Phone Pe का उपयोग करके पैसे कैसे कमाए ?

phonepe se paise kaise kamaye

दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye तो अगर आप घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है, तो Phonepe UPI, PhonePe Wallet पर अकाउंट बनाकर और फ़ोन पे App को रेफेर करके ऑनलाइन पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते है।

फ़ोनपे काफी आसान और अधिक सुरक्षित है। यह लगभग सभी प्रकार के बैंकों का समर्थन करता है, इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Phone पे से पैसे कैसे कमायें के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये तो चलिए शुरू करते हैं।

phone pe kya hai iska upyog kaise kare

Phone पे क्या है ? इसका उपयोग कैसे करे ?

Phone pe एक Online पैसे लेन-देन करने वाला सॉफ्टवेयर है जिसे आप किसी भी बैंक से जोड़ सकते है बैंक से जोड़ने के बाद आप इसकी मदद से सीधे अपने बैंक किसी बैंक में पैसे भेज सकते है।

इसका उपयोग करने के बाद आपको पैसे लेन – देन करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसका उपयोग आप घर बैठे अपने फ़ोन की मदद से कर सकते है। जिससे की आपका बैंक जाने का समय बच जायेगा इसका उपयोग आप किस तरह कर सकते है चलिए जानते है। –

  • PhonePe Download – सबसे पहले अपने फ़ोन में PhonePe App को Install करके Open करे।
  • Number Verify – फोनेपे एप्प खुलने के बाद इसमें अपना Phone No.डालकर OTP से Verify करे।
  • Bank Account – अब आपको PhonePe को बैंक अकाउंट से जोड़ देना है।
  • Paise Transfer – अब आप फोनपे एप्प से ही पैसे किसी के भी बैंक में भेज सकते है या इससे ही आप किसी से भी पैसे अपने बैंक में डाल सकते है।
  • BiLL Pay / Recharge – आप Phone Pe की मदद से रिचार्ज और बिल घर बैठे जमा कर सकते है और साथ ही आप अगर Online Shoping करते है तो उसका बिल भी आप इससे ही जमा कर सकते है।
  • CashBack & Offers – इसके अंदर आपको Offers मिल जाते है किसी की बिल जमा करने के लिए जिसमे आपको कैशबैक पैसे मिल जाते है।
Phone pe se paise kaise kamaye in hindi

PhonePe से पैसे कैसे कमाए

Phone Pay से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिनके बारे में हमने आगे पोस्ट में बताया है ये कुछ इस प्रकार है –

  1. CashBack & Offers
  2. PhonePe Refer and Earn
  3. UPI Transfer
  4. Online Shoping
  5. Bill Payment & Recharge
  6. Business Payment

इन सबके बारे में हमने पूरी Details के साथ निचे इस पोस्ट में बताया है जिनकी सहायता से आप Phone पे से पैसे कमा सकते है, जिसके लिए आप आगे पोस्ट को पढ़ सकते है।

CashBack & Offers से पैसे कमाए।

PhonePe में आप कैशबैक वाले ऑफर्स का उपयोग कर सकते है जिसमे आपको किसी भी बिल पेमेंट करने के लिए ऑफर मिलता है

जिससे की अगर आप किसी का भी बिल जमा करते है तो आपको ऑफर की तरफ से कुछ पैसे कैशबैक में मिल जाते है ये कैशबैक बिल का कुछ % प्रतिशत हो सकता है।

Refer करके पैसे कमाए।

आप अपने Phone Pe के रेफरल लिंक का उपयोग करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको अपने PhonePe का Referel Link अपने दोस्तों और परिवार को भेज सकते है और इस फोनपे ऐप में शामिल होने के लिए बोल सकते है।

जिसके बाद आप और आपका दोस्त दोनों को पहली बार लेनदेन करने पर आप पैसे कमा सकते है।

UPI से पैसे कमाए।

PhonePe के माध्यम से UPI लेनदेन करके Online पैसे कमा सकते है। इसमें आप अपने Contects को पैसे भेजने, बिलों का भुगतान करने के लिए आप UPI का उपयोग कर सकते है।

जिससे आप कैशबैक में पैसे कमा सकते है, UPI का उपयोग आप खरीदारी करने के लिए करके भी कैशबैक कमा सकते हैं।

