Youtube से पैसे कैसे कमाए ?- सम्पूर्ण जानकारी

youtube se paise kaise kamaye

आज के समय में Youtube कमाई का बहुत बड़ा जरिया बन चूका है जिसके लिए आपको पता होना चाहिए की Youtube Se Paise Kaise Kamaye जिससे की आप भी यूटूब से पैसे कमा सकते है।

शायद आप सभी लोग Youtube का इस्तेमाल वीडियो देखने और Video को लाइक करने के लिए करते होगे, लेकिन बहुत सारे ऐसे भी Youtube चलने वाले हैं जो Youtube का इस्तेमाल करके महीने का लाखों रुपया कमा रहे हैं।

Youtube चैनल से पैसे कैसे कमाए ? Best 5 तरीके

Youtube का उपयोग हम सभी लोग रोजाना तो करते ही हैं तो मैंने सोचा क्यूँ न आप लोगों को ये बता दिया जाये की Youtube Se Paise Kaise Kamaye, तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।

यूटूब से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कुछ सरल और आसान तरीके बताएँगे जिनसे की आप यूटूब से भी पैसे कमा पाएंगे। ये कुछ तरीके इस प्रकार है। –

  1. Youtube पर Content डालकर पैसे कमाए।
  2. Youtube पर Affiliate Marketing से पैसे कमाए
  3. Channel Membership बेच कर पैसे कमाए।
  4. Channel Sponsorship से पैसे कमाए।
  5. Youtube पर Ads चलाकर पैसे कमाए।

यूटूब से पैसे कमाने के ये कुछ आसान तरीके है जिनसे आप Youtube की मदद से पैसे कमा सकते है और अपनी एक नयी पहचान बना सकते है।

इन सब का इस्तेमाल करके आप पैसे कैसे कमाए ये जानने के लिए आगे इस पोस्ट में हमने बताया है तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ सकते है जिससे आप बेखुवी जान जायेंगे की youtube से पैसे कैसे कमाए।

youtube channel se paise kaise kamaye

Youtube पर Video डालकर पैसे कमाए।

यदि आप सभी यूटूब के मदद से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको अपना खुद का यूटूब चैनल बनाना होगा और उस चैनल के लिए एक Professional Logo तथा Banner बनाना होगा जो कि देखने में काफी Attractive होनी चाहिए।

अब आपको अपनी Youtube चैनल के लिए एक Niche (विषय) को चुनना होगा आप जिस भी Topic पर Youtube चैनल पर Content Publish करने वाले हैं।

इतना कुछ कर लेने के बाद फिर आपको Youtube Channel का monetization enable करना होगा।

ताकि आपके Youtube Video पर मिलती जुलती ads आती रहे और आपकी Revenue Generate होता रहे, ताकि आप अपने Youtube चैनल के द्वारा अच्छी कमाई कर सके।

Youtube चैनल Monetization करने का तरीका

  • आपके Youtube चैनल पर 500 Subscriber होने चाहिए।
  • आपके Youtube चैनल पर 3000 घंटा का Watch Time complete होनी चाहिए।
  • या Short विडियो पर 3 मिलियन व्यूज आने चाहिए।
  • Youtube Channel पर आपका 1 View तब Count होगा, जब कोई Viewers 1 मिनट तक आपकी Video को देखता है।

यह है, कुछ कंडिशन Youtube चैनल की Monitization को Enable करने में मदद करता है, इससे आप अपने यूटूब चैनल को मोनेटाइज करके अपने youtube चैनल पर Google Adsense से पैसे कमा सकते है।

youtube affiliate marketing se paise kaise kamaye

Youtube पर Affiliate Marketing से पैसे कमाए

आपके पास अगर एक प्रॉपर Targeted ऑडियंस है तो आपके लिए Affiliate Marketing यूटूब से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है।

इसके लिए आपको सबसे पहले एक अच्छे से Affiliate प्रोग्राम को जॉइन करना होगा। भारत में बहुत सारे Affiliate Programs उपलब्ध हैं जिन्हें आप जॉइन कर सकते हैं और अंधा पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate प्रोग्राम के प्रोडक्ट को आप कहीं भी प्रमोट कर सकते हैं जैसे कि यूटूब चैनल, वेबसाइट अथवा फेसबुक पेज। आप चाहें तो पेटीएम में पैसे कमाने वाले एप्स की एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर अपनी रेफेरल लिंक शेयर कर सकते हैं।

जब आपके लिंक द्वारा कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो उसका आपको कमीशन मिलता है जो पहले से ही तय किया जाता है। सामान्य तौर पर यह कमीशन प्रोडक्ट की कीमत का कुछ प्रतिशत ही हिस्सा होता है।

