अगर आप जानना चाहते है कि Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye तो हमारे इस लेख में बने रहे इसमें हम आपको बेस्ट तरीके बताएँगे घर बैठे पैसे कमाने के जिससे आप घर पर रहकर ही अपने लैपटॉप या मोबाइल से Online पैसे कमा सकते है।
इस समय लगभग हर कोई घर बैठे पैसे कमा सकता है क्योंकि इसमें किसी खास डिग्री की जरूरत नहीं है, सिर्फ मोबाइल और कंप्यूटर चलाने का कुछ ज्ञान चाहिए। ऐसा नहीं है कि अगर आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है, तो आप घर बैठे पैसे नहीं कमा सकते हैं। यदि आपके पास मोबाइल भी है, तो भी आप Online घर बैठे पैसे कमा सकते हैं
Online घर बैठे कैसे कमाए
यदि आपको अपनी इच्छा के अनुसार काम नहीं मिल रहा है, तो आपको ऑनलाइन काम करना चाहिए। पैसे कमाने का बहुत सारा तरीके Internet पर उपलब्ध है। इस आर्टिकल में आज हम घर बैठे कैसे पैसे कमाए इस बारे में बताएंगे।
आप लेखन, वेबसाइट डिज़ाइन और वीडियो एडिटिंग जैसे कई अलग-अलग काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाकर विज्ञापनों के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं।
आज इन्टरनेट के दौर में Online घर में बैठकर पैसा कमाने के कई साधन हैं। लेकिन यहाँ पर हम आपको केवल छांटे हुए तरीके बता रहे हैं जिस पर मै खुद विश्वास करता हूँ। इन तरीकों से कोई भी व्यक्ति घर बैठे कमाई कर सकता हैं।
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye के तरीके जो कुछ इस प्रकार है-
Youtube से पैसे कैसे कमाए
अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आप YouTube Channel बनाकर आप उसे Monetize करके पैसा कमा सकते हैं। और साथ ही साथ जब youtube पर आपके subscriber ज्यादा हो जायेंगे तो कुछ कंपनिया अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए बोलेंगी जिनका प्रचार करके आप उन कंपनी वालो से कुछ कमीशन ले सकते है और इस प्रकार आप Youtube से पैसे कमा सकते है
Content Writing से पैसे कैसे कमाए
आज के समय में कंटेंट राइटिंग काफी लोकप्रिय है, इसलिए आप इसे खुद के लिए भी लिखकर अच्छी कमाई कर सकते हैं या इन्टरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो कंटेंट लिखने के पैसे देती है वहा पर काम करके भी आप अच्छी कमाई प्राप्त कर सकते हैं
Blogging से पैसे कैसे कमाए
Blogging से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनका उपयोग आप अपने blog को monetize करने के लिए कर सकते हैं ब्लॉग मोनेटाइज होने के बाद आपके ब्लॉग पर एड्स आने चालू हो जाते है अगर आप ब्लॉग्गिंग में निपूर्ण हैं, तो आप अपने ब्लॉग पर एड्स लगाकर ऑनलाइन कॉन्टेंट से पैसे कमा सकते है। Ads चलाने वाले आपको एड्स को दर्शकों तक पहुंचने के लिए पैसे देते है। Blogging के बारे में अधिक जानने के लिए आप इस blog को पढ़ सकते है
Website Design करके पैसे कैसे कमाए
वेबसाइट डिजाइनिंग से आप महीने के लाखो रुपये कमा सकते है इसके लिए आपको website design करना आना चाहिए जिसके बाद आप उस वेबसाइट पर ब्लॉग लिखकर पैसे कमा सकते है इसके अलावा आप वेबसाइट डिजाईन करके उन्हें सेल/बेच भी सकते है अगर आपको वेबसाइट डिजाईन कैसे करे इसके बारे में जानना चाहते है तो आप इस post को पढ़ सकते है
Video Editing से पैसे कैसे कमाए
अगर आपको विडियो एडिटिंग करना आता है तो आप video editing से भी पैसे कमा सकते है जिसके लिए आपको video एडिट करके आप उस विडियो को Youtube या Facebook Page पर upload करना होगा जिसके बाद अगर आपका youtube चैनल या facebook पेज मोनेटाइज हो जाता है तो फिर आपको उन विडियो upload करने के पैसे मिलने लगते है या इसके अलावा आप किसी youtuber के लिए video editing करके उससे पैसे ले सकते है
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग से आप दिन के 5000 रुपये से अधिक कमा सकते है इसके लिए आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पता होना चाहिए। ये जानने के लिए इस Blog को पढ़े।
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए नीचे बताए गए Steps को Follow करें।
- सबसे पहले किसी Affiliate Marketing प्रोग्राम को Join करें।
- ये प्रोग्राम कुछ इस प्रकार है – Amazon या इसके अलावा आप Earn Karo में बहुत से एफिलिएट प्रोग्राम मिल जाते है