Online Shoping से पैसे कमाए।

ऑनलाइन शॉपिंग के लिए PhonePe का उपयोग करके पैसे कमा सकते है। बहुत से E- Comarse Website है, जो PhonePe के द्वारा किए गए लेनदेन पर छूट और कैशबैक प्रदान करते हैं। इनकी मदद से भी आप PhonePe से पैसे कमा सकते है।

Bill Payment से पैसे कमाए।

PhonePe के माध्यम से बिलों का भुगतान कर सकते है। फोनपे में आपको बिल पेमेंट करने पर भी कैशबैक मिलता है, चाहे वह उपयोगिता बिल हो, मोबाइल रिचार्ज हो, या अन्य कोई भी बिल हो, सभी के लिए आपको कैशबैक ऑफर्स मिलते है जिनसे आप पैसे कमा सकते है।

Business Payment से पैसे कमाए

कुछ व्यापारी लेनदेन के रूप में PhonePe का उपयोग करने पर छूट या कैशबैक देते है। Phone Pay में आपको उस बिज़नेस के पेमेंट के लिए कार्ट दिए होते है जिनसे आपको फोनपे में पेमेंट करने में छुट मिल जाती है।

निष्कर्ष – Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye

ये सारे काम आप बिना किसी दिक्कत के आसानी से कर सकते है और Phone पे से पैसे कमा सकते है ये सारे काम करने के बारे में आप इस पोस्ट से पुरी तरह जान ही चुके होंगे अगर आपको अब भी कोई इसमें प्रॉब्लम है तो आप comment में पूछ सकते है।

अगर आपको हमारी post पसंद आई है तो हमें comment में बता दे ताकि है ऐसी ही ओर पोस्ट आपके लिए ला सके और साथ ही साथ अपने Friends के साथ share जरुर करे ताकि बे भी जान सके की PhonePe Se Paise Kaise Kamaye |

Google Adsense से पैसे कैसे कमाए – सम्पूर्ण जानकारी

google adsense se paise kaise kamaye

आपने Google Adsense के बारे में तो सुना ही होगा तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye तो आपको बिलकुल चिंता करने की जरुरत नहीं हैं बस हमारी पोस्ट को लास्ट तक पढना है।

इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि Google Adsense क्या होता है और Google Adsense कैसे काम करता है एवम आप इससे किस तरह से गूगल Adsense से पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है। Google Adsense kya hai –

google adsense kya hai

Google Adsense क्या है ?

Google Adsense को Google ने बनाया है इसका मुख्य काम Ads लगाना है जो ये उचित रूप से करता है इसमें आपको बहुत अच्छे अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते है क्योकि इसका उद्देश्य ही Ads का संचार करना है।

Google AdSense की मदद से कोई भी ब्लॉगर अपने द्वारा लिखे Online कॉन्टेंट से पैसा कमा सकते हैं। AdSense आपकी Website पर आने वाले लोगों और आपके Content के हिसाब से Ads को ढूढ़कर लगता है।

Ads चलाने वाले जो अपने Products का प्रचार करना चाहते हैं, उस प्रोडक्ट के Ads बनाते है और इसके लिए पैसे खर्च करते हैं। निम्नलिखित Ads के लिए Ads मेनेजर अलग-अलग पैसे खर्च करते हैं, जिसे Google Adsense खुद तय करता है।

इन्ही Ads को फिर किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर दिखाकर उस प्लेटफ़ॉर्म मेनेजर को उन पैसे में से कुछ हिस्सा देकर Google Adsense भी कुछ पैसे कमा लेता है।

google adsense कुछ इस तरह से ही काम करता है और लोगो को पैसे कमाने का मोका देता है अब आप इससे ये भी जान सकते है की आप Adsense Se Paise kaise Kamaye तो चलिए जानते है। –

Adsense से पैसे कैसे कमाए-3 तरीके हिंदी में

Adsense से पैसे कमाना आसान तो है ही लेकिन इस पोस्ट को पढ़ के आप जान जायेंगे की Adsense से पैसे कैसे कमा सकते है। इसमें हम आपको google adsense का उपयोग जहा जहा कर सकते है उसके बारे में पूरा संक्षेप में बताएँगे इसके मुख्य भाग 4 है। जो कुछ इस प्रकार है। –