Youtube में जब आप एक यूनिक तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं और प्रोडक्ट के बारे में लोगों को समझाने में कामयाब हो जाते हैं तो आपकी कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है।

channel membership se  paise kaise kamaye

Channel Membership से पैसे कमाए

youtube चैनल पर आप एक Membership Group बनाकर उस Membership को sell कर सकते हो इसके लिए आपको YouTube Partner Program में शामिल होना पड़ता है जिससे की YouTube से कमाई की जा सकती है।

प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आप पहले आवेदन कर ले जो youtube की तरफ से स्वीकार कर लिया जाए. सिर्फ़ वे चैनल कमाई कर सकते हैं जो YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियों को अपनाता है।

YouTube पर आपको अच्छी अच्छी विडियो बनानी हैं हालांकि, हमारी विडियो कुछ काम के निष् पर बनानी चाहिए जिससे हम अपने viewer, Creaters, और Ads देने वालों का ख्याल रखा जा सकता है।

YouTube Partner Program में किसी के भी चैनल को शामिल करने से पहले, उसके चैनल की जाच करते हैं. जिससे यह पता चल जाता है की प्रोग्राम को ज्वाइन करने वाला Creater अच्छा video बनाता है या नहीं और इस प्रोग्राम में अच्छे क्रिएटर्स ही शामिल किए जाते है।

जब भी कोई Creater आपके चैनल को ज्वाइन करता है तो फिर उसे उस चैनल को ज्वाइन करने के रुपये देने पड़ते है जो की आपके खाते में पहुच जाते है इस तरह से भी आप चैनल मेम्बरशिप को सेल करके पैसे कमा सकते है।

Google Se Paise Kaise Kamaye

channel sponsorship se paise kaise kamaye

Channel Sponsoreship से पैसे कमाए

आप Sponsorship के भी द्वारा सोशल मीडिया से बहुत सारा पैसा आसानी से कमा सकते हैं। आज के समय में बहुत से ऐसे YouTuber और Blogger हैं, जो Sponsorship की मदद से लाखों रुपए कमा रहे हैं।

इससे अपको एक निश्चत समय के लिए एक ही ब्रांड को प्रोमोट करना होता है। इसके बदले में ब्रांड आपको अच्छे खासे पैसे देता है।

आज के समय में बहुत से लोग Facebook, YouTube, Instagram आदि पर Sponsorship की मदद से कमाई कर रहे हैं।

Sponsorship की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Youtube चैनल पर Subscriber की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।

क्योंकि आपके यूटूब के अकाउंट पर जितने अधिक Subscriber होंगे आप Youtube चैनल पर Sponsorship की मदद से उतने अधिक पैसे कमा पाएंगे।

youtube ads se paise kaise kamaye

Youtube पर Ads चलाकर पैसे कमाए

यदि आप कोई छोटा – बङा बिजनेस या व्यापार करते है तो आप youtube पर अपने प्रोडक्ट की विडियो बनाकर उसकी Ads लगवाकर अपनी बिक्री को कई गुना बढ़ा सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है।

चुंकि Youtube काफी बङा सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म है, जहां पर प्रतिदिन लाखो करोडो Users इसका इस्तेमाल करते है।

यदि वे आपकी ads देखते है तो आपके प्रोडक्ट के बिकने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है और यदि उन्हे प्रोडक्ट पसंद आते है तो ऑर्डर भी करेंगे। जिन्हे डिलीवर करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

Youtube पर ads लगाने के फायदे

  1. Youtube पर एड लगाना आसान है।
  2. इससे बिक्री कई गुना अधिक हो जाएगी।
  3. इससे आप अपने टार्गेट कस्टमर को प्रोडक्ट बेच सकते है।
  4. Youtube चैनल को प्रमोट कर सकते है।

इन सभी तरीको से आप यूटूब से पैसे कमा सकते है ये सारे तरीके एकदम ठीक है जो यूटूब में काम आते है पैसे कमाने के और आप इन तरीको को जनुअल तरीके से इस्तेमाल कर सकते है

निष्कर्ष – Youtube Se Paise Kaise kamaye

मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को Youtube Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ कि आप लोगों को Youtube से पैसे कमाने के तरीके के बारे में समझ आ गया होगा।

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप हमें comment करके बता सकते है और आपको जिसके बारे में और अधिक जानना चाहते है उसके बारे में comment में बता दे जिससे की हम आपके लिए उसके बारे में बता सके।

बिना पैसे लगाए घर बैठे पैसे कैसे कमाए? Best tips

बिना पैसे लगाए ghar baithe paise kaise kamaye

अगर आप जानना चाहते है कि Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye तो हमारे इस लेख में बने रहे इसमें हम आपको बेस्ट तरीके बताएँगे घर बैठे पैसे कमाने के जिससे आप घर पर रहकर ही अपने लैपटॉप या मोबाइल से Online पैसे कमा सकते है।

