आपने Google Adsense के बारे में तो सुना ही होगा तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye तो आपको बिलकुल चिंता करने की जरुरत नहीं हैं बस हमारी पोस्ट को लास्ट तक पढना है।
इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि Google Adsense क्या होता है और Google Adsense कैसे काम करता है एवम आप इससे किस तरह से गूगल Adsense से पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है। Google Adsense kya hai –
Google Adsense क्या है ?
Google Adsense को Google ने बनाया है इसका मुख्य काम Ads लगाना है जो ये उचित रूप से करता है इसमें आपको बहुत अच्छे अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते है क्योकि इसका उद्देश्य ही Ads का संचार करना है।
Google AdSense की मदद से कोई भी ब्लॉगर अपने द्वारा लिखे Online कॉन्टेंट से पैसा कमा सकते हैं। AdSense आपकी Website पर आने वाले लोगों और आपके Content के हिसाब से Ads को ढूढ़कर लगता है।
Ads चलाने वाले जो अपने Products का प्रचार करना चाहते हैं, उस प्रोडक्ट के Ads बनाते है और इसके लिए पैसे खर्च करते हैं। निम्नलिखित Ads के लिए Ads मेनेजर अलग-अलग पैसे खर्च करते हैं, जिसे Google Adsense खुद तय करता है।
इन्ही Ads को फिर किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर दिखाकर उस प्लेटफ़ॉर्म मेनेजर को उन पैसे में से कुछ हिस्सा देकर Google Adsense भी कुछ पैसे कमा लेता है।
google adsense कुछ इस तरह से ही काम करता है और लोगो को पैसे कमाने का मोका देता है अब आप इससे ये भी जान सकते है की आप Adsense Se Paise kaise Kamaye तो चलिए जानते है। –
Adsense से पैसे कैसे कमाए-3 तरीके हिंदी में
Adsense से पैसे कमाना आसान तो है ही लेकिन इस पोस्ट को पढ़ के आप जान जायेंगे की Adsense से पैसे कैसे कमा सकते है। इसमें हम आपको google adsense का उपयोग जहा जहा कर सकते है उसके बारे में पूरा संक्षेप में बताएँगे इसके मुख्य भाग 4 है। जो कुछ इस प्रकार है। –
- Website
- Facebook Page
- Youtube
इनके माध्यम से आप किस तरह से पैसे कमा सकते है इसके बारे में हमने निचे इस पोस्ट में बताया है। तो चलिए जानते है की Online पैसे कैसे कमाए इन तरीको से। –
Website में Adsense से पैसे कैसे कमाए
अगर आपको लिखने का शौक है तो एक ब्लॉग Website बनाइये और उस पर अपनी स्किल के अनुसार उस ब्लॉग पर कंटेंट लिखकर उसका बढ़िया सा SEO कीजिये अच्छा सा थीम लगाइए जिससे की आपकी वेबसाइट पर ब्लॉग सुन्दर लगे और लोग पसंद करें इसके लिए आपको ये करना होगा।
- इसके लिए आप एक ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाएं।
- अपने Blog में अच्छी-अच्छी जानकारी देकर अपनी वेबसाइट पर व्यूज लायें।
- सोशल मीडिया पर शेयर करके भी ट्रैफिक लाएं।
- जब आपकी वेबसाइट पर लगभग महीने के अच्छे खासे विज़िटर आने लगे तो google adsense के लिए अप्लाई करें।
जब google adsense आपकी वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा तो आपकी वेबसाइट में Ads दिखने लग जायेंगे जिससे आपकी कमाई शुरू हो जायेगी और आप Google Adsense से पैसे कमा सकते है। जानना चाहते है कि आप Website किस तरह से बना सकते है तो इस post को पढ़ सकते है
Facebook में Adsense से पैसे कैसे कमाए।
Google Adsense का उपयोग करके आप अपने Facebook पेज पर Ads लगा सकते है और गूगल ऐडसेंस से पैसे कमा सकते है फेसबुक चलाने वालो के लिए यह एक बहतरीन तरीका है पैसे कमाने के लिए।
