Phone Pe का उपयोग करके पैसे कैसे कमाए ?

phonepe se paise kaise kamaye

दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye तो अगर आप घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है, तो Phonepe UPI, PhonePe Wallet पर अकाउंट बनाकर और फ़ोन पे App को रेफेर करके ऑनलाइन पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते है।

फ़ोनपे काफी आसान और अधिक सुरक्षित है। यह लगभग सभी प्रकार के बैंकों का समर्थन करता है, इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Phone पे से पैसे कैसे कमायें के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये तो चलिए शुरू करते हैं।

phone pe kya hai iska upyog kaise kare

Phone पे क्या है ? इसका उपयोग कैसे करे ?

Phone pe एक Online पैसे लेन-देन करने वाला सॉफ्टवेयर है जिसे आप किसी भी बैंक से जोड़ सकते है बैंक से जोड़ने के बाद आप इसकी मदद से सीधे अपने बैंक किसी बैंक में पैसे भेज सकते है।

इसका उपयोग करने के बाद आपको पैसे लेन – देन करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसका उपयोग आप घर बैठे अपने फ़ोन की मदद से कर सकते है। जिससे की आपका बैंक जाने का समय बच जायेगा इसका उपयोग आप किस तरह कर सकते है चलिए जानते है। –

  • PhonePe Download – सबसे पहले अपने फ़ोन में PhonePe App को Install करके Open करे।
  • Number Verify – फोनेपे एप्प खुलने के बाद इसमें अपना Phone No.डालकर OTP से Verify करे।
  • Bank Account – अब आपको PhonePe को बैंक अकाउंट से जोड़ देना है।
  • Paise Transfer – अब आप फोनपे एप्प से ही पैसे किसी के भी बैंक में भेज सकते है या इससे ही आप किसी से भी पैसे अपने बैंक में डाल सकते है।
  • BiLL Pay / Recharge – आप Phone Pe की मदद से रिचार्ज और बिल घर बैठे जमा कर सकते है और साथ ही आप अगर Online Shoping करते है तो उसका बिल भी आप इससे ही जमा कर सकते है।
  • CashBack & Offers – इसके अंदर आपको Offers मिल जाते है किसी की बिल जमा करने के लिए जिसमे आपको कैशबैक पैसे मिल जाते है।
Phone pe se paise kaise kamaye in hindi

PhonePe से पैसे कैसे कमाए

Phone Pay से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिनके बारे में हमने आगे पोस्ट में बताया है ये कुछ इस प्रकार है –

  1. CashBack & Offers
  2. PhonePe Refer and Earn
  3. UPI Transfer
  4. Online Shoping
  5. Bill Payment & Recharge
  6. Business Payment

इन सबके बारे में हमने पूरी Details के साथ निचे इस पोस्ट में बताया है जिनकी सहायता से आप Phone पे से पैसे कमा सकते है, जिसके लिए आप आगे पोस्ट को पढ़ सकते है।

CashBack & Offers से पैसे कमाए।

PhonePe में आप कैशबैक वाले ऑफर्स का उपयोग कर सकते है जिसमे आपको किसी भी बिल पेमेंट करने के लिए ऑफर मिलता है

जिससे की अगर आप किसी का भी बिल जमा करते है तो आपको ऑफर की तरफ से कुछ पैसे कैशबैक में मिल जाते है ये कैशबैक बिल का कुछ % प्रतिशत हो सकता है।

Refer करके पैसे कमाए।

आप अपने Phone Pe के रेफरल लिंक का उपयोग करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको अपने PhonePe का Referel Link अपने दोस्तों और परिवार को भेज सकते है और इस फोनपे ऐप में शामिल होने के लिए बोल सकते है।

जिसके बाद आप और आपका दोस्त दोनों को पहली बार लेनदेन करने पर आप पैसे कमा सकते है।

UPI से पैसे कमाए।

PhonePe के माध्यम से UPI लेनदेन करके Online पैसे कमा सकते है। इसमें आप अपने Contects को पैसे भेजने, बिलों का भुगतान करने के लिए आप UPI का उपयोग कर सकते है।

जिससे आप कैशबैक में पैसे कमा सकते है, UPI का उपयोग आप खरीदारी करने के लिए करके भी कैशबैक कमा सकते हैं।

Online Shoping से पैसे कमाए।

ऑनलाइन शॉपिंग के लिए PhonePe का उपयोग करके पैसे कमा सकते है। बहुत से E- Comarse Website है, जो PhonePe के द्वारा किए गए लेनदेन पर छूट और कैशबैक प्रदान करते हैं। इनकी मदद से भी आप PhonePe से पैसे कमा सकते है।

Bill Payment से पैसे कमाए।

PhonePe के माध्यम से बिलों का भुगतान कर सकते है। फोनपे में आपको बिल पेमेंट करने पर भी कैशबैक मिलता है, चाहे वह उपयोगिता बिल हो, मोबाइल रिचार्ज हो, या अन्य कोई भी बिल हो, सभी के लिए आपको कैशबैक ऑफर्स मिलते है जिनसे आप पैसे कमा सकते है।

Business Payment से पैसे कमाए

कुछ व्यापारी लेनदेन के रूप में PhonePe का उपयोग करने पर छूट या कैशबैक देते है। Phone Pay में आपको उस बिज़नेस के पेमेंट के लिए कार्ट दिए होते है जिनसे आपको फोनपे में पेमेंट करने में छुट मिल जाती है।