इस समय लगभग हर कोई घर बैठे पैसे कमा सकता है क्योंकि इसमें किसी खास डिग्री की जरूरत नहीं है, सिर्फ मोबाइल और कंप्यूटर चलाने का कुछ ज्ञान चाहिए। ऐसा नहीं है कि अगर आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है, तो आप घर बैठे पैसे नहीं कमा सकते हैं। यदि आपके पास मोबाइल भी है, तो भी आप Online घर बैठे पैसे कमा सकते हैं

online ghar baithe paise kaise kamaye

Online घर बैठे कैसे कमाए

यदि आपको अपनी इच्छा के अनुसार काम नहीं मिल रहा है, तो आपको ऑनलाइन काम करना चाहिए। पैसे कमाने का बहुत सारा तरीके Internet पर उपलब्ध है। इस आर्टिकल में आज हम घर बैठे कैसे पैसे कमाए इस बारे में बताएंगे।

आप लेखन, वेबसाइट डिज़ाइन और वीडियो एडिटिंग जैसे कई अलग-अलग काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाकर विज्ञापनों के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं।

आज इन्टरनेट के दौर में Online घर में बैठकर पैसा कमाने के कई साधन हैं। लेकिन यहाँ पर हम आपको केवल छांटे हुए तरीके बता रहे हैं जिस पर मै खुद विश्वास करता हूँ। इन तरीकों से कोई भी व्यक्ति घर बैठे कमाई कर सकता हैं।

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye के तरीके जो कुछ इस प्रकार है-

Youtube से पैसे कैसे कमाए

अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आप YouTube Channel बनाकर आप उसे Monetize करके पैसा कमा सकते हैं। और साथ ही साथ जब youtube पर आपके subscriber ज्यादा हो जायेंगे तो कुछ कंपनिया अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए बोलेंगी जिनका प्रचार करके आप उन कंपनी वालो से कुछ कमीशन ले सकते है और इस प्रकार आप Youtube से पैसे कमा सकते है

Content Writing से पैसे कैसे कमाए

आज के समय में कंटेंट राइटिंग काफी लोकप्रिय है, इसलिए आप इसे खुद के लिए भी लिखकर अच्छी कमाई कर सकते हैं या इन्टरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो कंटेंट लिखने के पैसे देती है वहा पर काम करके भी आप अच्छी कमाई प्राप्त कर सकते हैं

Blogging से पैसे कैसे कमाए

Blogging से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनका उपयोग आप अपने blog को monetize करने के लिए कर सकते हैं ब्लॉग मोनेटाइज होने के बाद आपके ब्लॉग पर एड्स आने चालू हो जाते है अगर आप ब्लॉग्गिंग में निपूर्ण हैं, तो आप अपने ब्लॉग पर एड्स लगाकर ऑनलाइन कॉन्टेंट से पैसे कमा सकते है। Ads चलाने वाले आपको एड्स को दर्शकों तक पहुंचने के लिए पैसे देते है। Blogging के बारे में अधिक जानने के लिए आप इस blog को पढ़ सकते है

Website Design करके पैसे कैसे कमाए

वेबसाइट डिजाइनिंग से आप महीने के लाखो रुपये कमा सकते है इसके लिए आपको website design करना आना चाहिए जिसके बाद आप उस वेबसाइट पर ब्लॉग लिखकर पैसे कमा सकते है इसके अलावा आप वेबसाइट डिजाईन करके उन्हें सेल/बेच भी सकते है अगर आपको वेबसाइट डिजाईन कैसे करे इसके बारे में जानना चाहते है तो आप इस post को पढ़ सकते है

Video Editing से पैसे कैसे कमाए

अगर आपको विडियो एडिटिंग करना आता है तो आप video editing से भी पैसे कमा सकते है जिसके लिए आपको video एडिट करके आप उस विडियो को Youtube या Facebook Page पर upload करना होगा जिसके बाद अगर आपका youtube चैनल या facebook पेज मोनेटाइज हो जाता है तो फिर आपको उन विडियो upload करने के पैसे मिलने लगते है या इसके अलावा आप किसी youtuber के लिए video editing करके उससे पैसे ले सकते है

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग से आप दिन के 5000 रुपये से अधिक कमा सकते है इसके लिए आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पता होना चाहिए। ये जानने के लिए इस Blog को पढ़े।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए नीचे बताए गए Steps को Follow करें।

  • सबसे पहले किसी Affiliate Marketing प्रोग्राम को Join करें।
  • ये प्रोग्राम कुछ इस प्रकार है – Amazon या इसके अलावा आप Earn Karo में बहुत से एफिलिएट प्रोग्राम मिल जाते है
  • इसके बाद अपने जानकारी से सम्बंधित Product को ढूनडकर और उस Product का Link बना लें।
  • अब इस उत्पाद के लिंक को विभिन्न माध्यमों से प्रचारित करें। जैसे सोशल मीडिया अकाउंट, ब्लॉग, यूट्यूब आदि।
  • जब कोई यूजर आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो कंपनी आपको प्रोडक्ट के हिसाब से कुछ प्रतिशत कमीशन देती है। जो आपकी कमाई है।

