दोस्तों इस post में हमने यह बताया है कि Thumbnail kaise banaye और Thumbnail का इस्तेमाल आप किस तरह कर सकते है यदि आप Free Lensing का काम, करते है तो ये Post आपके लिए उपयोगी हो सकती है।
Thumbnail का इस्तेमाल आप बहुत से कामो में कर सकते है जैसे – आप कोई youtuber है तो youtube video के लिए thumbnail बना सकते है यदि आप banner बनाना चाहते है तो उसमे भी आप Thumbnail का इस्तेमाल कर सकते है।
Thumbnail kya hai
Thumbnail भी एक Photo Editing की दुनिया का हिस्सा ही है जिसमे आप Blogging के लिए, Youtube के लिए , Poster बनाने के लिए, और Banners बनाने में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है Thumbnail का इस्तेमाल करके आप पैसे भी कमा सकते है।
Thumbnail फोटो का काम Social Media वाले Apps पर share करने के लिए होता है जो आपके Blog की पहचान बनती है।
Youtube Thumbnail kaise Banaye
Thumbnail बनाने के लिए आपको एक Graphic Design के App या Software की सहायता लेनी होगी, जैसे कि Adobe Photoshop, Canva, या Online Tools जैसे कि Canva.com.
इस post में आपको में आसान तरीके से thumbnail बनाना के कुछ steps बताऊंगा जिनसे आप बिना किसी Problem के Thumbnail बना सकते है।
Design Software Tools
Thumbnail बनाने के लिए आपको Adobe Photoshop, Canva App जैसे Graphic Designing App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आपको Graphic Designing App के बारे में कुछ नहीं पता है, तो Canva आपके लिए users-friendly और आसान तरीका हो सकता है, क्योंकि यह Online Plateform है और इसमें आपको youtube thumbnail Template free download मिल जाती हैं।
अगर आप Canva App के बारे में और अधिक जानना चाहते है तो आप हमारे canva kya hai इस blog को पढ़ सकते है इसमें आपको canva के बारे में पूरी information मिल जाएगी जिससे आप canva का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।
Thumbnail Size
YouTube के लिए thumbnail का 1280x720px एक बहतरीन size है .
जिसका Ratio 16:9 का बन जाता है।
Background
Thumbnail के Background पर आप कोई आकर्षक फोटो या Mix रंग का उपयोग कर सकते हैं।
Background में आप अपनी किसी सामग्री को प्रचार करने के लिए उस सामग्री वाली फोटो को भी add सकते हैं।
जिसका सीधा-सीधा अर्थ है आप जिसके बारे में बताना चाहते है उसका फोटो उस thumbnail में add कर सकते है।
जिससे लोगो को आपके प्रचार के बारे में आसानी से पता चल जाये।
Text Tool
Thumbnail पर कोई ऐसा Text Add करे जो आपके Video/Blog की सामग्री के बारे में जानकारी दे सकते है।
Text को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए आप अनेक Fonts और Colours का उपयोग कर सकते हैं।
यदि आपको और अधिक मदद की आवश्यकता है, तो आप अनेक Templates या design का उपयोग करके अपने thumbnail को बहतरीन तरीके से तेयार कर सकते हैं।
Contrast Aur Colors
Thumbnail को attractive बनाने के लिए आप colours का उपयोग कर सकते है इसके बाद आपको अपने Thumbnail के Contrast को अपने अनुसार adjust कर ले जिससे आपके thumnail का text आसानी से पढ़ा जा सके।
SaveThumbnail
यदि आपका thumbnail पूरी तरह से बनाकर तैयार हो गया है तो उसे अपनी Gallery में save कर ले save करने के लिए आपको पूछा जा सकता है।
आपको thumbnail की Format क्या चाहिए जैसे कि – JPEG,PNG और Gif format में से आपको youtube के लिए JPEG format और Blog के लिए PNG format सबसे अच्छा है तो आप इनका उपयोग कर सकते है।
Thumbnail Kaise Lagaye
जब आप youtube पर अपना video को upload करेंगे तो आपको एक thumbnail upload करने के लिए option मिल जायेगा।
जिसमे आपको उस thumbnail को select कर लेना है जिसे आपने अभी तैयार किया जिससे आपका thumbnail आपकी video में आसानी से lagaye जायेगा।
video upload करने के बाद चेक कर ले कि आपका thumbnail सही प्रकार से video में दिख रहा है यदि आपका thumbnail सही ढंग से दिखाई नहीं दे रहा तो आप video की setting में जाकर उस thumbnail को सही प्रकार से adjust कर सकते है।जिससे आपकी video में thumbnail बहतरीन दिखने लगे
इस तरह से आप youtube thumbnail बनाकर अपने video को attractive बना सकते है जिससे आपकी video पर अधिक से अधिक views और Click आयेगे।
Conclusion – Thumbnail Kaise banaye
उम्मीद करता हु आप इस post की मदद से thumbnail बनाना सिख चुके होंगे अगर आपको हमारी post अच्छी लगी हो तो comment करके जरुर बताये और हमारे साथ अपना support अच्छे से बनाये रखिये जिससे की हम आपके लिए और भी अच्छी अच्छी post ला सके। – Thank You
मेरा नाम Yoshant Prajapati है, मैं एक ब्लॉगर हूँ। जो आपको अपने Blogs में काम की जानकारी प्रदान करता हु। इस Blogging website में आपको Online Earning से सम्बंधित समस्त जानकारी यहाँ पर मिल जाएगी। – Apprefresh.Net