

SkinTone

इसका इस्तेमाल face पर glow लाने के लिए किया जाता है।

Hair Colour

इससे आप अपने बालो का colour change कर सकते हैं।

Eye Colour

इसमें आप अपने आखो के colour को change कर सकते हैं।

Details

इसका use आप अपने फोटो की Clearity को बढाने के लिए कर सकते हैं।

Sticker

इस Function का इस्तेमाल इस आप में आप अपने photo में कोई भी Sticker Add करने के लिए कर सकते हैं।

Flowers,Butterfly,Moon,Stars व् अन्य Light Effect Sticker आदि।

इस app में आपको इनसे Related बहुत से Function देखने को मिल जायेंगे।

अपने photo के अनुसार आप इन stickers का use अपने फोटो में कर सकते है जिससे आपके फोटो और भी ज्यादा Attractive बन जाते हैं जिससे आपके photo को एक नयी पहचान मिल जाती हैं।

इस Sticker function का इस्तेमाल आप कोई Logo बनाने के लिए भी कर सकते हैं

Text

इस function का use आप अपने फोटो के ऊपर कोई भी text लिखने के लिए कर सकते हैं।

Add Photo

इस Function की मदद से आप अपने Photo के ऊपर कोई और photo add कर सकते हैं।

Frame

इसमें आप अपने photo में कोई भी Frame जोड़ सकते हैं।

इन सारे Functions का use करके आप अपने फोटों को एक Professional तरीके से तैयार कर सकते है।

Photo Edit kaise kare mobile mein

यदि आप येे जानना चाहते है कि Photo Edit kaise kare mobile me तो इसके लिए आप इस Picsart App में अपने mobile Phone से भी फोटो Edit कर सकते है। यदि आप इसके साथ साथ और photo editing app के बारे में जानना चाहते हैं तो इस Best Photo Editing App पर Click करें।

Conclusion

इस blog post से आप जान चुके होंगे की picsart से photo edit kaise kare Mobile me ही आप अपने फोटो को edit करके उसे एक Perfessional Look दे सकते है।

PicsArt एक Photo Editing Mobile App है जिसका उपयोग Photo और Video को Edit करने के लिए किया जा सकता है। इसके Fitchers और Tools से आप आपकी Photo को और भी बना शानदार सकते हैं। ये App आपकी Photo Editing के साथ-साथ Video Editing मे भी आपकी पुरी तरह से मदद करता है।