  1. Website
  2. Facebook Page
  3. Youtube

इनके माध्यम से आप किस तरह से पैसे कमा सकते है इसके बारे में हमने निचे इस पोस्ट में बताया है। तो चलिए जानते है की Online पैसे कैसे कमाए इन तरीको से। –

website me google adsense se paise kaise kamaye

Website में Adsense से पैसे कैसे कमाए

अगर आपको लिखने का शौक है तो एक ब्लॉग Website बनाइये और उस पर अपनी स्किल के अनुसार उस ब्लॉग पर कंटेंट लिखकर उसका बढ़िया सा SEO कीजिये अच्छा सा थीम लगाइए जिससे की आपकी वेबसाइट पर ब्लॉग सुन्दर लगे और लोग पसंद करें इसके लिए आपको ये करना होगा।

  • इसके लिए आप एक ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाएं।
  • अपने Blog में अच्छी-अच्छी जानकारी देकर अपनी वेबसाइट पर व्यूज लायें।
  • सोशल मीडिया पर शेयर करके भी ट्रैफिक लाएं।
  • जब आपकी वेबसाइट पर लगभग महीने के अच्छे खासे विज़िटर आने लगे तो google adsense के लिए अप्लाई करें।

जब google adsense आपकी वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा तो आपकी वेबसाइट में Ads दिखने लग जायेंगे जिससे आपकी कमाई शुरू हो जायेगी और आप Google Adsense से पैसे कमा सकते है। जानना चाहते है कि आप Website किस तरह से बना सकते है तो इस post को पढ़ सकते है

Online paise kaise kamaye

facebook me google adsense se paise kaise kamaye

Facebook में Adsense से पैसे कैसे कमाए।

Google Adsense का उपयोग करके आप अपने Facebook पेज पर Ads लगा सकते है और गूगल ऐडसेंस से पैसे कमा सकते है फेसबुक चलाने वालो के लिए यह एक बहतरीन तरीका है पैसे कमाने के लिए।

फेसबुक ही एकमात्र ऐसी कंपनी है जो गूगल को बराबर टक्कर दे सकती है।

वास्तव में, आप Facebook को उपयोग करके Google Adsense से काफी पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको क्या करना होगा चलिए जानते है। –

Google ऐडसेंस का उपयोग करना शुरू करें, Facebook प्रशंसकों से पैसे कमाने का यह एक प्रभावी और सुरक्षित तरीका है।

आप अपने फेसबुक पेज पर Google Adsense कैसे सक्षम करें, आइये जानते है।


सबसे पहले आपको एक फेसबुक पेज बना लेना है और उस पेज पर रोजाना अच्छी-अच्छी पोस्ट करते रहना है, आप facebook पेज पर youtube की तरह अपनी निष् के आधार पर विडियो बना सकते है।

जब आपके फेसबुक पेज पर 10,000 Followers होने के साथ ही आपके अपलोड हुए 3 minute से ऊपर के विडियोज पर जब पिछले 60 दिनों में कम-से-कम 30,000 मिनट के views हो जाते हैं।

तो आपका फेसबुक पेज monetization के लिए तैयार हो जाता है फिर आप फेसबुक सेटिंग में जाकर अपने पेज को मोनेटाइज कर सकते है जिसके बाद फेसबुक आपको पैसे देने लगता है।

Monetizetion होने के बाद आप facebook पेज से ज्यादा पैसे कमाने के लिए अपने facebook page को Google adsense से कनेक्ट कर सकते है। जिसके बाद आपके facebook पेज पर एड्स आने start हो जाते है जिससे आप Google adsense से पैसे कमा सकते है।

Instagram se paise kaise kamaye

youtube me google adsense se paise kaise kamaye

Youtube पर Adsense से पैसे कैसे कमाए

आप लोग यूट्यूब तो देखते ही हो और उसमें जो Ads आती है उसके बारें में भी आप लोगों को मालूम ही होगा, और यह जो एड्स Youtube वीडियो में आती है इसी से यूट्यूब चैनल वालों की कमाई होती हैं।

Google AdSense सिर्फ Blog Writers या Free Online पढाई बाली विडियो बनाने वालों के लिए ही नहीं है।

यदि आप किसी वीडियो को पसंद करते हैं, तो उससे कुछ अलग अपने खुद के यूट्यूब चैनल पर नए और अलग-अलग वीडियो बनाना शुरू करें।