इन तरीको को फॉलो आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।

Freeleancing से पैसे कैसे कमाए

फ्रीलेंसिंग से पैसा कमाने के लिए आपको एक ग्रुप बनाना होगा। आप फ्रीलांसिंग करके हर दिन पैसे कमा सकते हैं जब आप अधिक आर्डर प्राप्त करते हैं, और उनका सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफार्म पर Ads लगाते हैं। जिसके बाद आपको उन एड्स को लगाने के पैसे मिलते है आप इस तरह से Freelencing से पैसे कमा सकते है

Ghar Baithe Paise Kaise kamaye

Online सर्वे से पैसे कैसे कमाए

आप online सर्वे से भी पैसे कमा सकते है जो बहुत आसान होता है इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है इंटरनेट पर ऐसे बहुत से साइट है। जो ऑनलाइन सर्वे करवाती है। प्रत्येक सर्वे साइट में सबसे पहले उस पर एक अकाउन्ट बनाना होता है। उसके बाद उसमें सर्वे किया जाता है। सर्वे करने पर पैसे प्राप्त होते हैं।

  1. MyPoint.com
  2. Ysense.com
  3. Freecash.com
  4. surveytime.io
  5. inboxdollars.com
  6. Swagducks.com

आज ऐसे कई ऑनलाइन सर्वे साइट है। जिससे आप फ्री में सर्वे कर के पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको कोई ऐसा साइट मिलता है। जो पहले पैसे मांगती है। तो ऐसे साइट से दूर रहें। क्योंकि यह आपसे फ्रॉड कर सकते हैं।

Refar करके पैसे कैसे कमाए

Refaring से भी आप बहुत से पैसे कमा सकते हो इसमें आपको ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ता बस कुछ ऐसे Apps है जिनको Download करके आपको उन Apps को रेफर करना होता है अगर आपके द्वारा किये रेफरल से कोई उस App को Download करके उसपे Sign up करता है तो आपको उस App से बहुत से पैसे मिलते है ये Apps कुछ इस प्रकार है –

इन App को रेफर करके आप online Paise कमा सकते हो

Game से पैसे कैसे कमाए

Play Store पर उपलब्ध कुछ ऐसे Apps भी है जिनके अंदर आपको बहुत से game मिल जाते है जिन्हें खेलकर आप free में पैसे कमा सकते है ये Apps कुछ इस प्रकार है –

Ludo King , Dream 11, Winzo, Rush, MPL, ऐसे बहुत से App है जो आपको Game खेलने के पैसे देते है लेकिन ये कुछ मुख्य app है जिनमे आप game खेलकर पैसे कमा सकते है

Online या Offline पढ़ाकर पैसे कैसे कमाए

आज के समय में पढाई का Comptition इतना बढ़ गया है की जिसे देखो वो पढ़ाई में लगा हुआ है इसलिए लोग आज कल online व् offline दोनों तरह से पढना पशंद करते है ताकि बे अच्छे से पढ़ सके और Exam में अच्छे नंबर ला सके इसलिए आप पढाई को भी पैसे कमाने का तरीका बना सकते है इसके लिए आप घर पर ही बच्चो को टूशन पढ़ा सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते है इसके अलावा आप online पढ़ा कर भी पैसे कमा सकते है जैसे youtube पर ऑनलाइन पढ़ा सकते है और youtube चैनल मोनेटाइज होने पर youtube से पैसे कमा सकते हो

Bank Account खोलकर पैसे कैसे कमाए

Play Store पर उपलब्ध कुछ ऐसे Apps है जिसमे एक Credit code App है जिनसे आप बैंक Account में खाता खोलकर पैसे कमा सकते हो इसमें आपको बहुत से बैंक मिल जाते है उन बैंक में खाता खोलने पर उन बैंक की तरफ से पैसे मिलते है

Conclusion – Ghar Baithe Paise kaise Kamaye

आज हमने इस ब्लॉग में घर बैठे पैसे कैसे कमाए यह जाना है। इसमें हमने 12 तरीको के बारे मे बताया है, जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकतें है। यह सभी घर बैठे पैसे कैसे कमाए के आसान तरीके है। तो आपको यह पोस्ट Ghar Baithe Paise kaise Kamaye कैसी लगी हमे कमेंट में बता सकते है और अपने दोस्तो को जरूर शेयर कीजिएगा।

Facebook से पैसे कैसे कमाए ? Top 3 Best तरीके

facebook se paise kaise kamaye

इस Artical में हम आपको Facebook se paise kaise kamaye इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। क्या आप जानते हैं कि Facebook से लाखों-करोड़ों तक की कमाई की जा सकती है। जी हा यह बात सच है कि फेसबुक आज के समय में कमाई का एक अच्छा जरिया बन गया है यदि आप क्रिएटिव हैं और Facebook चलाने में थोड़ा भी इंटरेस्ट रखते हैं तो आइए जानते हैं। Fb se paise kaise kamaye.

