Youtube से पैसे कैसे कमाए ?- सम्पूर्ण जानकारी

आज के समय में Youtube कमाई का बहुत बड़ा जरिया बन चूका है जिसके लिए आपको पता होना चाहिए की Youtube Se Paise Kaise Kamaye जिससे की आप भी यूटूब से पैसे कमा सकते है।

शायद आप सभी लोग Youtube का इस्तेमाल वीडियो देखने और Video को लाइक करने के लिए करते होगे, लेकिन बहुत सारे ऐसे भी Youtube चलने वाले हैं जो Youtube का इस्तेमाल करके महीने का लाखों रुपया कमा रहे हैं।

Youtube चैनल से पैसे कैसे कमाए ? Best 5 तरीके

Youtube का उपयोग हम सभी लोग रोजाना तो करते ही हैं तो मैंने सोचा क्यूँ न आप लोगों को ये बता दिया जाये की Youtube Se Paise Kaise Kamaye, तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।

यूटूब से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कुछ सरल और आसान तरीके बताएँगे जिनसे की आप यूटूब से भी पैसे कमा पाएंगे। ये कुछ तरीके इस प्रकार है। –

  1. Youtube पर Content डालकर पैसे कमाए।
  2. Youtube पर Affiliate Marketing से पैसे कमाए
  3. Channel Membership बेच कर पैसे कमाए।
  4. Channel Sponsorship से पैसे कमाए।
  5. Youtube पर Ads चलाकर पैसे कमाए।

यूटूब से पैसे कमाने के ये कुछ आसान तरीके है जिनसे आप Youtube की मदद से पैसे कमा सकते है और अपनी एक नयी पहचान बना सकते है।

इन सब का इस्तेमाल करके आप पैसे कैसे कमाए ये जानने के लिए आगे इस पोस्ट में हमने बताया है तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ सकते है जिससे आप बेखुवी जान जायेंगे की youtube से पैसे कैसे कमाए।

youtube channel se paise kaise kamaye

Youtube पर Video डालकर पैसे कमाए।

यदि आप सभी यूटूब के मदद से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको अपना खुद का यूटूब चैनल बनाना होगा और उस चैनल के लिए एक Professional Logo तथा Banner बनाना होगा जो कि देखने में काफी Attractive होनी चाहिए।

अब आपको अपनी Youtube चैनल के लिए एक Niche (विषय) को चुनना होगा आप जिस भी Topic पर Youtube चैनल पर Content Publish करने वाले हैं।

इतना कुछ कर लेने के बाद फिर आपको Youtube Channel का monetization enable करना होगा।

ताकि आपके Youtube Video पर मिलती जुलती ads आती रहे और आपकी Revenue Generate होता रहे, ताकि आप अपने Youtube चैनल के द्वारा अच्छी कमाई कर सके।

Youtube चैनल Monetization करने का तरीका

  • आपके Youtube चैनल पर 500 Subscriber होने चाहिए।
  • आपके Youtube चैनल पर 3000 घंटा का Watch Time complete होनी चाहिए।
  • या Short विडियो पर 3 मिलियन व्यूज आने चाहिए।
  • Youtube Channel पर आपका 1 View तब Count होगा, जब कोई Viewers 1 मिनट तक आपकी Video को देखता है।

यह है, कुछ कंडिशन Youtube चैनल की Monitization को Enable करने में मदद करता है, इससे आप अपने यूटूब चैनल को मोनेटाइज करके अपने youtube चैनल पर Google Adsense से पैसे कमा सकते है।

youtube affiliate marketing se paise kaise kamaye

Youtube पर Affiliate Marketing से पैसे कमाए

आपके पास अगर एक प्रॉपर Targeted ऑडियंस है तो आपके लिए Affiliate Marketing यूटूब से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है।

इसके लिए आपको सबसे पहले एक अच्छे से Affiliate प्रोग्राम को जॉइन करना होगा। भारत में बहुत सारे Affiliate Programs उपलब्ध हैं जिन्हें आप जॉइन कर सकते हैं और अंधा पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate प्रोग्राम के प्रोडक्ट को आप कहीं भी प्रमोट कर सकते हैं जैसे कि यूटूब चैनल, वेबसाइट अथवा फेसबुक पेज। आप चाहें तो पेटीएम में पैसे कमाने वाले एप्स की एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर अपनी रेफेरल लिंक शेयर कर सकते हैं।

जब आपके लिंक द्वारा कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो उसका आपको कमीशन मिलता है जो पहले से ही तय किया जाता है। सामान्य तौर पर यह कमीशन प्रोडक्ट की कीमत का कुछ प्रतिशत ही हिस्सा होता है।

Youtube में जब आप एक यूनिक तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं और प्रोडक्ट के बारे में लोगों को समझाने में कामयाब हो जाते हैं तो आपकी कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है।

channel membership se  paise kaise kamaye

Channel Membership से पैसे कमाए

youtube चैनल पर आप एक Membership Group बनाकर उस Membership को sell कर सकते हो इसके लिए आपको YouTube Partner Program में शामिल होना पड़ता है जिससे की YouTube से कमाई की जा सकती है।

प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आप पहले आवेदन कर ले जो youtube की तरफ से स्वीकार कर लिया जाए. सिर्फ़ वे चैनल कमाई कर सकते हैं जो YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियों को अपनाता है।

YouTube पर आपको अच्छी अच्छी विडियो बनानी हैं हालांकि, हमारी विडियो कुछ काम के निष् पर बनानी चाहिए जिससे हम अपने viewer, Creaters, और Ads देने वालों का ख्याल रखा जा सकता है।

YouTube Partner Program में किसी के भी चैनल को शामिल करने से पहले, उसके चैनल की जाच करते हैं. जिससे यह पता चल जाता है की प्रोग्राम को ज्वाइन करने वाला Creater अच्छा video बनाता है या नहीं और इस प्रोग्राम में अच्छे क्रिएटर्स ही शामिल किए जाते है।

जब भी कोई Creater आपके चैनल को ज्वाइन करता है तो फिर उसे उस चैनल को ज्वाइन करने के रुपये देने पड़ते है जो की आपके खाते में पहुच जाते है इस तरह से भी आप चैनल मेम्बरशिप को सेल करके पैसे कमा सकते है।

Google Se Paise Kaise Kamaye

channel sponsorship se paise kaise kamaye

Channel Sponsoreship से पैसे कमाए

आप Sponsorship के भी द्वारा सोशल मीडिया से बहुत सारा पैसा आसानी से कमा सकते हैं। आज के समय में बहुत से ऐसे YouTuber और Blogger हैं, जो Sponsorship की मदद से लाखों रुपए कमा रहे हैं।

इससे अपको एक निश्चत समय के लिए एक ही ब्रांड को प्रोमोट करना होता है। इसके बदले में ब्रांड आपको अच्छे खासे पैसे देता है।

आज के समय में बहुत से लोग Facebook, YouTube, Instagram आदि पर Sponsorship की मदद से कमाई कर रहे हैं।

Sponsorship की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Youtube चैनल पर Subscriber की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।

क्योंकि आपके यूटूब के अकाउंट पर जितने अधिक Subscriber होंगे आप Youtube चैनल पर Sponsorship की मदद से उतने अधिक पैसे कमा पाएंगे।

youtube ads se paise kaise kamaye

Youtube पर Ads चलाकर पैसे कमाए

यदि आप कोई छोटा – बङा बिजनेस या व्यापार करते है तो आप youtube पर अपने प्रोडक्ट की विडियो बनाकर उसकी Ads लगवाकर अपनी बिक्री को कई गुना बढ़ा सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है।

चुंकि Youtube काफी बङा सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म है, जहां पर प्रतिदिन लाखो करोडो Users इसका इस्तेमाल करते है।

यदि वे आपकी ads देखते है तो आपके प्रोडक्ट के बिकने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है और यदि उन्हे प्रोडक्ट पसंद आते है तो ऑर्डर भी करेंगे। जिन्हे डिलीवर करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

Youtube पर ads लगाने के फायदे

  1. Youtube पर एड लगाना आसान है।
  2. इससे बिक्री कई गुना अधिक हो जाएगी।
  3. इससे आप अपने टार्गेट कस्टमर को प्रोडक्ट बेच सकते है।
  4. Youtube चैनल को प्रमोट कर सकते है।

इन सभी तरीको से आप यूटूब से पैसे कमा सकते है ये सारे तरीके एकदम ठीक है जो यूटूब में काम आते है पैसे कमाने के और आप इन तरीको को जनुअल तरीके से इस्तेमाल कर सकते है

निष्कर्ष – Youtube Se Paise Kaise kamaye

मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को Youtube Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ कि आप लोगों को Youtube से पैसे कमाने के तरीके के बारे में समझ आ गया होगा।

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप हमें comment करके बता सकते है और आपको जिसके बारे में और अधिक जानना चाहते है उसके बारे में comment में बता दे जिससे की हम आपके लिए उसके बारे में बता सके।

5 thoughts on “Youtube से पैसे कैसे कमाए ?- सम्पूर्ण जानकारी”

  1. Pretty nice post. I simply stumbled upon your weblog and wished to mention that I’ve truly loved surfing around your blog
    posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I’m hoping
    you write again very soon!

    Reply
  2. Simply want to say your article is as astounding. The clarity in your post is just nice and i could assume you are an expert on this subject.
    Well with your permission allow me to grab your RSS
    feed to keep up to date with forthcoming post.

    Thanks a million and please keep up the rewarding work.

    Reply

Leave a Comment