जब आप अपना YouTube चैनल स्थापित कर लेते हैं, तो आप चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं।

इससे आपका Youtube चैनल को Google Adsense से लिंक करने में अच्छी मदद मिलेगी और आपका चैनल जल्दी ही Adsense से कनेक्ट हो जायेगा।

जिसके बाद आपको youtube की मदद से भी google adsense से पैसे मिलने लग जायेंगे और इस तरह से आप youtube से ओर भी ज्यादा पैसे कमाने लग जायेंगे।

सुझाब – Google AdSense से पैसे कमाने के लिए धैर्य और निरंतरता की जरूरत है। नियमित रूप से कंटेंट अपडेट करें, दर्शकों को जोड़ें जिससे धीरे-धीरे आपकी कमाई बढ़ेगी।

Ghar Baithe paise kaise kamaye

Conclusion – Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye

उम्मीद करता हु आप Google Adsense से पैसे कमाना जान चुके होंगे जिससे आप महीने के लाखो – करोडो रुपये कमा सकते है और इसमें अपना करियर बना सकते है।

अगर आपको हमारी इस पोस्ट से अच्छी जानकारी मिली है या आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो हमें comment करके जरुर बताये ताकि है ऐसी ही post आपके लिए लाते रहे और आपको काम की जानकारी देते रहे।

Facebook से पैसे कैसे कमाए ? Top 3 Best तरीके

facebook se paise kaise kamaye

इस Artical में हम आपको Facebook se paise kaise kamaye इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। क्या आप जानते हैं कि Facebook से लाखों-करोड़ों तक की कमाई की जा सकती है। जी हा यह बात सच है कि फेसबुक आज के समय में कमाई का एक अच्छा जरिया बन गया है यदि आप क्रिएटिव हैं और Facebook चलाने में थोड़ा भी इंटरेस्ट रखते हैं तो आइए जानते हैं। Fb se paise kaise kamaye.

Facebook का इस्तेमाल सभी लोग रोजाना करते हैं ज्यादातर लोग फेसबुक का उपयोग अपने आनंद के लिए ही करते हैं। आप भी इस App का इस्तेमाल सिर्फ वीडियो देखने के लिए ही करते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि facebook से पैसे कैसे कमाए तो क्यूँ न आप लोगों को ये बता दिया जाये की फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए। तो चलिए शुरू करते हैं।

जी हां-फेसबुक सिर्फ information लेने या फिर मौज मस्ती के लिए ही नहीं है बल्कि इसके जरिए आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं। आप Facebook पर थोड़ी सी मेहनत करके कुछ ही दिनों में लखपति और करोड़पति बन सकते हैं।

फेसबुक पर पैसे कैसे कमाए

दोस्तों फेसबुक पर पैसे कमाने के बहुत से तरिके है, लेकिन हम आपको सिर्फ वही तरिके बताएंगे जिससे आप फेसबुक से अच्छे खासे पैसे कमा सके, हम आपको बता दे की अभी के टाइम पर फेसबुक का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जा रहा है।

अच्छी बात यह है कि Facebook आज youtube से ज्यादा पैसे दे रहा है और यूट्यूब के मुकाबले इसमें आप जल्दी पैसे कमा सकते है, करोडो लोग आज Facebook का यूज़ करके हजारो व लाखों रूपये कमा रहे है। और आप भी इससे पैसे कमा सकते है।

तो चलिए जानते है – Facebook Se Paise Kaise Kamaye

facebook page se paise kaise kamaye

Facebook Page से पैसे कैसे कमाए

आप फेसबुक पेज बनाकर जल्दी पैसे कमाना शुरू कर सकते है, क्योंकि फेसबुक पेज के लिए आप अपने facebook के friends को जोड़ सकते है। इससे आप फेसबुक पेज पर अपना कोई वीडियो या फोटो जल्दी वायरल कर सकते है। इसके लिए आपको फेसबुक पेज बनाना होगा, जो काफी आसान है। अगर आप नही जानते कि फेसबुक पेज कैसे बनाए, तो चलिए जानते है। –