निष्कर्ष – Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye

ये सारे काम आप बिना किसी दिक्कत के आसानी से कर सकते है और Phone पे से पैसे कमा सकते है ये सारे काम करने के बारे में आप इस पोस्ट से पुरी तरह जान ही चुके होंगे अगर आपको अब भी कोई इसमें प्रॉब्लम है तो आप comment में पूछ सकते है।

अगर आपको हमारी post पसंद आई है तो हमें comment में बता दे ताकि है ऐसी ही ओर पोस्ट आपके लिए ला सके और साथ ही साथ अपने Friends के साथ share जरुर करे ताकि बे भी जान सके की PhonePe Se Paise Kaise Kamaye |

Instagram क्या है ? इंस्टाग्राम पैसे कैसे कमाए

instagram kya hai instagram se paise kaise kamaye

हेलो दोस्तों, क्या आपने कभी instagram se paise kaise kamaye इसके बारे में सोचा है और क्या आप यह जानते हैं कि instagram से क्या-क्या कर सकते है तो अगर आप Instagram के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं तो आप हमारे इस लेख में बने रहें हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएँगे की instagram क्या है और instagram से पैसे कैसे कमाते हैं

instagram से पैसे कमाना बहुत ही आसान है इससे आप daily का 300 से 400 रुपये कमा सकते है इस instagram का इस्तेमाल ज्यादा तर लोग मनोरंजन के लिए करते है लेकिन उन्हें ये नही पता होता ही वो instagram से पैसे भी कमा सकते है instagram से पैसे कमाने से पहले आपको यह जानना जरुरी है की instagram क्या है तो चलिए जानते है –

instagram kya hai

Instagram क्या है

Instagram एक मोबाइल व डेस्कटॉप द्वारा इन्टरनेट पर विडियो शेयर करने वाला App है जो लोगो को निजी तौर पर सभी प्रकार से फोटो व विडियो शेयर करने की अनुमति देता है

आज इंस्टाग्राम पर जुड़े हुए लोग अपने फोटो पर फिल्टर को बदलकर अनेक फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं। आप उन फोटो में अपनी जगह भी बता सकते हैं।

instagram में हैशटैग लगाने को भी मिल जाता है, जैसे फेसबुक और ट्विटर में है। इसमें आप फोटो और वीडियो के अलावा कुछ अच्छा सा लिखकर भी पोस्ट कर सकते हैं।

Instagram पर पैसे कैसे कमाए

instagram से पैसे कमाने के लिए बहुत से ऑप्शन मिल जाते है जिनमे से कुछ ये है –

इनके बारे में अधिक पढने के लिए पोस्ट को लास्ट तक पढ़े –

Online Business से पैसे कमाए

वर्तमान में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल तेजी के साथ फैलता जा रहा है क्योंकि इसके अंदर आप घर बैठे अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं और लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं और आज के समय में लाखों लोग इंस्टाग्राम की माध्यम से सफल भी हुए हैं

क्योंकि इंस्टाग्राम की अंदर आपको हर प्रकार की सर्विस मिल जाती है, जिसका इस्तेमाल आप कम पैसे लगाकर पूरा कर सकते हैं और अपने बिजनेस को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा भी सकते हैं।

Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Affiliate Marketing एक Online पैसे कमाने का तरीका है, जिसमे कोई व्यक्ति अपने किसी Facebook ya Instagram के द्वारा, किसी अन्य कंपनी के products को प्रमोट करता है। इसके बदले में वह कंपनी उस व्यक्ति को कुछ commission देती है।

Instagram एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए एक बेस्ट प्लेट फॉर्म है| Instagram पर जिस एफिलिएट प्रोडक्ट और सर्विसेज को प्रमोट करना चाहते है उस प्रोडक्ट के बारे में आपको एक विडियो बननी होगी और

उस विडियो को Instagram पर अपलोड करना होगा और साथ ही आपको विडियो की Discription में आपको प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक भी डालनी होगी जिससे कोई प्रोडक्ट को buy करना चाहे वह वहा से buy कर ले।

Sponsored पोस्ट के माध्यम से आप किसी ब्रांड के प्रोडक्ट्स या सेवाओं को बढ़ावा दे सकते हैं। जब आपके Followers बढ़ते हैं, तो आप कंपनियों के Products बेचने के लिए उन कंपनी वालो से पैसे ले सकते हैं।

Instagram Live पर नियमित रूप से लाइव आने से आप अपने दर्शकों को आकर्षित कर सकते हैं और अपने Products का प्रचार कर सकते हैं।

instagram se paise kaise kamate hain

Influnencer बनकर पैसे कमाए

अगर इंस्टाग्राम पर आपकी Fan Following अच्छी खासी है, तो आप Influencer बनकर Products को प्रमोट कर सकते हैं। हमने जो भी बताया है, इसके लिए इंस्टाग्राम पर आपके Followers अधिक होने चाहिए तभी बड़े-बड़े ब्रांड आपके साथ संपर्क करेंगे।

इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि आपके Followers आपकी बात सुनते हों और आपके पोस्ट पर अच्छे Likes व् Comments होने चाहिए। इंस्टाग्राम पर Influencer बनकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Conclusion: Instagram se Paise kaise Kamaye

इन post को पढने के बाद आप ये समझ गये होंगे की instagram pe paise kaise kamaye और instagram का इस्तेमाल किस तरह से कर सकते है पैसे कमाने के लिए

इस Blog के अंदर हमने आपको बताया है कि Instagram Se Palse Kaise Kamaye और साथ ही साथ हमने कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बात की है, जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम से महीने के करोडो रुपए कमा सकते हैं। अगर आप आगे भी इसी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहे।