VN App क्या हैं ? और VN Se Video Edit Kaise Kare

Vn se video edit kaise kare 1 2

दोस्तों,आज हम आपको VN se video edit kaise kare के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप अपनी video को एक बहतरीन Look दे सकते है और अपनी video को ओर भी शानदार बना सकते हैं।

VN App Kya Hai

VN एक best video editing app है जो आपको short video edit करने के लिए अच्छा है जिससे आप reels बना कर उन्हें social media वाले app जैसे facebook,Instagram पर share कर सकते है

या आप इससे YouTube के short video create करके उन्हें youtube पर भी upload कर सकते हैं।

Vn se video edit kaise kare

Download

यदि आप VN app से video editing करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस app को download कर लेना है जिसे आप play store पर जाकर आसानी से बिना किसी रुकाबट के download कर सकते हैं।

download कर लेने का बाद आपको इस app को अपने फ़ोन के अंदर open कर लेना है फिर आपको उस video को select करना है जिसे आप edit करना चाहते है।

इसके लिए आपको video select करने के लिए सबसे निचे Plus वाला icon मिलेगा जिसपे आपको Click कर लेना है जिससे कि इस app में आपके Phone की gallery open हो जाएगी जिसमे से आपको उस video को select कर लेना है जिसे आप edit करना चाहते है।

इसके अलावा आप इसमें अपने फोटो की मदद से भी video बना सकते है जिसमे आपको अपनी gallery में से कुछ photo को select कर लेना है जिनसे आप अपनी video बनाना चाहते हैं।

video select करने के बाद आपको इस app में बहुत से अच्छे-अच्छे फीचर मिल जायेंगे जिनसे आप अपनी video को ओर भी लाजबाब बना सकते हैं।

VN App के अंदर आपको बहुत सारे Tools मिल जायेंगे जिनसे आप अपनी video को edit कर सकते हैं जिनके बारे में हम आपको इस post में बताने वाले हैं।

Vn Tools – List

  • Filters
  • Split
  • FX
  • Speed
  • Trim
  • BG
  • Border
  • Crop
  • Rotate
  • Extract Audio
  • Volume
  • Delete

ये Tools कुछ इस प्रकार है। –

Filters

आपको इस Tool के अंदर अपनी video में colour grading करने के लिए बहुत से अच्छे-अच्छे Filters मिल जाते हैं
इसमें आप Filter का use करके अपने face को भी glow करा सकते है।

इससे भी अलग आपको इस tool के अंदर आसमान/ sky colour change करने के लिए adjust का option मिल जायेगा जिससे आप अपनी video के आसमान का colour change भी कर सकते हैं।

Split

इस tool की साहता से आप अपनी video को बिच में से भी cut कर सकते हैं।

FX

इस option से आप अपनी video में कोई Shake effect को भी लगा सकते हैं।

Speed

यह tool इस app का सबसे best option है जिससे आप अपनी video की speed को अपने अनुसार Slow/Fast motion में कर सकते है।

Trim

यदि आप अपनी video के Left/Right side के किसी Part को हटाना चाहते है तो आप इससे उसे trim कर सकते है।

BG

अगर आप अपनी video में कोई और background add करना चाहते है तो आप इस tool का use करके उसमें background को add कर सकते है।

Border

video में कोई border layer देने के लिए आप इस tool का इस्तेमाल कर सकते है।

Crop

अगर आपको video में से किसी भी part के corner side से video को cut करना हो तो आप उसे यहाँ से cut कर सकते है।

Rotate

video को निचे/ऊपर की side घुमाने के लिए/rotate करने के लिए यह option आपको इसमें मिलता हैं।

Extract Audio

अगर आपको किसी video से उसके sound को अलग करना है तो आप इससे कर सकते है और इस audio को आप अपने video में भी add कर सकते हैं।

Volume

अगर आपको अपने video के sound की आबाज को कम या ज्यादा करना है तो आप इस volume tool की मदद से कर सकते हैं।

Delete

इस option का use आप अपनी video अथवा audio को remove करने के लिए कर सकते हैं।

इन सभी tools के अलावा आपको इस App में आपको कुछ फीचर ओर मिल जाते हैं जिनसे video में एक नयी जान सी आ जाती है।

Vn Best Template – List

  • Mirror
  • Freeze
  • Forword
  • Flip
  • Zoom
  • Reverse

ये कुछ इस प्रकार हैं। –

Mirror

अगर आप video को mirror side से बनाना चाहते हो तो यह फीचर आपके लिए best है।

Freeze

अगर आप video के किसी भी part को रोकना या Freeze करना चाहते है तो इससे कर सकते है।

Forword

यदि आपको ऊपर वाली video निचे वाली video में add करना हो तो आप इस Forword option का use कर सकते है।

Flip

ओर यदि आपको अपनी video के part को Flip करना हो तो यह option बहतरीन है।

Zoom

इस फीचर से आप अपनी video को किसी भी part को zoom कर सकते है।

Reverse

अगर आप video को reverse mode में बनाना चाहते है तो यहा से आप इसे कर सकते है।

Slow motion video editing kaise sikhe

इस VN app में आपकी video को slow या fast motion में बनाने के लिए speed वाला option मिल जायेगा जिससे app आसानी से video को slow या fast motion में बना सकते है।

आप चाहे तो Regular option पर click कर video की speed को slow या fast कर सकते है।

speed 1गुना से कम करने पर slow motion video बनेगी जबकि
speed 1 गुना से अधिक करने पर fast motion video बन जाती है।

video Layer kaise add kare

video layer का use आप अपनी video के ऊपर कोई दूसरा video या photo को लगाने के लिये कर सकते है।

इसे add करने के लिए आपको text के निचे video या photo layer का option मिल जाता हैं।

जिससे कोई भी video या photo अपनी gallery से लगा सकते है।

video में text add kaise kare

video में text add करने के लिए video layer के ऊपर आपको T+ का option मिल जायेगा जिसपे क्लिक करके आप कोई text लिखकर use कर सकते है ओर अपनी video को और भी रोमांचक बना सकते है।

green Screen video kaise banaye

इस app में video edit करते समय उस editing video में जहा पर भी green स्क्रीन video को add करना चाहते है तो उस video को उस जगह पर ले जाकर chroma वाले option पर click करे।और

green स्क्रीन video को select करके उस editing video में add कर दे जिससे आपकी green screen video बनकर तेयार हो जाएगी।

यदि आप video editing के साथ साथ फोटो editing में भी Interest रखते है तो आप इस lr se photo edit kaise kare पर क्लिक करके lr app से फोटो editing करना सिख सकते है जो आपके लिए बहुत useFul हो सकता है।

Conclusion- Vn se video edit kaise kare

दोस्तो इस post से आप ये जन चुके होंगे कि vn क्या है vn se video edit kaise kare और कैसे यूज़ करे इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे।

ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तो के साथ मे share जरुर करें और ऐसी Editing से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर जाकर और post को भी पढ़ सकते हैं।

Kinemaster se Video Edit Kaise Kare

kinemaster se video edit kaise kare

दोस्तों,आज हम इस Blog Post में आपको Kinemaster se Video edit kaise kare इस बारे में बताएँगे जिससे कि आप अपनी Video को एक नए parformance के साथ अच्छी तरह से edit कर सकते हैं।

आज कल इस दुनिया में बहुत सी technology आ गयी है जिसमे की आप अपनी video को edit करना चाहते है लेकिन video editing नहीं आती तो आप इस kinemaster आप की मदद से video edit कर सकते है।

Kinemaster par video kaise banaye

video editing के लिए kinemaster एक Best video editing app है जिसे आप अपने mobile फ़ोन में भी use कर सकते है इस app को अपने फ़ोन में चलाना बहुत आसान है जिससे की आप अपनी video को अपने फ़ोन से ही edit कर सकते है।

इस post में हमने kinemaster से video editing kaise kare इसके बारे में ही बताया है जिसके लिए आपको सबसे पहले इस kinemaster App को Download कर लेना हैं।

Kinemaster App Download

Kinemaster install

kinemaster app download करने के लिए आपको play store में जाकर Kinemaster को search कर लेना है search करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का page आ जायेगा जहा से आपको इस app को install कर लेना हैं।

Install हो जाने के बाद आपको इस app को open कर लेना है open करते ही ये कुछ permissions को allow करने के लिए बोलेगा जिन्हें आपको Allow कर देना है।

permission allow होने के बाद ये पूरी तरह से open हो जायेगा जिसका Enterface कुछ इस तरह का होगा जिसमे की आप अपनी video को edit कर सकते है।

KinemasterEnterface

इस Enter face में जाकर आपको new Projecter को select कर लेना है जिससे आप video editing कर सकते है इसके लिए हम आपको आगे Best Video Editing के बारे में बताएँगे।

Best Video Editing Kaise kare in Hindi

Best Video Editing kaise kare इस बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आपको हमारे Blog में लिखे video editing के step-by-step को follow कर लेना है ।

List of Steps – kinemaster se Video Edit kaise kare

  • New Projector
  • Themes
  • Text
  • Effects
  • Background

Editing Kaise Kare -best Steps

इस app में आपको video editing के लिए बहुत से tools मिल जाये है जिनकी साहता से आप अपनी video को एक perfessional Level की video में convert कर सकते हैं।

इसमें आपको कई प्रकार के Background Theme, Effects, Text, Music add और video cutting करना बहुत आसान है इन tools के बारे में आप आगे पद सकते हैं।

New projector

इसके लिए आपको New Projector में जाकर उस Video को select कर ले जिसे आप edit करना चाहते है।

Themes

इसके बाद आप एक Theme को Select करे जिस तरह की आप video edit करना चाहते है इसके लिए आपके सामने बहुत सी Themes दिखाई देंगी जिनमे से आपको एक Theme को select कर लेना हैं।

Text

इसके साथ-साथ आप अपनी video में कोई text जोड़ सकते है जिससे की आपकी video आकर्षित बन जाती है

Effects

और text के अलावा आप इसमें कोई और photo या video लगा सकते है जिसमे की आप उस video में बहुत से effects का use कर सकते हैं।

music

अब अपनी video में कोई अच्छा सा music add करके उसे बहतरीन तरीके से edit कर सकते हैं music option में आप अपने background music को हटा कर कोई अच्छा सा music भी add कर सकते है।

और music के साथ-साथ आप इसमें अपनी voice clip भी add कर सकते है ओर अपनी video को बहतरीन बना सकते हैं।

Video background Change कैसे करें

इसके लिए आपकी video को select कर लेना है जिसका आप background remove करना चाहते है

लेकिन इसके लिए आपकी video का background colour एक ही रंग का होना चाहिए जैसे green Screen layer वाला video होता है।

kinemaster से आप video के single colour background को ही remove कर सकते हैं।

इसके लिए आपको उस video को select करने के बाद उसके layer पर क्लिक कर लेना है जिसके बाद आपको बहुत से options मिल जायेंगे।

जिनमे से आपको Chroma key वाले option को select कर लेना है और उस croma key को on कर देना हैं।

जिससे आपकी video का background remove हो जायेगा।

6.Video Edit होने के बाद आपको अपने video को Save करने के लिए ऊपर दिए save ↑ icon पर Click कर दे जिससे आपकी video आपके फ़ोन की gallery में save हो जाएगी।

यदि आप इस kinemaster के अलाबा और भी Top 10 video editing app के बारे में जानना चाहते है जिनसे आप video editing कर सकते है तो आप इस Best Video Editing App पर Click करें।

Conclusion – Kinemaster se Video Edit Kaise Kare

इस पोस्ट पर हमने बताया है कि आप इस kinemaster app से Video Editing kaise kare. जिसमे हमने आपको बताया कि आप video में music add ,background change के साथ-साथ video में कोई text add करना और video को save करने के बारे में हमने इस blog post में लिखा है।

ये post आपको कैसी लगी comment करके हमें बताये यदि आप editing से related कोई प्रशन करना चाहते है तो comment में बता सकते है जिससे हम आपके Quetion का answer दे सकते हैं।

अगर इस blog post से आपको KineMaster se video edit kaise kare इसके बारे में कोई Help मिली हो तो आप इस post को अपने Friends को Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter app पर share करना न भूलें।

Best Video Editing with Templates

Best Video Editing with Templates

इस पोस्ट में, हम आपको 2023 में Best Video Editing with Templates की जानकारी देंगे जो Video Editing को आसान व बहतरीन बनाने में मदद करते हैं।

आज कल इस दुनिया में Video Editing करना एक आम बात हो गयी है। Social Media पर upload करना हो या कोई video blog बनाना हो तो इसके लिए video editing करना बहुत जरुरी हैं।

इसलिए आज हम आपको ऐसे video editing apps के बारे में बताएँगे जो आपकी video बनाने की आवश्यकता को पूरा करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

Best Video Editing App for Youtube Free

  • Kinemaster
  • VN
  • Inshot
  • Vita
  • CapCut
  • Splice
  • Filmora

Top 7 best video Editing Apps की जानकारी के लिए आगे पढ़े –

Tutorials Vlog 1

1.Kinemaster

Kinemaster जो Youtube के लिए Best Video Editing App है जिसका उपयोग आप अपने Android Phone से कर सकते हैं। इसमें video बनाने के लिए, Video Leyars, Music Effectके लिए अनेक Tools हैं। यह अच्छी तरह से उपयोग करने में आसान है और वीडियो बनाने के लिए अच्छा विकल्प है। Kinemaster की एक और महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि यह Green Screen Technology का समर्थन करता है, जिसके माध्यम से आप अपने वीडियो को और भी बहतरीन बना सकते हैं।

Tutorials Vlog 8

2.VN (VlogNow) -best app to blog

VN(VlogNow) एक अच्छा video Editing App है जिसमें आपको Video बनाने के लिए विशेष Video Template, Slomo, Video स्टैबिलाइजेशन, और बहुत कुछ मिलता है। इसका उपयोग video blog बनाने के लिए बहुत अच्छा है, इसलिए आप इसे best app to blog भी कह सकते हैं। यह आपको आपकी video में सुधार करने की अनुमति देता है।

Tutorials Vlog 4

3.Inshot

Inshot भी Short Video Editing App है जो आपको अपने smart phone पर Video Editing करने देता है। इसमें photo से video बनाने व् music add करने के लिए अनेक Tools हैं, जिनका उपयोग आप अपनी Video editing में कर सकते हैं। इस app की खास बात ये है कि इस app में आप video editing के साथ साथ फोटो edit भी कर सकते हैं।

Tutorials Vlog 3

4.Vita -video Edit template app

Vita एक Video Edit Template App है जो smartphone पर उपयोग के लिए बनाया गया है। इसमें कई video editing tools, photo और video template शामिल हैं। Vita का interface बहुत सरल आता है जो आपको आसानी से video editing करने में मदद करता है, चाहे आपकी video कैसी भी हो आप उसे आसानी से edit कर सकते हैं।

Tutorials Vlog 2

5.CapCut

CapCut एक best video editing with templates app है जिसका उपयोग सबसे ज्यादा Instagram reels बनाने के लिए किया जाता हैं इसमें short video बनाने के लिए बहुत से video template free में मिल जाते हैं इसके साथ-साथ ये photo से video बनाने के लिए सबसे ज्यादा use किया जाता हैं। CapCut की एक और महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि यह video की speed को अपने अनुसार adjust करने देता है, जिसके माध्यम से आप अपने वीडियो को और भी बहतरीन बना सकते हैं।

Tutorials Vlog 7

6.Splice

Splice एक video edit करने वाला app है जो Multiple video sources के साथ काम कर सकता है और यह video editing के लिए उपयोगी फीचर्स प्रदान करता है। यह विशेष रूप से GoPro Camera के Users के लिए बनाया गया है, लेकिन यह दूसरे video source के साथ भी काम करता है। Splice App को Users के अनुकूल Inter Face के साथ video edit करने में आसान है।

Tutorials Vlog 6

7.Filmora

Filmora एक Long video edit करने के लिए Best App है, जो Profesional video editing की सुविधा प्रदान करता है, लेकिन इसके Users अनुकूल होते है। इसमें शक्तिशाली editing tools, video template,अनेक Effects और colour video creation के लिए इसमें अनेक विशेषताएँ हैं। Filmora app में आप कोई Project video भी बना सकते हैं।इसमें आप Green Screen Technology की video भी edit कर सकते हैं। इसे आप Best Video Apps for Android to Iphone भी बोल सकते हैं।

ये सभी Apps आपको आसानी से play store मिल जायेंगे, जिनकी मदद से आप अपनी video को ओर भी आसानी से edit कर सकते हैं। यदि आप video editing के साथ साथ Photo Editing में भी Interest रखते है। तो आप हमारी photo editing apps की इस blog post पर जाकर इस के बारे में पढ़ सकते हैं।

About – All Apps

  • Kinemaster – Youtube के लिए video Create करनी है तो ये app आपके लिए सबसे best हैं।
  • VN – लेकिन आपको कोई blog video edit करनी है तो आपके लिए ये VN app best हैं ।
  • Inshot – inshot app तो short video editing के लिए एक बहतरीन app हैं ।
  • Vita – Vita का interface बहुत सरल होता है जो आपको आसानी से video editing करने में मदद करता है।
  • CapCut – ये एक बहतरीन template app हैं जिसमे बहुत अच्छे Template है जो आपको Free में मिल जाते हैं।
  • Splice – इसमें आप multiple video edit कर सकते हैं जबकि ये spacial GoPro camera के लिए बना है लेकिन इसमें आप कोई भी video edit कर सकते हैं ।
  • Filmora – Filmora app में आप कोई Project video भी बना सकते हैं।इसमें आप Green Screen Technology की video भी edit कर सकते हैं।

Conclusion- Best Video Editing with Templates

ये Apps सभी वीडियो Editers और Creaters के लिए उपयोगी हैं, और आपके projects को और भी आकर्षक और अद्वितीय बनाने में मदद कर सकते हैं। आपकी आवश्यकताओं और video editing के हिसाब से, आप इन Apps में से किसी को Select सकते हैं और उस app की सहयता से अपनी video को ओर भी बहतरीन बना सकते हैं।