Facebook का इस्तेमाल सभी लोग रोजाना करते हैं ज्यादातर लोग फेसबुक का उपयोग अपने आनंद के लिए ही करते हैं। आप भी इस App का इस्तेमाल सिर्फ वीडियो देखने के लिए ही करते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि facebook से पैसे कैसे कमाए तो क्यूँ न आप लोगों को ये बता दिया जाये की फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए। तो चलिए शुरू करते हैं।

जी हां-फेसबुक सिर्फ information लेने या फिर मौज मस्ती के लिए ही नहीं है बल्कि इसके जरिए आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं। आप Facebook पर थोड़ी सी मेहनत करके कुछ ही दिनों में लखपति और करोड़पति बन सकते हैं।

फेसबुक पर पैसे कैसे कमाए

दोस्तों फेसबुक पर पैसे कमाने के बहुत से तरिके है, लेकिन हम आपको सिर्फ वही तरिके बताएंगे जिससे आप फेसबुक से अच्छे खासे पैसे कमा सके, हम आपको बता दे की अभी के टाइम पर फेसबुक का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जा रहा है।

अच्छी बात यह है कि Facebook आज youtube से ज्यादा पैसे दे रहा है और यूट्यूब के मुकाबले इसमें आप जल्दी पैसे कमा सकते है, करोडो लोग आज Facebook का यूज़ करके हजारो व लाखों रूपये कमा रहे है। और आप भी इससे पैसे कमा सकते है।

तो चलिए जानते है – Facebook Se Paise Kaise Kamaye

facebook page se paise kaise kamaye

Facebook Page से पैसे कैसे कमाए

आप फेसबुक पेज बनाकर जल्दी पैसे कमाना शुरू कर सकते है, क्योंकि फेसबुक पेज के लिए आप अपने facebook के friends को जोड़ सकते है। इससे आप फेसबुक पेज पर अपना कोई वीडियो या फोटो जल्दी वायरल कर सकते है। इसके लिए आपको फेसबुक पेज बनाना होगा, जो काफी आसान है। अगर आप नही जानते कि फेसबुक पेज कैसे बनाए, तो चलिए जानते है। –

  • पहले Facebook App को Open कर लेना है
  • इसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • अब Pages वाले option को चुने।
  • इसमें आपको सबसे ऊपर Create के बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपको Get Started पर क्लिक कर लेना है और अपने पेज का नाम दे।
  • अगले स्टेप में Categary चुनकर “Create” पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना Goal सेलेक्ट करना है और फिर फोटो अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको अपने फेसबुक दोस्तो को Invite करना है और फिर आपका पेज बनकर तैयार हो जाएगा।

अब आपको अपने पेज पर ज्यादा से ज्यादा Likes और Followers लाने है। और साथ ही Reels अपलोड करके Views भी बढ़ाना है। अगर आप एक बार क्रिटेरिया पूरा कर देते है तो आप अपना Page मोनेटाइज कर सकते है।

इसके लिए आपको FB Page के Watch Videos पर विडियो अपलोड करने होंगे जिसके बाद आपके facebook पेज पर 10,000 Followers होने चाहिए और साथ ही आपके अपलोड हुए 3 minute से ऊपर के Video पर जब पिछले 60 दिनों में कम-से-कम 30,000 मिनट के views हो जाते हैं।

तो आपका facebook page monetization के लिए तैयार हो जाता है जिसके बाद आप फेसबुक पेज से पैसे कमाना चालू कर देते है फिर आपको अपने Facebook Page पर Video और Photo अपलोड करते रहना है जिसके बाद आपके Video या Photo पर जितने ज्यादा Views आयेंगे फेसबुक आपको उतने ज्यादा ही पैसे देगा।

Facebook se paise kaise kamaye

facebook ads se paise kaise kamaye

Facebook Ads से पैसे कैसे कमाए

जब आपके फेसबुक पेज पर बहुत सारे Followers हो जाते हैं, तो अनेक Brands और Companies आपको ads करने के लिए चुनती हैं और आपको उसके लिए पैसे देंती है।

आप फेसबुक एड्स चलाकर किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट्स का प्रचार कर सकते है और उस एड्स के अनुसार कुछ कमिशन उस कंपनी से ले सकते है इस प्रकार आप Facebook स्पॉन्सर्ड पोस्ट या Ads के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

