Lr kya hai ? Lr se Photo Edit Kaise Kare. – 1st Best

इस blog post में हम आपको Lr se photo edit kaise kare इस बारे में बतायंगे जिसमे की हम आपको photo crop करना, background change करना ओर कई तरह से Photo editing करने के बारे में बतायेंगे।

Photo Editing आज एक साधारण सी बात है क्योकि अब mobile की इस दुनिया में बहुत से ऐसे apps आ चुके है जिनके उपयोग से आप आसानी से एक बहतरीन photo editing कर सकते है।

पहले हम photo editing करने के लिए Computer का प्रयोग करते थे लेकिन अब photo edit करने के लिए बहुत अच्छे-अच्छे apps आ चुके है।

Lr kya hai ? Lr App Download

Lr एक photo edit करने वाला एक super app है इसका पूरा नाम Light Room है इसका इस्तेमाल आप फोटो में colour grading करने के लिए कर सकते है ये app colour grading करने के लिए सबसे best माना जाता है।

इस app को आप बिना किसी Internet के एकदम free में use कर सकते है।

इस photo editing की दुनिया में अगर आप photo edit करते है तो आपका photo पहले से अधिक सुंदर बन जाता है।

जिने आप social media app जैसे – facebook , instagram पर upload करते है तो पहले photo के मुकाबले ये edit फोटो लोगो को अधिक सुंदर लगते है।

इसके लिए हम आपको बतायंगे की mobile me photo editing kaise kare ?

LightRoom download 1

Download

Lr se photo edit kaise kare

lr se photo edit करने के लिए आपको सबसे पहले इस app को download कर लेना है यदि आपने इस app को पहले से download कर रखा है तो अच्छी बात है। बरना

आप ऊपर दिए download वाले option पर click करके आप इस Lr app को play store से आसानी से install कर सकते है।

install होने के बाद आपको इस app को open कर लेना है।

जेसे ही आप इस app को open करेंगे आपके सामने बहुत से option आ जायेंगे जिनमे से आपको Add photo पर click कर देना है जिससे आप अपने फ़ोन की gallery में पहुच जायेंगे जिसमे से आपको उस फोटो को select कर लेना है जिसे आप edit करने वाले है।

आप जेसे ही उस photo को select करेंगे तो आपके सामने बहुत से tools मिल जायेंगे जिनका उपयोग करके ही आप अपने फोटो को edit कर सकते है।

इन tools का उपयोग किस तरह करना है इस बारे में आपको आगे पता चल जायेगा इस लिए इस post को end तक पढ़े।

Lr app में free tools की जानकारी

इस Lr app में आपको बहुत सारे tools देखने को मिल जाते है जिनमे ज्यादा से ज्यादा tools एकदम free है जिनके बारे में हमने इस post में बताया है।

List of Lightroom adobe tools

  • Crop
  • Profiles
  • Auto
  • Light
  • Colours
  • Effects
  • Details
  • optics
  • presets
  • Versions

ये tools आप एकदम free में use कर सकते है इन tools का use आप इस तरह कर सकते है।-

Crop

इस tool की मदद से आप photo को zoom अथवा crop भी कर सकते है।

Profiles

इस Profiles tool में आपको बहुत सारे effect option मिल जाते है जिनकी साहता से आप अपने photo को beautiful बना सकते है इसके साथ ही इसमें आपको Black & White effect भी मिल जाता है।

Auto

इस tool की खास बात ये है की इससे फोटो थोडा बहुत अपने आप automatic edit हो जाता है।

Light

इसमें आपको Light effect जोड़ने के लिए highlight,shadows,black & white जैसे बहुत सारे option आपको देखने की लिए मिल जाते है जिनसे आप अपने फोटो में light effect add कर सकते है।

Colour

इस option का इस्तेमाल आप अपने photo के कलर को change करने के लिए कर सकते है।

Effects

फोटो में texure जोड़ने एवं Clearity को edit करने के लिए आप इस option का use कर सकते है।

Details

इसे आप अपने photo को साफ़ करने के लिए clear photo दिखाने के लिए कर सकते है।

Optics

इस option से आप अपने photo के obticity को adjust कर सकते है।

Presets

इस option में आपको अपने फोटो के colour को adjust करने में मदद मिलती है।

Versions

अपनी फोटो के version को बढाने के लिए ये tool सबसे बहतरीन है।

इन सारे options का इस्तेमाल करके आप आपने photo की बहतरीन photo editing कर सकते है जब इस option की मदद से आप अपने photo edit कर लेंगे तो इस photo को अपनी gallery में save करने के लिए ऊपर share वाले icon पर क्लिक करें।

इसके बाद save to device के option पर क्लिक कर उसे अपनी gallery में save कर सकते हैं।

यदि आपको इस lr app से फोटो editing करने में कोई Problem आ रही है तो आप इस दुसरे picsart app से भी फोटो edit कर सकते है। अगर आप इस picsart app के बारे में भी जानना चाहते है तो इस picsart पर क्लिक करके इसके बारे में भी जान सकते है ।

Conclusion- Lr Photo Editer

उम्मीद है कि आप इस post से इस बारे में जान चुके होंगे कि lr se photo edit kaise kare यदि आपको हमारी post से कोई मदद मिली है तो निचे comment करके जरुर बताये।-

ये app आपके लिए क्यों जरुरी है ये भी बताया गया है।

Lightroom का उपयोग आप अपने फोटो को आकर्षक बनाने के लिए कर सकते है ओर अपने Design और photo को बहतर बनाने के लिए भी कर सकते है।

इसका उपयोग फोटो को और भी मनोरंजनीय और व्यक्तिगत बनाने के लिए भी किया जा सकता है और यह आपकी photo editing को एक नये स्तर पर ले जाने में आपकी मदद कर सकता है जो काम को अद्बितीय और व्यक्तिगत बना सकता है।

2 thoughts on “Lr kya hai ? Lr se Photo Edit Kaise Kare. – 1st Best”

Leave a Comment