  • पहले Facebook App को Open कर लेना है
  • इसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • अब Pages वाले option को चुने।
  • इसमें आपको सबसे ऊपर Create के बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपको Get Started पर क्लिक कर लेना है और अपने पेज का नाम दे।
  • अगले स्टेप में Categary चुनकर “Create” पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना Goal सेलेक्ट करना है और फिर फोटो अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको अपने फेसबुक दोस्तो को Invite करना है और फिर आपका पेज बनकर तैयार हो जाएगा।

अब आपको अपने पेज पर ज्यादा से ज्यादा Likes और Followers लाने है। और साथ ही Reels अपलोड करके Views भी बढ़ाना है। अगर आप एक बार क्रिटेरिया पूरा कर देते है तो आप अपना Page मोनेटाइज कर सकते है।

इसके लिए आपको FB Page के Watch Videos पर विडियो अपलोड करने होंगे जिसके बाद आपके facebook पेज पर 10,000 Followers होने चाहिए और साथ ही आपके अपलोड हुए 3 minute से ऊपर के Video पर जब पिछले 60 दिनों में कम-से-कम 30,000 मिनट के views हो जाते हैं।

तो आपका facebook page monetization के लिए तैयार हो जाता है जिसके बाद आप फेसबुक पेज से पैसे कमाना चालू कर देते है फिर आपको अपने Facebook Page पर Video और Photo अपलोड करते रहना है जिसके बाद आपके Video या Photo पर जितने ज्यादा Views आयेंगे फेसबुक आपको उतने ज्यादा ही पैसे देगा।

Facebook se paise kaise kamaye

facebook ads se paise kaise kamaye

Facebook Ads से पैसे कैसे कमाए

जब आपके फेसबुक पेज पर बहुत सारे Followers हो जाते हैं, तो अनेक Brands और Companies आपको ads करने के लिए चुनती हैं और आपको उसके लिए पैसे देंती है।

आप फेसबुक एड्स चलाकर किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट्स का प्रचार कर सकते है और उस एड्स के अनुसार कुछ कमिशन उस कंपनी से ले सकते है इस प्रकार आप Facebook स्पॉन्सर्ड पोस्ट या Ads के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

Facebook Ads से आप दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट्स का तो Ads करते ही हो इसके अलावा यदि आपका भी कोई कारोबार है तो आप Facebook ads की मदद से उसका भी प्रचार कर सकते है।

Facebook ads बहुत सस्ते में हो जाते है Google Ads के मुकाबले, गूगल एड्स बहुत ज्यादा पैसे में होते है जबकि फेसबुक एड्स बहुत कम पैसे में ज्यादा प्रचार कर देते है इसलिए फेसबुक ads अच्छे है प्रचार करने के लिए।

Facebook par paise kaise kamaye

FACEBOOK AFFILIATE SE PAISE KAISE KAMAYE

Facebook Affiliate से पैसे कैसे कमाए

किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ पॉपुलर तरीके होते ही है जिनसे लोग कमाई करते है उनमे से एक तरीका Affiliate Marketing भी है, ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग।

Affiliate Marketing किसी ओर के प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बढ़ावा देकर कमीशन कमाने का जरिया है। आमतौर पर, एक ऑनलाइन रिटेलर impressions, leads और sales उत्पन्न करने के लिए विभिन्न content creators के माध्यम से अपने प्रोडक्ट्स और सेवाओं को बढ़ावा देते हैं।

Creators को उनके promo links के जरिए की गई हर बिक्री पर कमीशन मिलता है। आपके द्वारा दी गयी प्रोमो लिंक के माध्यम से लोग जितना प्रोडक्ट्स को खरीदते है उतना ही आपको कमीशन मिल जाता है तो एफिलिएट मार्केटिंग भी एक अच्छा तरीका है पैसे कमाने का।

उम्मीद है आप इस पोस्ट के माध्यम से आप जान गये होंगे की facebook से पैसे कैसे कमाए इसी तरह से हमने अपनी दूसरी पोस्ट में यह भी बताया है की instagram से पैसे कैसे कमाए तो आप उस post को भी पढ़ सकते है।

Conclusion: Facebook Se Paise Kaise Kamaye

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Facebook Se Paise Kaise Kamaye जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की पढने वाले को Online Earning के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये।

जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी Doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तब इसके लिए आप निचे comments में लिख कर बता सकते हैं।