Facebook Ads से आप दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट्स का तो Ads करते ही हो इसके अलावा यदि आपका भी कोई कारोबार है तो आप Facebook ads की मदद से उसका भी प्रचार कर सकते है।

Facebook ads बहुत सस्ते में हो जाते है Google Ads के मुकाबले, गूगल एड्स बहुत ज्यादा पैसे में होते है जबकि फेसबुक एड्स बहुत कम पैसे में ज्यादा प्रचार कर देते है इसलिए फेसबुक ads अच्छे है प्रचार करने के लिए।

Facebook par paise kaise kamaye

FACEBOOK AFFILIATE SE PAISE KAISE KAMAYE

Facebook Affiliate से पैसे कैसे कमाए

किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ पॉपुलर तरीके होते ही है जिनसे लोग कमाई करते है उनमे से एक तरीका Affiliate Marketing भी है, ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग।

Affiliate Marketing किसी ओर के प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बढ़ावा देकर कमीशन कमाने का जरिया है। आमतौर पर, एक ऑनलाइन रिटेलर impressions, leads और sales उत्पन्न करने के लिए विभिन्न content creators के माध्यम से अपने प्रोडक्ट्स और सेवाओं को बढ़ावा देते हैं।

Creators को उनके promo links के जरिए की गई हर बिक्री पर कमीशन मिलता है। आपके द्वारा दी गयी प्रोमो लिंक के माध्यम से लोग जितना प्रोडक्ट्स को खरीदते है उतना ही आपको कमीशन मिल जाता है तो एफिलिएट मार्केटिंग भी एक अच्छा तरीका है पैसे कमाने का।

उम्मीद है आप इस पोस्ट के माध्यम से आप जान गये होंगे की facebook से पैसे कैसे कमाए इसी तरह से हमने अपनी दूसरी पोस्ट में यह भी बताया है की instagram से पैसे कैसे कमाए तो आप उस post को भी पढ़ सकते है।

Conclusion: Facebook Se Paise Kaise Kamaye

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Facebook Se Paise Kaise Kamaye जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की पढने वाले को Online Earning के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये।

जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी Doubt हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तब इसके लिए आप निचे comments में लिख कर बता सकते हैं।

Instagram क्या है ? इंस्टाग्राम पैसे कैसे कमाए

instagram kya hai instagram se paise kaise kamaye

हेलो दोस्तों, क्या आपने कभी instagram se paise kaise kamaye इसके बारे में सोचा है और क्या आप यह जानते हैं कि instagram से क्या-क्या कर सकते है तो अगर आप Instagram के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं तो आप हमारे इस लेख में बने रहें हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएँगे की instagram क्या है और instagram से पैसे कैसे कमाते हैं

instagram से पैसे कमाना बहुत ही आसान है इससे आप daily का 300 से 400 रुपये कमा सकते है इस instagram का इस्तेमाल ज्यादा तर लोग मनोरंजन के लिए करते है लेकिन उन्हें ये नही पता होता ही वो instagram से पैसे भी कमा सकते है instagram से पैसे कमाने से पहले आपको यह जानना जरुरी है की instagram क्या है तो चलिए जानते है –

instagram kya hai

Instagram क्या है

Instagram एक मोबाइल व डेस्कटॉप द्वारा इन्टरनेट पर विडियो शेयर करने वाला App है जो लोगो को निजी तौर पर सभी प्रकार से फोटो व विडियो शेयर करने की अनुमति देता है

आज इंस्टाग्राम पर जुड़े हुए लोग अपने फोटो पर फिल्टर को बदलकर अनेक फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं। आप उन फोटो में अपनी जगह भी बता सकते हैं।

instagram में हैशटैग लगाने को भी मिल जाता है, जैसे फेसबुक और ट्विटर में है। इसमें आप फोटो और वीडियो के अलावा कुछ अच्छा सा लिखकर भी पोस्ट कर सकते हैं।

Instagram पर पैसे कैसे कमाए

instagram से पैसे कमाने के लिए बहुत से ऑप्शन मिल जाते है जिनमे से कुछ ये है –

इनके बारे में अधिक पढने के लिए पोस्ट को लास्ट तक पढ़े –

Online Business से पैसे कमाए

वर्तमान में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल तेजी के साथ फैलता जा रहा है क्योंकि इसके अंदर आप घर बैठे अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं और लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं और आज के समय में लाखों लोग इंस्टाग्राम की माध्यम से सफल भी हुए हैं

क्योंकि इंस्टाग्राम की अंदर आपको हर प्रकार की सर्विस मिल जाती है, जिसका इस्तेमाल आप कम पैसे लगाकर पूरा कर सकते हैं और अपने बिजनेस को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा भी सकते हैं।

Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Affiliate Marketing एक Online पैसे कमाने का तरीका है, जिसमे कोई व्यक्ति अपने किसी Facebook ya Instagram के द्वारा, किसी अन्य कंपनी के products को प्रमोट करता है। इसके बदले में वह कंपनी उस व्यक्ति को कुछ commission देती है।

Instagram एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए एक बेस्ट प्लेट फॉर्म है| Instagram पर जिस एफिलिएट प्रोडक्ट और सर्विसेज को प्रमोट करना चाहते है उस प्रोडक्ट के बारे में आपको एक विडियो बननी होगी और

उस विडियो को Instagram पर अपलोड करना होगा और साथ ही आपको विडियो की Discription में आपको प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक भी डालनी होगी जिससे कोई प्रोडक्ट को buy करना चाहे वह वहा से buy कर ले।

Sponsored पोस्ट के माध्यम से आप किसी ब्रांड के प्रोडक्ट्स या सेवाओं को बढ़ावा दे सकते हैं। जब आपके Followers बढ़ते हैं, तो आप कंपनियों के Products बेचने के लिए उन कंपनी वालो से पैसे ले सकते हैं।

Instagram Live पर नियमित रूप से लाइव आने से आप अपने दर्शकों को आकर्षित कर सकते हैं और अपने Products का प्रचार कर सकते हैं।

instagram se paise kaise kamate hain

Influnencer बनकर पैसे कमाए

अगर इंस्टाग्राम पर आपकी Fan Following अच्छी खासी है, तो आप Influencer बनकर Products को प्रमोट कर सकते हैं। हमने जो भी बताया है, इसके लिए इंस्टाग्राम पर आपके Followers अधिक होने चाहिए तभी बड़े-बड़े ब्रांड आपके साथ संपर्क करेंगे।

इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि आपके Followers आपकी बात सुनते हों और आपके पोस्ट पर अच्छे Likes व् Comments होने चाहिए। इंस्टाग्राम पर Influencer बनकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Conclusion: Instagram se Paise kaise Kamaye

इन post को पढने के बाद आप ये समझ गये होंगे की instagram pe paise kaise kamaye और instagram का इस्तेमाल किस तरह से कर सकते है पैसे कमाने के लिए

इस Blog के अंदर हमने आपको बताया है कि Instagram Se Palse Kaise Kamaye और साथ ही साथ हमने कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बात की है, जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम से महीने के करोडो रुपए कमा सकते हैं। अगर आप आगे भी इसी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहे।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

affiliate marketing se paise kaise kamaye

दोस्तों, (Affiliate Marketing se paise kaise kamaye) एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा तरीका है। घर बैठे पैसे कमाने का, यदि आप मार्केटिंग में रुचि रखते हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप इसपे घर बैठे ही online काम कर सकते हैं।

आजकल इंटरनेट पर पैसे कमाने के कई तरीके हैं, लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग सबसे अधिक लोकप्रिय तकनीक है। यदि आप इंटरनेट पर पैसे कमाना चाहते हैं और आपके पास Blog, Website, Youtube चैनल या Social मीडिया पेज हैं, तो आप Affiliate Marketing के माध्यम से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing से पैसे कमाना बहुत आसान है, लेकिन आपको एफिलिएट मार्केटिंग की पूरी जानकारी होनी चाहिए। अगर आप Affiliate Marketing करना सिख जाते है तो आप हर महीने ₹35000 से ₹ 85000 तक कमा सकते हैं। तो इसके लिए आपको पता होना चाहिए की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

affiliate marketing kya hai

Affiliate Marketing Kya hai

Affiliate Marketing वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक एफिलिएट व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति या कंपनी के Products की मार्केटिंग करके Products को बेचने में सहायता करता है तो वह एफिलिएट उस प्रोडक्ट्स से कुछ कमीशन कमाता है।

यह कमीशन आमतौर पर प्रोडक्ट की कीमत के आधार पर होती है और यह प्रोडक्ट कुछ भी हो सकते है जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट, कपड़े, किताबे, सॉफ्टवेर आदि, Affiliate Marketing हमेशा इंटरनेट पर होती है और इसे ही Affiliate Marketing कहते है|

Affiliate Marketing se Paise Kaise kamaye

Affiliate Marketing के माध्यम से Products का प्रचार करने के लिए कंपनिया अपना Affiliate Program Offer करती है।

जब कोई अन्य व्यक्ति, जैसे ब्लॉगर, वेबसाइट ओनर या YouTuber, उस प्रोग्राम को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करता है, तो कंपनी उसे उनके उत्पादों को अपनी वेबसाइट या YouTube चैनल पर प्रमोट करने के लिए कोई बैनर, प्रोमोशनल कोड या लिंक देती है।

अब वह व्यक्ति उस लिंक या बैनर को अपने Blog, YouTube चैनल या किसी अन्य प्लेटफार्म पर दिखाता है। अब उस व्यक्ति के ब्लॉग पोस्ट पर बहुत से Viewers आते हैं।

