Kinemaster se Video Edit Kaise Kare

दोस्तों,आज हम इस Blog Post में आपको Kinemaster se Video edit kaise kare इस बारे में बताएँगे जिससे कि आप अपनी Video को एक नए parformance के साथ अच्छी तरह से edit कर सकते हैं।

आज कल इस दुनिया में बहुत सी technology आ गयी है जिसमे की आप अपनी video को edit करना चाहते है लेकिन video editing नहीं आती तो आप इस kinemaster आप की मदद से video edit कर सकते है।

Kinemaster par video kaise banaye

video editing के लिए kinemaster एक Best video editing app है जिसे आप अपने mobile फ़ोन में भी use कर सकते है इस app को अपने फ़ोन में चलाना बहुत आसान है जिससे की आप अपनी video को अपने फ़ोन से ही edit कर सकते है।

इस post में हमने kinemaster से video editing kaise kare इसके बारे में ही बताया है जिसके लिए आपको सबसे पहले इस kinemaster App को Download कर लेना हैं।

Kinemaster App Download

Kinemaster install

kinemaster app download करने के लिए आपको play store में जाकर Kinemaster को search कर लेना है search करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का page आ जायेगा जहा से आपको इस app को install कर लेना हैं।

Install हो जाने के बाद आपको इस app को open कर लेना है open करते ही ये कुछ permissions को allow करने के लिए बोलेगा जिन्हें आपको Allow कर देना है।

permission allow होने के बाद ये पूरी तरह से open हो जायेगा जिसका Enterface कुछ इस तरह का होगा जिसमे की आप अपनी video को edit कर सकते है।

KinemasterEnterface

इस Enter face में जाकर आपको new Projecter को select कर लेना है जिससे आप video editing कर सकते है इसके लिए हम आपको आगे Best Video Editing के बारे में बताएँगे।

Best Video Editing Kaise kare in Hindi

Best Video Editing kaise kare इस बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आपको हमारे Blog में लिखे video editing के step-by-step को follow कर लेना है ।

List of Steps – kinemaster se Video Edit kaise kare

  • New Projector
  • Themes
  • Text
  • Effects
  • Background

Editing Kaise Kare -best Steps

इस app में आपको video editing के लिए बहुत से tools मिल जाये है जिनकी साहता से आप अपनी video को एक perfessional Level की video में convert कर सकते हैं।

इसमें आपको कई प्रकार के Background Theme, Effects, Text, Music add और video cutting करना बहुत आसान है इन tools के बारे में आप आगे पद सकते हैं।

New projector

इसके लिए आपको New Projector में जाकर उस Video को select कर ले जिसे आप edit करना चाहते है।

Themes

इसके बाद आप एक Theme को Select करे जिस तरह की आप video edit करना चाहते है इसके लिए आपके सामने बहुत सी Themes दिखाई देंगी जिनमे से आपको एक Theme को select कर लेना हैं।

Text

इसके साथ-साथ आप अपनी video में कोई text जोड़ सकते है जिससे की आपकी video आकर्षित बन जाती है

Effects

और text के अलावा आप इसमें कोई और photo या video लगा सकते है जिसमे की आप उस video में बहुत से effects का use कर सकते हैं।

music

अब अपनी video में कोई अच्छा सा music add करके उसे बहतरीन तरीके से edit कर सकते हैं music option में आप अपने background music को हटा कर कोई अच्छा सा music भी add कर सकते है।

और music के साथ-साथ आप इसमें अपनी voice clip भी add कर सकते है ओर अपनी video को बहतरीन बना सकते हैं।

Video background Change कैसे करें

इसके लिए आपकी video को select कर लेना है जिसका आप background remove करना चाहते है

लेकिन इसके लिए आपकी video का background colour एक ही रंग का होना चाहिए जैसे green Screen layer वाला video होता है।

kinemaster से आप video के single colour background को ही remove कर सकते हैं।

इसके लिए आपको उस video को select करने के बाद उसके layer पर क्लिक कर लेना है जिसके बाद आपको बहुत से options मिल जायेंगे।

जिनमे से आपको Chroma key वाले option को select कर लेना है और उस croma key को on कर देना हैं।

जिससे आपकी video का background remove हो जायेगा।

6.Video Edit होने के बाद आपको अपने video को Save करने के लिए ऊपर दिए save ↑ icon पर Click कर दे जिससे आपकी video आपके फ़ोन की gallery में save हो जाएगी।

यदि आप इस kinemaster के अलाबा और भी Top 10 video editing app के बारे में जानना चाहते है जिनसे आप video editing कर सकते है तो आप इस Best Video Editing App पर Click करें।

Conclusion – Kinemaster se Video Edit Kaise Kare

इस पोस्ट पर हमने बताया है कि आप इस kinemaster app से Video Editing kaise kare. जिसमे हमने आपको बताया कि आप video में music add ,background change के साथ-साथ video में कोई text add करना और video को save करने के बारे में हमने इस blog post में लिखा है।

ये post आपको कैसी लगी comment करके हमें बताये यदि आप editing से related कोई प्रशन करना चाहते है तो comment में बता सकते है जिससे हम आपके Quetion का answer दे सकते हैं।

अगर इस blog post से आपको KineMaster se video edit kaise kare इसके बारे में कोई Help मिली हो तो आप इस post को अपने Friends को Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter app पर share करना न भूलें।

Leave a Comment