Snapchat क्या है ? इसमें Best Snapchat filters कौन-से है ?

दोस्तों, आज हम जानेंगे कि Snapchat kya hai और इसमें Best Snapchat Filters कौन-कौन से है जिनसे की आप अपने फोटो एक सुंदर pic में बदल सकते है।

snapchat का उपयोग आप फोटो खीचने के लिए, chat करने के लिए, इसके अलावा आप इसमें snap video बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Snapchat Kya hai

Snapchat एक ऐसा App है जिसमे आपको बहुत सारी Activities देखने को मिल जाती है जैसे कि- Snaps भेजना, Story डालना, काफी सारे filters का इस्तेमाल, chating और Maps का इस्तेमाल कर सकते है।

इसके लिए सबसे पहले आपको इस app को अपने smartphone में download कर लेना है। –

Snapchat Kaise Download Karen

Snapchat Download करने के लिए आपको निचे दिए गये List के अनुसार सारे steps को सही तरह से इस्तेमाल कर लेना है। –

snapchat kaise download karen
  • सबसे पहले आपको अपने phone के अनुसार play store या app store को open करें।
  • यदि आपके पास Android Phone है तो Play Store को open करें या iphone है तो App store को open कर ले।
  • open कर लेने के बाद आपको सबसे ऊपर Search वाले option पर click करके उसमे Snapchat app को search कर लेना है।
  • जिससे आपके सामने इसका interface मिल जायेगा जैसे ऊपर फोटो में दिया है।
  • इसमें आपको install या Download पर click करके उसे अपने फ़ोन में Download कर लेना है।
  • इस तरह से आप अपने smartphone में snapchat को Download कर सकते है और इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Snapchat Ki id kaise banti hai

snapchat की id बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आप google account, Email, या Number और Facebook का भी इस्तेमाल कर सकते है।

  • अगर आपके पास पहले से account नहीं है तो सबसे पहले sign up या Create Account पर click कर ले।
  • इसके बाद आपको अपना number लिखना है जिससे आपके phone पर एक OTP आयेगा जिसे उसमे paste कर देना है।
  • इसके बाद इसमें अपना एक Password डाल दे।
  • जिसके बाद आपको इसमें अपना नाम enter कर देना है।
  • फिर Birthday की date को भरे।
  • इसके पश्च्यात इसमें अपनी profile pic जोड़ दे।
  • जिससे आपका इस snapchat के अंदर account बन जायेगा।
  • फिर इसमें आपको अपने friends को add कर लेना है।

Snaps

snapchat का उपयोग snaps भेजने के लिए होता है जिसमे आप Photos या Short videos बनाकर अपने friends के साथ share भी कर सकत है snaps में आप text,stickers,ओर filters को customize करके एक बहतरीन snaps बना सकते है।

Stories

इसमें आप अपने photos और videos को snapchat की story पर लगाकर logo को दिखा सकते है इसके साथ ही आप इसमें अपने किसी products की Ads बनाकर story पर लगा सकते है।

जिन्हें snapchat पर जुड़े आपके friends देख लेंगे ये stories लगाने के बाद 24 घंटा तक रहती है इसमें आप एक साथ कितनी भी story share कर सकते है।

Filters & Lens

snapchat में आप अनेक filters और lenses का इस्तेमाल करके अपने snaps को मजेदार और creative बना सकते है filters का इस्तेमाल photos पर colour effects डालने के लिए होता हो जबकि lenses आपके face को animation में बदल देता है।

Chatting

Snapchat का इस्तेमाल आप किसी friends के साथ (chating) बाते करने के लिए भी कर सकते है इसमें आप chating के साथ साथ call/video call पर भी बारे कर सकते है।

Maps

इस tool की मदद से आप अपने friends की location को भी जान सकते है जब उस friend ने अपने snapchat में location sharing को चालू कर रखा होगा।

snapchat का मुख्य उद्देश्य यह है की इसमें snaps ओर stories अपने आप automatic delete हो जाती है जिससे users इसका इस्तेमाल बहुत अधिक करते रहते है।

यदि आप अपने फोटो को Edit करना चाहते है तो इन Picsart, Snapseed और Pixlr Apps की मदद से Photo Editing कर सकते है

Best Snapchat Filters

Snapchat अपने update के अनुसार filters change करता रहता है जिसमे की 2023 के अनुसार ये 3 Best Snapchat Filters निकल कर आये है जो लोगो के द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है।

1.Dog Filter

इस filter को उपयोग करने पर ये आपके face पर कुत्ते के कान, नाक और जीभ दिखने लगते है जिससे आपके pic चंचल लगते है जिससे ये filter सारे users को बहुत पसंदीदा बन जाता है।

2.Flower Crown Filter

इस filter में आपके सिर पर एक सुंदर फूलो का ताज बनकर आ जाता है यह फोटो में एक अलोकिक Look देता है जो इस filter को salfie के लिए best बनाता है जो फोटो को सुंदर बना देता है।

3.Face Swap Filter

इस filter के इस्तेमाल से आप किसी भी व्यक्ति के face को change करके उसे cartoon/animation में बदल सकते है जिससे उसका face विचित्र सा दिखने लगता है जो कभी कभी हसी का कारण भी बन जाता है।

4.Time Machine

ये time machine filter जिससे Age बढ़ने वाला प्रभाव महसूस होता है जो आपके Swipe करने के अनुसार आपके फोटो में आपको छोटा बच्चा या बुढा व्यक्ति बना देता है।

5.Baby Face

इस filter में आपको अपना face एक प्यारे, गोल-मटोल गाल वाले छोटे बच्चे (Baby) की तरह दिखने लगता है जो दिखने में बहुत सुंदर और प्यारा लगता है।

6.Enime Eyes Filter

यह filter आपको बहुत खतरनाक प्राणी की आँखे देता है, जो हमेशा चमकदार प्रभावों के साथ दिखाई देती है।

7.Lens Studio Filter

इस Lens studio का इस्तेमाल करके User अपने हिसाब से filter तैयार कर सकता है और snapchat पर share कर सकता है।

इसकी मदद से कई मजेदार filter को users के द्वारा बनाया गया है और इस snapchat के plateform पर share कर दिया गया है।

आप चाहे तो इस filter की साहयता से अपने अनुसार कोई अच्छा सा filter तैयार करके उसे snapchat पर share कर सकते है।

snapchat में आये update के अनुसार इसमें नए-नए filters आते रहते है जिसमे नए filters और भी बहतरीन हो सकते है तो snapchat में जाकर filters को उपयोग करके देखते रहे।

Conclusion – Snapchat kya hai

आशा है कि आप इस post के माध्यम से यह जान चुके होंगे कि snapchat kya hai और आप इस app को kaise download कर सकते है यदि आपको हमारी post पसंद आयी हो तो comment में जरुर बताये।

ताकि हम आपके लिए ऐसी ही और post लिखते रहे अगर आपको इसके सम्बन्ध में कुछ और जानना है तो comment करके बता सकते है। – Thanks for Read.

2 thoughts on “Snapchat क्या है ? इसमें Best Snapchat filters कौन-से है ?”

Leave a Comment