फोटो एडिटिंग में Image Cleaner का उपयोग

दोस्तों आज कल Photo Editing करने के लिए image Cleaner का उपयोग करना एक अच्छा option हो सकता है जिससे आप अपने फोटो को साफ़ और सुंदर बना सकते हैजबकि आज कल फोटो एडिटिंग तो सब कर लेते है लेकिन वो फोटो Edit करने के बाद फटने लगते है जिससे आपका फोटो अच्छा नही लगता जिसके लिए आपको photo cleaner के बारे में जानना जरुरी है जिसे आप online भी इस्तेमाल कर कते है

Image Cleaner क्या है

image cleaner एक ऐसा software है जिससे आप अपने फोटो को HD में बना सकते है जिसके बाद आपका फोटो बिलकुल साफ़ और सुन्दर दिखने लग जाता है

image cleaner का इस्तेमाल 2 प्रकार से होता है – (1) Remini Photo Cleaner App (2) Remini Image Cleaner Online

Remini Photo Cleaner App

Photo Cleaner के बहुत से ऐसे apps है जो आपके फोटो को साफ़ करने में आपकी मदद कर सकते है लेकिन इस post में Remini App के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने फोटो को एक click में साफ़ और सुंदर बना सकते हो

Remini क्या है ?

Remini एक Ai Tool द्वारा बनाया गया एक photo cleaner app है ये आपके फोटो को साफ़ और बहतरीन Quality का फोटो बनाने में आपकी सहायता करता है

इसका इस्तेमाल आप अपनी पुरानी फोटो को Clear और पहले से बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं। इसे आप play store पर जाकर आसानी से Download कर सकते है

Remini ai Photo cleaner

Remini का उपयोग

इस app को इस्तेमाल करना बहुत आसान है ये आपके फोटो को एक click में साफ़ और खुबसूरत बना देता है –

Remini का इस्तेमाल करने के लिए, आपको कुछ Steps का इस्तेमाल करना है

  1. सबसे पहले इस App को अपने Phone में open कर लेना है
  2. Open हो जाने के बाद ये आपसे Account बनाने के लिए कहेगा
  3. जिसके लिए आपको Sign up वाले Option पर Click कर देना है
  4. जिससे आपका Account इसमें बन जायेगा
  5. इसके अलावा यदि आपका Account पहले से बन चूका है तो
  6. आप Log IN पर Click करके अपने पहले वाले Account से चालू कर सकते है
  7. अब आपको इस App में अपने फोटो upload कर लेना है जिसे आप साफ़ करना चाहते है
  8. upload हो जाने के बाद आपको इस App के अंदर एक Ad दिखाई देगा
  9. उस add को पूरा देखने के बाद आपका फोटो एकदम साफ़ हो जायेगा
  10. फिर आपको उस फोटो को अपने फ़ोन में save कर लेना है
  11. जिसके लिए आपको ऊपर save वाले icon पर click कर लेना है
  12. फिर आपको एक ad और दिखेगा
  13. इसके बाद आपका फोटो आपकी gallery में save हो जायेगा

फोटो edit कर लेने के बाद आपका फोटो post पर upload करने के लिए तैयार हो जाता है आप उस फोटो को instagram पर भी upload कर सकते है

Remini App का उपयोग पुरानी और Low-Quality फोटो को साफ़ और Clear दिखाने के लिए कर सकते है। यह App फोटो Enhance करने के लिए बहुत पसंद किया जाता है और इसका interface बहुत User-friendly होता है। आप इस App को photo Quality को ओर बहतर बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपके Photo को clear देखा जा सकता है।

Remini Image Cleaner Online

इस Remini online image cleaner का इस्तेमाल करना भी उतना ही आसान है जितना की Remini App का उपयोग करना होता है इसका उपयोग करने के लिए आपको इस Remini Enhance पर जाकर auto Photo cleaner से online ही अपने फोटो को High-Quality का फोटो बना सकते है

अपने photo को online auto Clean करने के लिए आपको remini app की तरह online भी कुछ steps का उपयोग करना होगा जैसे –

Auto Photo Cleaner Online का उपयोग कैसे करे

इसका उपयोग करने के लिए आपको इस Remini.Ai पर जाकर इसमें अपने फोटो को Upload कर देना है

इसके कुछ समय बाद आपका photo बहतरीन तरीके से High-Quality में बनकर तैयार हो जायेगा इसके लिए आपको किसी App की जरुरत नहीं पड़ेगी

लेकिन इस Remini को online चलाने के लिए आपको इस web Page में अपनी google id से login या sign up कर लेना है जिसके बाद आपको इसमें premium version को purchase करना होगा तभी आप अपने फोटो को online enhance कर सकते है

Remini App और Remini Online में अंतर

  • Remini App
  • remini app में आप बिना पैसे दिए video ad देखकर आसानी से अपना फोटो edit कर सकते है
  • Remini Online
  • online remini में आपको पहले इसका remini pro को खरीदना होगा तभी आप अपने फोटो को edit कर सकते है

Conclusion – Image Cleaner

इस post को पढ़कर आप समझ ही चुके होंगे की फोटो editing के लिए image cleaner का होना कितना जरूरी है इसके लिए आपको remini app सबसे अच्छा हो सकता है जिसमे आपको एक click में फोटो एकदम साफ़ और सुंदर बन जाता है

आप इस post के बारे में क्या कहना चाहेंगे comment में जरुर बताये इसके अलावा यदि आपको किसी और फोटो editing app के बारे में जानना हो तो comment में उसका नाम लिख दे – Thank you

3 thoughts on “फोटो एडिटिंग में Image Cleaner का उपयोग”

Leave a Comment