VSCO में Photo Editing Kaise Kare In Hindi

दोस्तों, आज इस post में हम आपको VSCO में photo editing kaise kare in hindi में इसके बारे में बताएँगे ताकि आप अपनी फ़ोटो को सुंदर तरीके से Editing कर सकें।

VSCO Full Form kya hai

VSCO का पुरा नाम Visual Supply Company है जिसका अर्थ है।

VSCO, एक Best Photo Editing App है जिसका उपयोग Mobile Divice पर भी किया जा सकता है। मैं आपको बताऊंगा कि VSCO का उपयोग photo editing करने में कैसे किया जा सकता है।

VSCO App Download करे

यदि आपने इस app को पहले से download कर रखा है अगर नहीं किया तो सबसे पहले इस app को आपने phone में download कर ले।

VSCO Download

Vsco app इस time Android और Ios Device दोनों पर उपलब्ध है इसे download करने के लिए app store या play store में जाकर VSCO app search करें और फिर उसे download कर ले।

इसके बाद आपको इस app के अंदर अपना एक account बना लेना है जिसके लिए आपको इस app को open करना है open करते time इसमें आपको sign up कर लेना है।

इसमें आप अपनी Email, और password डाल कर sign up कर लेना है जिससे की आपको इस app में account बन जायेगा।

account बनाने के बाद ये open हो जायेगा जिससे आप इसकी Home Screen पर पहुच जायेंगे Home screen से आपको camera वाले icon को select कर लेना है।

जिससे आपके phone की gallery open हो जाएगी जिसमे से आपको उस फोटो को select कर लेना है जिसे आप edit करना चाहते है।

Photo Ko Edit Kaise Kare

अब आपका फोटो इस app के अंदर खुल जायेगा जिसमे आपको बहुत से tools देखने के लिए मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप अपने photo को edit कर सकते है जिनके बारे में मेने निचे इस post में बताया है। –

Filters

Vsco के filters आपके फोटो को अनेक तरीको से सुंदर बना सकते है इसका हर एक filter फोटो को एक अलग look प्रदान करता है आप कोई सा भी filter इस्तेमाल करके उसे adjust भी कर सकते है।

Brightness

Brightness Tool का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो में light effect को adjust कर सकते है जिससे आप अपने फोटो को चमकदार या अधेरे का light effect दे सकते है।

Contest

इस tool का उपयोग करके आप अपने फोटो में contest को adjust कर सकते है जिससे आपके फोटो को colour effect को change करते है।

Saturation

saturation tool का इस्तेमाल आप अपने फोटो के colour को चमकदार या फीका कर सकते है।

Sharpness

इस Tool की साहयता से आप अपने photo की Quality को बढ़ाकर photo को enhance/HD Quality में कर सकते है जिससे आपका फोटो एकदम clear हो जायेगा और zoom करने पर कटेगा फटेगा नहीं।

Crop

इसकी मदद से आप अपने photo को cut करके छोटा/crop कर सकते है और अपने हिसाब से photo का size को adjust कर सकते है।

Temprature

इस tempreture tool की मदद से आप फोटो में colour tone को adjust करके अपने फोटो को और भी सुंदर बना सकते है।

Presets

vsco app में आपको presets भी देखने को मिल जायेगा जिसमे पहले editing किये फोटो की setting पहले से मोजूद होती है।

आप इस presets का इस्तेमाल करके एक ही click में अपनी फोटो को आसानी से edit कर सकते है इस presets में आपको creativity पहले से ही मिल जाती है।

इसी तरह आपको का फीचर आपको Epik app के अंदर मिल जाते है जिसके बारे में आप इस Epik पर click करके हमारा blog पढ़ सकते है।

Advance Editing

अगर आप इसके अंदर paid VSCO X subscription का इस्तेमाल करते है तो आपको इसमें advance editing tools और फीचर्स मिल जाते है जिनसे फोटो editing करने में आसानी हो जाती है।

Save image

जब आप अपनी फ़ोटो को Edit कर लेते हैं, तो आप उसे अपने Device पर Save कर सकते हैं।

Social Media Plateform पर Share करने के लिए, बस Share वाले option पर Click करें और अपना पसंदीदा PlateForm को select करके उसपे share कर सकते है।

Conclusion – Photo Editing Kaise Kare in Hindi

Photo Editing एक Art है, और इसमें बेहतर बनने के लिए Practice और Experiment की जरूरत होती है। VSCO का उपयोग करके आप अपने Photo Editing को सुधार सकते हैं। यदि आपको अपने फोटो से background को remove करना है तो आप हमारे इस pixlr blog को पढ़ सकते है

इस Blog Post में, मैंने आपको बताया कि कैसे VSCO App का उपयोग करके आप अपनी फ़ोटो को Edit कर सकते हैं। यह एक शक्तिशाली और User-friendly photo editing app है। जो आपको अपनी फ़ोटो को बहतरीन तरीके से stylish बनाने में मदद करता है। तो अब आप भी VSCO का इस्तेमाल करके अपनी photo को और बेहतर बना सकते हैं।

2 thoughts on “VSCO में Photo Editing Kaise Kare In Hindi”

Leave a Comment