Picsart kya hai ? Photo Edit kaise kare.

इस Post में हम आपको Picsart se Photo Edit kaise kare इसके बारे में बताएँगे, जिससे की आप अपने photo को एक नया Look देकर उसे और भी सुंदर बना सकते हैं जिससे कि आपकी फोटो Attrective बन जाती है।

Picsart kya hai

Picsart एक photo editing app है जिसमे आप अपने फोटो को edit करके एक बहतरीन photo edit कर सकते हैं, जिससे आपके फोटो को एक Perfessional Look मिल जाता है।

Picsart se photo edit kaise kare App Download

Untitled design 5

Download

सबसे पहले आप इस आप को अपने Phone में Download और Install कर ले।

इसे download करने के लिए आपको play store पर जाकर Picsart को Search कर लेना है, Search करने के बाद ये Picsart app आपको आसानी से मिल जायेगा जिससे की आपको इसे Install कर लेना हैं।

Install होने के बाद आपको इस App को open कर लेना है।

open करते ही ये picsart app आपको account बनाने के लिए बोलेगा जिससे की आपको इसमें अपने google या facebook से sign up कर लेना हैं जिससे कि आपका इस picsart app में account बन जायेगा।

account बनने के इसमें आपके सामने एक menu bar open हो जायेगा जिसमे आपको अनेक option देखने को मिल जायेंगे-
Photo Editing
Video Editing
Background
Make a College & more.

जिसमे से आपको Photo Editing वाले option को Select कर लेना है जिससे की आप अपनी photo Gallery में पहुच जायेंगे।

Gallery में जाकर आपको एक Photo Select कर लेना है जिससे आपका Photo इस picsart app में open हो जायेगा।

इस App के अंदर आपको बहुत से Tools & Functions मिल जायेंगे जिनसे आप अपने photo को edit कर सकते हैं।

Most PicsArt Tools

इस picsart app में आपको अनेक tools देखने को मिल जाते है जिनसे आप अपने फोटो को ओर भी बहतरीन बना सकते हैं।

1.Crop

यह Tools आपके Photo को Crop करने में आपकी मदद करता है जिससे आप अपने photo को छोटा या बड़ा कर सकते हैं।

2.Clone

यह आपके Photo का Duplicate बनाने में आपकी साहयता करता हैं।

3.Strech

इससे आप अपने photo में Face के impression को change करने में आपके काम आ सकता हैं।

4.Adjust

इसकी मदद से आप अपने photo में Brightness या contest को अपने अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं।

5.Enhance

इससे आपके photo में Clearity बढ़ जाती हैं।

6.Clip/Rotate

इस tool को use आप अपने फोटो को घुमाने या मोड़ने के लिए कर सकते हैं।

Most Picsart Functions

Picsart में photo editing के लिए आपको बहुत से function देखने को मिल जाते है जिनकी साहता से आप अपने photo को और भी शानदार बना सकते हैं।

1.Effect

इस function के अंदर आपको अनेक छोटे छोटे function मिल जाते है जो आपको फोटो edit करने में मदद करते है।

१ . Colour

इसका use आप अपने फोटो को रंगीन या Colourful बनाने के लिए कर सकते हैं।

२ . FX

इसका भी इस्तेमाल colour grading के लिए होता है जो आपके फोटो के background व कपड़ो के colour को change कर देता हैं।

३ . Blur

इसका use फोटो के background को blur करने के लिए किया जाता है जिससे आप अपने फोटो के background को धुंधला कर सकते हैं।

४ . Sketch

इस function का use फोटो का sketch photo बनाने के लिये किया जाता है इससे आप अपने photo को Cartoon animation photo में भी change कर सकते हैं।

इन छोटे छोटे function का use करके आप अपने फोटो को ओर भी Attractive बना सकते हैं।

Retouch

इस function का इस्तेमाल Beauty parlar की तरह होता है जिसमे आपके face को और भी सुंदर बनाया जाता है इसके अंदर भी कुछ और function सामिल है। जैसे –

Smooth

इस function में आपके face से दाग या पिम्पल को Remove करने के लिए किया जाता हैं।

SkinTone

इसका इस्तेमाल face पर glow लाने के लिए किया जाता है।

Hair Colour

इससे आप अपने बालो का colour change कर सकते हैं।

Eye Colour

इसमें आप अपने आखो के colour को change कर सकते हैं।

Details

इसका use आप अपने फोटो की Clearity को बढाने के लिए कर सकते हैं।

Sticker

इस Function का इस्तेमाल इस आप में आप अपने photo में कोई भी Sticker Add करने के लिए कर सकते हैं।

Flowers,Butterfly,Moon,Stars व् अन्य Light Effect Sticker आदि।

इस app में आपको इनसे Related बहुत से Function देखने को मिल जायेंगे।

अपने photo के अनुसार आप इन stickers का use अपने फोटो में कर सकते है जिससे आपके फोटो और भी ज्यादा Attractive बन जाते हैं जिससे आपके photo को एक नयी पहचान मिल जाती हैं।

इस Sticker function का इस्तेमाल आप कोई Logo बनाने के लिए भी कर सकते हैं

Text

इस function का use आप अपने फोटो के ऊपर कोई भी text लिखने के लिए कर सकते हैं।

Add Photo

इस Function की मदद से आप अपने Photo के ऊपर कोई और photo add कर सकते हैं।

Frame

इसमें आप अपने photo में कोई भी Frame जोड़ सकते हैं।

इन सारे Functions का use करके आप अपने फोटों को एक Professional तरीके से तैयार कर सकते है।

Photo Edit kaise kare mobile mein

यदि आप येे जानना चाहते है कि Photo Edit kaise kare mobile me तो इसके लिए आप इस Picsart App में अपने mobile Phone से भी फोटो Edit कर सकते है। यदि आप इसके साथ साथ और photo editing app के बारे में जानना चाहते हैं तो इस Best Photo Editing App पर Click करें।

Conclusion

इस blog post से आप जान चुके होंगे की picsart से photo edit kaise kare Mobile me ही आप अपने फोटो को edit करके उसे एक Perfessional Look दे सकते है।

PicsArt एक Photo Editing Mobile App है जिसका उपयोग Photo और Video को Edit करने के लिए किया जा सकता है। इसके Fitchers और Tools से आप आपकी Photo को और भी बना शानदार सकते हैं। ये App आपकी Photo Editing के साथ-साथ Video Editing मे भी आपकी पुरी तरह से मदद करता है।

7 thoughts on “Picsart kya hai ? Photo Edit kaise kare.”

Leave a Comment