फेसबुक ही एकमात्र ऐसी कंपनी है जो गूगल को बराबर टक्कर दे सकती है।
वास्तव में, आप Facebook को उपयोग करके Google Adsense से काफी पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको क्या करना होगा चलिए जानते है। –
Google ऐडसेंस का उपयोग करना शुरू करें, Facebook प्रशंसकों से पैसे कमाने का यह एक प्रभावी और सुरक्षित तरीका है।
आप अपने फेसबुक पेज पर Google Adsense कैसे सक्षम करें, आइये जानते है।
सबसे पहले आपको एक फेसबुक पेज बना लेना है और उस पेज पर रोजाना अच्छी-अच्छी पोस्ट करते रहना है, आप facebook पेज पर youtube की तरह अपनी निष् के आधार पर विडियो बना सकते है।
जब आपके फेसबुक पेज पर 10,000 Followers होने के साथ ही आपके अपलोड हुए 3 minute से ऊपर के विडियोज पर जब पिछले 60 दिनों में कम-से-कम 30,000 मिनट के views हो जाते हैं।
तो आपका फेसबुक पेज monetization के लिए तैयार हो जाता है फिर आप फेसबुक सेटिंग में जाकर अपने पेज को मोनेटाइज कर सकते है जिसके बाद फेसबुक आपको पैसे देने लगता है।
Monetizetion होने के बाद आप facebook पेज से ज्यादा पैसे कमाने के लिए अपने facebook page को Google adsense से कनेक्ट कर सकते है। जिसके बाद आपके facebook पेज पर एड्स आने start हो जाते है जिससे आप Google adsense से पैसे कमा सकते है।
Instagram se paise kaise kamaye
Youtube पर Adsense से पैसे कैसे कमाए
आप लोग यूट्यूब तो देखते ही हो और उसमें जो Ads आती है उसके बारें में भी आप लोगों को मालूम ही होगा, और यह जो एड्स Youtube वीडियो में आती है इसी से यूट्यूब चैनल वालों की कमाई होती हैं।
Google AdSense सिर्फ Blog Writers या Free Online पढाई बाली विडियो बनाने वालों के लिए ही नहीं है।
यदि आप किसी वीडियो को पसंद करते हैं, तो उससे कुछ अलग अपने खुद के यूट्यूब चैनल पर नए और अलग-अलग वीडियो बनाना शुरू करें।
जब आप अपना YouTube चैनल स्थापित कर लेते हैं, तो आप चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं।
इससे आपका Youtube चैनल को Google Adsense से लिंक करने में अच्छी मदद मिलेगी और आपका चैनल जल्दी ही Adsense से कनेक्ट हो जायेगा।
जिसके बाद आपको youtube की मदद से भी google adsense से पैसे मिलने लग जायेंगे और इस तरह से आप youtube से ओर भी ज्यादा पैसे कमाने लग जायेंगे।
सुझाब – Google AdSense से पैसे कमाने के लिए धैर्य और निरंतरता की जरूरत है। नियमित रूप से कंटेंट अपडेट करें, दर्शकों को जोड़ें जिससे धीरे-धीरे आपकी कमाई बढ़ेगी।
Ghar Baithe paise kaise kamaye
Conclusion – Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye
उम्मीद करता हु आप Google Adsense से पैसे कमाना जान चुके होंगे जिससे आप महीने के लाखो – करोडो रुपये कमा सकते है और इसमें अपना करियर बना सकते है।
अगर आपको हमारी इस पोस्ट से अच्छी जानकारी मिली है या आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो हमें comment करके जरुर बताये ताकि है ऐसी ही post आपके लिए लाते रहे और आपको काम की जानकारी देते रहे।
मेरा नाम Yoshant Prajapati है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। जो आपको अपने Blogs में काम की जानकारी प्रदान करता हु। इस Blogging website में आपको Online Earning से सम्बंधित समस्त जानकारी यहाँ पर मिल जाएगी। – Apprefresh.Net
3 thoughts on “Google Adsense से पैसे कैसे कमाए – सम्पूर्ण जानकारी”