- इसके बाद अपने जानकारी से सम्बंधित Product को ढूनडकर और उस Product का Link बना लें।
- अब इस उत्पाद के लिंक को विभिन्न माध्यमों से प्रचारित करें। जैसे सोशल मीडिया अकाउंट, ब्लॉग, यूट्यूब आदि।
- जब कोई यूजर आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो कंपनी आपको प्रोडक्ट के हिसाब से कुछ प्रतिशत कमीशन देती है। जो आपकी कमाई है।
इन तरीको को फॉलो आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।
Freeleancing से पैसे कैसे कमाए
फ्रीलेंसिंग से पैसा कमाने के लिए आपको एक ग्रुप बनाना होगा। आप फ्रीलांसिंग करके हर दिन पैसे कमा सकते हैं जब आप अधिक आर्डर प्राप्त करते हैं, और उनका सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफार्म पर Ads लगाते हैं। जिसके बाद आपको उन एड्स को लगाने के पैसे मिलते है आप इस तरह से Freelencing से पैसे कमा सकते है
Ghar Baithe Paise Kaise kamaye
Online सर्वे से पैसे कैसे कमाए
आप online सर्वे से भी पैसे कमा सकते है जो बहुत आसान होता है इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है इंटरनेट पर ऐसे बहुत से साइट है। जो ऑनलाइन सर्वे करवाती है। प्रत्येक सर्वे साइट में सबसे पहले उस पर एक अकाउन्ट बनाना होता है। उसके बाद उसमें सर्वे किया जाता है। सर्वे करने पर पैसे प्राप्त होते हैं।
- MyPoint.com
- Ysense.com
- Freecash.com
- surveytime.io
- inboxdollars.com
- Swagducks.com
आज ऐसे कई ऑनलाइन सर्वे साइट है। जिससे आप फ्री में सर्वे कर के पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको कोई ऐसा साइट मिलता है। जो पहले पैसे मांगती है। तो ऐसे साइट से दूर रहें। क्योंकि यह आपसे फ्रॉड कर सकते हैं।
Refar करके पैसे कैसे कमाए
Refaring से भी आप बहुत से पैसे कमा सकते हो इसमें आपको ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ता बस कुछ ऐसे Apps है जिनको Download करके आपको उन Apps को रेफर करना होता है अगर आपके द्वारा किये रेफरल से कोई उस App को Download करके उसपे Sign up करता है तो आपको उस App से बहुत से पैसे मिलते है ये Apps कुछ इस प्रकार है –
इन App को रेफर करके आप online Paise कमा सकते हो
Game से पैसे कैसे कमाए
Play Store पर उपलब्ध कुछ ऐसे Apps भी है जिनके अंदर आपको बहुत से game मिल जाते है जिन्हें खेलकर आप free में पैसे कमा सकते है ये Apps कुछ इस प्रकार है –
Ludo King , Dream 11, Winzo, Rush, MPL, ऐसे बहुत से App है जो आपको Game खेलने के पैसे देते है लेकिन ये कुछ मुख्य app है जिनमे आप game खेलकर पैसे कमा सकते है
Online या Offline पढ़ाकर पैसे कैसे कमाए
आज के समय में पढाई का Comptition इतना बढ़ गया है की जिसे देखो वो पढ़ाई में लगा हुआ है इसलिए लोग आज कल online व् offline दोनों तरह से पढना पशंद करते है ताकि बे अच्छे से पढ़ सके और Exam में अच्छे नंबर ला सके इसलिए आप पढाई को भी पैसे कमाने का तरीका बना सकते है इसके लिए आप घर पर ही बच्चो को टूशन पढ़ा सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते है इसके अलावा आप online पढ़ा कर भी पैसे कमा सकते है जैसे youtube पर ऑनलाइन पढ़ा सकते है और youtube चैनल मोनेटाइज होने पर youtube से पैसे कमा सकते हो
Bank Account खोलकर पैसे कैसे कमाए
Play Store पर उपलब्ध कुछ ऐसे Apps है जिसमे एक Credit code App है जिनसे आप बैंक Account में खाता खोलकर पैसे कमा सकते हो इसमें आपको बहुत से बैंक मिल जाते है उन बैंक में खाता खोलने पर उन बैंक की तरफ से पैसे मिलते है
Conclusion – Ghar Baithe Paise kaise Kamaye
आज हमने इस ब्लॉग में घर बैठे पैसे कैसे कमाए यह जाना है। इसमें हमने 12 तरीको के बारे मे बताया है, जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकतें है। यह सभी घर बैठे पैसे कैसे कमाए के आसान तरीके है। तो आपको यह पोस्ट Ghar Baithe Paise kaise Kamaye कैसी लगी हमे कमेंट में बता सकते है और अपने दोस्तो को जरूर शेयर कीजिएगा।
मेरा नाम Yoshant Prajapati है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। जो आपको अपने Blogs में काम की जानकारी प्रदान करता हु। इस Blogging website में आपको Online Earning से सम्बंधित समस्त जानकारी यहाँ पर मिल जाएगी। – Apprefresh.Net
2 thoughts on “बिना पैसे लगाए घर बैठे पैसे कैसे कमाए? Best tips”