दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye तो अगर आप घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है, तो Phonepe UPI, PhonePe Wallet पर अकाउंट बनाकर और फ़ोन पे App को रेफेर करके ऑनलाइन पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते है।
फ़ोनपे काफी आसान और अधिक सुरक्षित है। यह लगभग सभी प्रकार के बैंकों का समर्थन करता है, इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Phone पे से पैसे कैसे कमायें के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये तो चलिए शुरू करते हैं।
Phone पे क्या है ? इसका उपयोग कैसे करे ?
Phone pe एक Online पैसे लेन-देन करने वाला सॉफ्टवेयर है जिसे आप किसी भी बैंक से जोड़ सकते है बैंक से जोड़ने के बाद आप इसकी मदद से सीधे अपने बैंक किसी बैंक में पैसे भेज सकते है।
इसका उपयोग करने के बाद आपको पैसे लेन – देन करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसका उपयोग आप घर बैठे अपने फ़ोन की मदद से कर सकते है। जिससे की आपका बैंक जाने का समय बच जायेगा इसका उपयोग आप किस तरह कर सकते है चलिए जानते है। –
- PhonePe Download – सबसे पहले अपने फ़ोन में PhonePe App को Install करके Open करे।
- Number Verify – फोनेपे एप्प खुलने के बाद इसमें अपना Phone No.डालकर OTP से Verify करे।
- Bank Account – अब आपको PhonePe को बैंक अकाउंट से जोड़ देना है।
- Paise Transfer – अब आप फोनपे एप्प से ही पैसे किसी के भी बैंक में भेज सकते है या इससे ही आप किसी से भी पैसे अपने बैंक में डाल सकते है।
- BiLL Pay / Recharge – आप Phone Pe की मदद से रिचार्ज और बिल घर बैठे जमा कर सकते है और साथ ही आप अगर Online Shoping करते है तो उसका बिल भी आप इससे ही जमा कर सकते है।
- CashBack & Offers – इसके अंदर आपको Offers मिल जाते है किसी की बिल जमा करने के लिए जिसमे आपको कैशबैक पैसे मिल जाते है।
PhonePe से पैसे कैसे कमाए
Phone Pay से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिनके बारे में हमने आगे पोस्ट में बताया है ये कुछ इस प्रकार है –
- CashBack & Offers
- PhonePe Refer and Earn
- UPI Transfer
- Online Shoping
- Bill Payment & Recharge
- Business Payment
इन सबके बारे में हमने पूरी Details के साथ निचे इस पोस्ट में बताया है जिनकी सहायता से आप Phone पे से पैसे कमा सकते है, जिसके लिए आप आगे पोस्ट को पढ़ सकते है।
CashBack & Offers से पैसे कमाए।
PhonePe में आप कैशबैक वाले ऑफर्स का उपयोग कर सकते है जिसमे आपको किसी भी बिल पेमेंट करने के लिए ऑफर मिलता है
जिससे की अगर आप किसी का भी बिल जमा करते है तो आपको ऑफर की तरफ से कुछ पैसे कैशबैक में मिल जाते है ये कैशबैक बिल का कुछ % प्रतिशत हो सकता है।
Refer करके पैसे कमाए।
आप अपने Phone Pe के रेफरल लिंक का उपयोग करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको अपने PhonePe का Referel Link अपने दोस्तों और परिवार को भेज सकते है और इस फोनपे ऐप में शामिल होने के लिए बोल सकते है।
जिसके बाद आप और आपका दोस्त दोनों को पहली बार लेनदेन करने पर आप पैसे कमा सकते है।
UPI से पैसे कमाए।
PhonePe के माध्यम से UPI लेनदेन करके Online पैसे कमा सकते है। इसमें आप अपने Contects को पैसे भेजने, बिलों का भुगतान करने के लिए आप UPI का उपयोग कर सकते है।
जिससे आप कैशबैक में पैसे कमा सकते है, UPI का उपयोग आप खरीदारी करने के लिए करके भी कैशबैक कमा सकते हैं।
Online Shoping से पैसे कमाए।
ऑनलाइन शॉपिंग के लिए PhonePe का उपयोग करके पैसे कमा सकते है। बहुत से E- Comarse Website है, जो PhonePe के द्वारा किए गए लेनदेन पर छूट और कैशबैक प्रदान करते हैं। इनकी मदद से भी आप PhonePe से पैसे कमा सकते है।
Bill Payment से पैसे कमाए।
PhonePe के माध्यम से बिलों का भुगतान कर सकते है। फोनपे में आपको बिल पेमेंट करने पर भी कैशबैक मिलता है, चाहे वह उपयोगिता बिल हो, मोबाइल रिचार्ज हो, या अन्य कोई भी बिल हो, सभी के लिए आपको कैशबैक ऑफर्स मिलते है जिनसे आप पैसे कमा सकते है।
Business Payment से पैसे कमाए
कुछ व्यापारी लेनदेन के रूप में PhonePe का उपयोग करने पर छूट या कैशबैक देते है। Phone Pay में आपको उस बिज़नेस के पेमेंट के लिए कार्ट दिए होते है जिनसे आपको फोनपे में पेमेंट करने में छुट मिल जाती है।
- जानिए Online पैसे कैसे कमाए बिना पैसे खर्च किये
- जानिए Phone से पैसे कैसे कमाए
- जानिए Instagram से पैसे कैसे कमाए
- जानिए Facebook से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष – Phone Pe Se Paise Kaise Kamaye
ये सारे काम आप बिना किसी दिक्कत के आसानी से कर सकते है और Phone पे से पैसे कमा सकते है ये सारे काम करने के बारे में आप इस पोस्ट से पुरी तरह जान ही चुके होंगे अगर आपको अब भी कोई इसमें प्रॉब्लम है तो आप comment में पूछ सकते है।
अगर आपको हमारी post पसंद आई है तो हमें comment में बता दे ताकि है ऐसी ही ओर पोस्ट आपके लिए ला सके और साथ ही साथ अपने Friends के साथ share जरुर करे ताकि बे भी जान सके की PhonePe Se Paise Kaise Kamaye |
मेरा नाम Yoshant Prajapati है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। जो आपको अपने Blogs में काम की जानकारी प्रदान करता हु। इस Blogging website में आपको Online Earning से सम्बंधित समस्त जानकारी यहाँ पर मिल जाएगी। – Apprefresh.Net
Great read! I appreciate the thorough analysis presented. The examples really helped to clarify complex concepts. Does anyone else have additional insights or experiences to share on this topic?