जब कोई Viewers उस बैनर या लिंक पर क्लिक करके एफिलिएट प्रोग्राम प्रदान करने वाली कंपनी की वेबसाइट पर जाता है और बहा से कुछ चीज खरीदता है तो उसके बदले में वह Company उस Affiliate व्यक्ति को कमीशन देती है

Online Paise kaise kamaye

Affiliate Program प्र्दान करने वाली कंपनिया

कुछ ऐसी कंपनिया है जो अलग-अलग चीजो पर Affiliate Programs offer करती हैं, उन्हें Affiliate Marketplace भी कहा जाता है। ये कंपनिया कुछ इस प्रकार है-

  • Amazon Assosiate
  • Flipcart Affiliate
  • Hostinger Affiliates
  • Snapdeal Affiliates
  • Earn Karo App

इनका इस्तेमाल कुछ इस प्रकार करना है –

Amazon Affiliates

भारत में सबसे लोकप्रिय अफ़िलिएट मार्केटिंग वेबसाइट Amazon.in है। इस वेबसाइट की मदद से आप Amazon Products को अपनी Website या Youtube चैनल पर प्रमोट कर सकते हैं और कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

FlipCart Affiliate

Flipcart Affiliate एक मार्केटिंग करने की वेबसाइट है, जहां से आप Flipcart प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके कमीशन कमा सकते हैं।

Hostgator Affiliate

Hostgator एक अमेरिकन कंपनी है जो Hosting service प्रदान करती है। Hostgator आपको डोमेन और सभी प्रकार की होस्टिंग देता है, आप Hostgator से अच्छा Affiliate Marketing कर सकते हैं।

Snapdeal affiliate

इस वेबसाइट के माध्यम से, आप SnapDeal Affiliate प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट्स का प्रचार करके कमीशन कमा सकते हैं।

EarnKaro Affiliate

EarnKaro एक Indain एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट है इस वेबसाइट पर हर एक वह वेबसाइट या कंपनी है जो Affiliate Program Offer कराती है। EarnKaro के अनेक Affiliate Partner है जो इस प्रकार है-

  • Amazone
  • Filipkart
  • Myntra
  • Nykaa
  • Hostinger
  • Snapdeal
  • GoDaddy

ये Earn Karo के कुछ मुख्य पार्टनर्स है जिनका एफिलिएट प्रोग्राम आप Earn karo के माध्यम से ही JOIN कर सकते है इस EARN KARO को आप यहाँ से भी DOWNLOAD कर सकते है

Affiliate Marketing से फायदे

Online Works की बढ़ती मांग Affiliate मार्केटिंग से जुड़ी हुई है। एफिलिएट मार्केटिंग ने ऑनलाइन खरीदारी को बढ़ावा दिया है
एफिलिएट मार्केटिंग से अनेक फायदे मिलते हैं, जो बिक्री और प्रचार को बढ़ाते हैं। निम्नलिखित महत्वपूर्ण फायदे हैं

  1. Affiliate Marketing आपको ऑनलाइन पैसे कमाने की सुविधा देता है।
  2. Affiliate मार्केटिंग करके आप एक महीने में लाखो रुपये कमा सकते हैं।
  3. बिना किसी शुल्क के अकाउंट खोलकर एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं।
  4. Affiliates आपकी कंपनी के उत्पादों को कम समय में अधिक लोकप्रिय बना सकता है।
  5. कम्पनी एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग करके बिना Ads के Products को बेच सकती है।
  6. आप Affiliate marketing करते हुए और भी लाभ जानेंगे

Affiliate marketing kaise karen Tips and Tricks

  • किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को Join करने से पहले, उस वेबसाइट की शर्तों को पढ़ें।
  • कोई अच्छा सा एफिलिएट प्रोग्राम चुनें।
  • Affiliate प्रोग्राम में शामिल होने के बाद किसी अच्छे प्रोडक्ट्स को ही चुने।
  • उन लोकप्रिय कंपनियों के Products का ही चयन करें जिनपे ग्राहक अच्छा विश्वास करते हैं।
  • Products और सेवाओं को प्रचारित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करना अनिवार्य है। यहाँ आप अपने ग्राहकों से संपर्क कर सकते हैं और उनके प्रशनो का समाधान कर सकते हैं।

ये कुछ एफिलिएट मार्केटिंग टिप्स & ट्रिक्स है। इन टिप्स को अपनाकर आप अपने एफिलिएट मार्केटिंग में सफलता प्राप्त कर सकते है।

Mobile se paise kaise kamaye

Conclusion: Affiliate Marketing se paise kaise kamaye

एफिलिएट मार्केटिंग करना बहुत ही आसान है इससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है

आशा करता हु की आपको ये Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेन्ट करें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें