Free में Online पैसे कैसे कमाए में

दोस्तों,अगर आप जानना चाहते है कि Online Paise kaise kamaye without investment तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होने वाली है क्योकि इसमें हम आपको बताएँगे की आप फ्री में बिना पैसे खर्च करे अपने फ़ोन या लैपटॉप की मदद से online पैसे कैसें कमा सकते है।

यदि आप बिना किसी खर्च के ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यह Artical आपको सभी प्रकार से आवश्यक जानकारी देगा। इस Artical में बहुत से तरीके बताएंगे, उनमे से आप जो भी पसंद करते हैं उसे अपनाकर पैसे कमा सकते हैं।

best 15 steps for online paise kaise kamaye without investment

Best 15 तरीके Online Paise Kaise Kamaye without investment

अगर आप बिना investment के पैसे कमाना चाहते हैं तो कई तरीके हैं, लेकिन मैं आपको इस लेख में कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिनसे आप ऑनलाइन काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं, मानो आप अपने घर से काम करके पैसे कमा सकते हैं।

आपको हम इस पोस्ट में 15 बेस्ट तरीके बताएँगे जिनसे आप आसानी से बिना पैसे invest किये घर रहकर online पैसे कमा सकते है।

digital marketing se paise kaise kamaye

Digital Marketing से पैसे कमाए

हम अपने उत्पादों और सेवाओं को ऑनलाइन टूल्स के माध्यम से बेचने का कार्य डिजिटल मार्केटिंग कहलाता हैं। यह Products या सेवाओं को खरीदने के इच्छुक लोगों तक पहुंचाना है। इसके माध्यम से आप महीने में लाखो रुपये कमा सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग का एकमात्र साधन इंटरनेट है, इसे Online मार्केटिंग या इंटरनेट मार्केटिंग भी कहते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से आप कम खर्च में अधिक से अधिक लोगों को अपने उत्पाद या सेवाओं के बारे में बता सकते हैं।

Digital marketing आपको दुनिया भर में ग्राहक बना सकता है।

डिजिटल मार्केटिंग का क्षेत्र बहुत बड़ा है और रोजगार के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं।

डिजिटल मार्केटिंग आपकी छोटी सी दुकान या उत्पाद को एक ब्रांड बना सकती है।

Digital Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत से option मिल जाते है जिनसे आप महीने के लाखो रुपये कमा सकते है। ये option कुछ इस प्रकार है –

ये डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के माध्यम है। जो आपकी जिन्दगी बदल देंगे इसकी मदद से आप daily के 3000-5000 तक कमा सकते है इसके बारे में अधिक जानना चाहते है। तो आप इस ब्लॉग को पढ़ सकते है – Digital Marketing

affiliate marketing se paise kaise kamaye

Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing करना एक बेस्ट तरीका है जो आपको महीने के लाखो रुपये कमा सकता है इससे आप online बिना पैसे खर्च किये आसानी से पैसे कमा सकते है।

जिसमें आप किसी कंपनी या अन्य व्यक्ति के उत्पादों या सेवाओं को बेचकर के पैसे कमा सकते हैं, बिना किसी खर्च के। जिसके लिए आपको बेहतरीन Product चुनना होगा।

आपको पहले यह तय करना होगा कि आप किस प्रकार का Products प्रमोट करना चाहते हैं, जैसे फैशन प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, या अन्य।

जिसकी लिंक बनाकर आप अपने YouTube चैनल, वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, और अन्य स्थानों पर प्रदर्शित कर सकते हैं। और अगर लोग आपके चुने हुए Products को पसंद करते हैं और इन्हें खरीदते हैं, तो आपको कुछ कमीशन मिलेगा।

इसके लिए आपको उस उत्पाद के बारे में लोगों को उपयोगी जानकारी देनी होगी। ताकि वे उस उत्पाद के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें। जिससे वे आपके उत्पादों को खरीदने के लिए उत्साहित हो सकें। आप इस तरह घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

Online paise kaise kamaye without investment

Affiliate Marketing Plateform कौन-से है

कुछ ऐसी companies है जो अलग-अलग विषयों में Affiliate Programs offer करती हैं, उन्हें Affiliate Market Plateform कहा जाता है।आपको उचित एफिलिएट प्रोग्राम चुनना होगा।

  • Amazon Associates: भारत में सबसे लोकप्रिय अफ़िलिएट मार्केटिंग वेबसाइट है। इस वेबसाइट की मदद से आप Amazon उत्पादों को अपनी Website या Youtube चैनल पर प्रमोट कर सकते हैं और कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • Snapdeal Affiliates – इस वेबसाइट पर Snapdeal Affiliates के माध्यम से उत्पादों का प्रचार करके कमीशन कमा सकते हैं।
  • Filpkart Affiliate: फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट पर आप Flipkart Products को प्रमोट करके कमीशन कमा सकते हैं।
  • EarnKaro – ये EarnKaro एक इंडियन प्रमाणित मार्केटिंग वेबसाइट है इस वेबसाइट पर शामिल हर वेबसाइट या कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम प्रदान करती है।

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए Affiliate Marketing एक अच्छा विकल्प है, इससे आप महीने के लाखो रूपये कमा सकते है इसके बारे में पूरा जानने के लिये Affiliate Marketing को पूरा पढ़ सकते है।

freelencing se paise kamane ka tarika

FreeLeansing से पैसे कमाए

बिना कोई investment किए, आप फ्रीलांसिंग काम शुरू करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपकी क्षमता और प्रतिभा का महत्व देखा जाता है।

Freelancing दुनिया भर में बहुत समय से चल रहा है और अब इंटरनेट के आने से और भी आसान हो गया है। एक फ्रीलांसर अपने काम को अपनी इच्छा के अनुसार चलाता है, उनके पास कोई निशचित समय नहीं है। Freelancing करने वाले लोगों को घर से काम करने की भी सुविधा मिलती है, जो अधिकांश लोगों को बहुत अच्छा लगता है।

यह आपको अधिक जानकारी, व्यवसाय के माध्यम से अन्य लोगों से संपर्क करने के अवसर और कर्मचारियों के साथ साझा करने के लिए एक ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है।

Social Media भी एक महत्वपूर्ण माध्यम हो सकता है कि अपनी क्षमता को प्रदर्शित करें। यदि आपकी क्षमता लोगों को पसंद आती है, तो समय के साथ आपके काम की प्रशंसा होगी और लोग आपकी सेवाओं के लिए पूछेंगे। जिससे आपकी income भी बढ़ेगी।

Freelancer स्वतंत्र रूप से किसी भी व्यक्ति या कंपनी के लिए काम करता है या फिर अपने द्वारा चुने गए विचारो पर काम करता है। इसके बारे में पूरा जानने के लिए Freelencer के बारे में पढ़ सकते है।

online survey paise kaise kamaye jate hain

Online Survey करके पैसे कमाए

आजकल, घर बैठे पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन सर्वे एक अच्छा विकल्प है। ऑनलाइन सर्वे में भाग लेने वाले व्यक्ति को पैसे या पुरस्कार मिलता है। आपको बस पूछे गए प्रश्नों पर ईमानदारी से जवाब देना होगा।

ये सर्वे आपने उपयोग की हुई चीजों या सेवाओं से संबंधित हो सकते हैं। विभिन्न मार्केटिंग कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स या सेवाओं की गुणवत्ता को सुधारने के लिए बार-बार ऐसे रीव्यू करती हैं। आप भी इसका हिस्सा बनकर पैसे कमा सकते है।

सर्वे हर समय उपलब्ध नहीं होते। इसलिए दस से पंद्रह सर्वे साइट्स में Account खोलें। ऐसा करने से अधिक कमाई के मौके मिलेंगे।

Account कैसे बनाये

सर्वे साइट पर रजिस्टर करें और अपना प्रोफाइल बनाएं।
आपको मेल मिलेगा। उस मेल पर उत्तर देकर अपना अकाउंट Activate करें।
सर्वे में भाग लेने के लिए मेल किया जाएगा यहां लॉगिन करके आप अपने अकाउंट से सर्वे भर सकते हैं।

online survey Sites

  1. Toluna.com
  2. opinionworld.in
  3. getpaidsurveys.com
  4. valuedopinions.co.in
  5. thepanelstation.com
  6. in.yougov.com
Account Openning se paise kaise kamaye

Account खोलकर पैसे कमाए

दोस्तों अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आप किसी का भी बैंक अकाउंट खोलकर पैसे कमा सकते है यह तरीका सबसे अच्छा है पैसे कमाने का।

इसमें आपको कोई पैसे invest करने की जरूरत नहीं है इसमें आपको सिर्फ किसी का भी बैंक खाता खोलना है।

बैंक अकाउंट खोलने के लिए आप कुछ Apps का उपयोग कर सकते है जिनका उपयोग करके आप किसी का भी बैंक Account खोल सकते है जिससे आपको उस App से पैसे मिलेंगे जिने आप अपने बैंक में या Paytm, Phone pe जैसे apps में पंहुचा सकते है

Cradit Code: Download

Bank Sathi: Download

ये दोनों Apps एक जैसा काम करते है लेकिन फर्क सिर्फ इतना है की इनमे Bank account खोलने के पैसे कम ज्यादा होते रहते है जिसमे की आप इन दोनों Apps का उपयोग कर सकते है

जिस App में आपको बैंक खाता खोलने पर ज्यादा पैसे मिलते है आपको उस App से किसी का भी खाता खोल देना है।

इन Apps में आप बैंक अकाउंट खोलने के साथ साथ Dimet Account खोलकर और किसी भी बैंक का Credit/Debit कार्ड को बनाकर भी पैसे कमा सकते है

एक Account खोलने पर

बैंक अकाउंट

डीमेट अकाउंट

Credit/Debit कार्ड

रुपये

200 से 450 तक

250 से 500 तक

400 से 750 तक

इन apps में बैंक अकाउंट खोलने पर पैसे आने की सारी प्रक्रिया इसमें लिखी मिल जाती है की आपको किस तरह से इससे किसी का भी बैंक अकाउंट खोलना है

youtube par kya kare paise kamane ke liye

Youtube से पैसे कमाए

आज YouTube से करोड़ों रुपए कमाने वाले कई लोग हैं, और आजकल ज्यादातर लोग YouTube को एक नौकरी का विकल्प मानने लगे हैं। ये online पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका बन गया है।

YouTube पर जल्दी सफल होने वाले लोग अधिक मनोरंजक वीडियो बना सकते हैं और उच्च गुणवत्ता वाले जानकारीपूर्ण वीडियो बना सकते हैं।

आप लोगों को एंटरटेनमेंट (खुश) कर सकते हैं या किसी प्रकार की शिक्षा दे सकते हैं अगर आपको कुछ आता है। इसलिए आपको YouTube पर वीडियो बनाना चाहिए और इससे काफी पैसा कमाना चाहिए।

YouTube पर वीडियो बनाना भी Blogging की तरह ही है, लेकिन इसमें पाठ सामग्री के बजाय वीडियो बनाया जाता है।

आप ब्लॉगिंग की तरह अपने YouTube Channel को भी कई तरह से Monetization कर सकते हैं।

अगर आपको गेम खेलना भी पसंद है, तो आप एक गेमिंग चैनल बना सकते हैं और अपने Videos को Youtube पर अपलोड कर सकते हैं।

YouTube पर वीडियो बनाने के लिए अपना मनपसंद विषय चुनें, वीडियो कंटेंट की योजना बनाएँ, अपना यूट्यूब चैनल बनाएँ और वीडियो पोस्ट करना शुरू करें, अपने चैनल को विकसित करें और YouTube monetization आवश्यकताओं को पूरा करें, YouTube को monetize करें और ऑनलाइन पैसे कमाएं।

यदि आप YouTube से पैसे कमाने में रुचि रखते हैं, तो इस blog में हमने ये बता दिया है जिसमे A-to-Z जानकारी दी गई है।

Bina investment ke paise kaise kamaye

game Playing se paise kaise kamaye

Game खेलकर पैसे कमाए

माता-पिता कुछ समय पहले अपने बच्चों को बताते थे कि मोबाइल गेम खेलने से उनका भविष्य बिगड़ जाएगा।

लेकिन आजकल इंटरनेट ने गेमिंग क्षेत्र में भी पैसे कमाने के बहुत सारे अवसर दिए हैं। इसलिए कुछ लोग गेम खेलो पैसा जीतो मोबाइल जीतो ऐप्स की तलाश करते रहते हैं।

यदि आप खेलना पसंद करते हैं, चाहे कोई भी गेम हो, यदि आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर गेम खेलना पसंद करते हैं, तो आप इस मौके का लाभ उठा सकते हैं और गेम खेलकर पैसे कमाएं।

इसके लिए में आपको कुछ ऐसे Apps के बारे में बताऊंगा जिनके अंदर आपको बहुत से game मिल जाते है जिने खेलकर आप दिन के 300-400 रुपये कमा सकते है।

ये Apps कुछ इस प्रकार है जैसे –

  1. Winzo
  2. Gamezy
  3. Dream 11
  4. BigCash
  5. Rush
  6. Carrom Clash
  7. Loco
  8. Mx Player
  9. MPL
  10. Real Cash Game
  11. Ludo Supreme

जो आपको game खेलने पर पैसे देते है इन एप्प्स के अंदर आपको बहुत से गेम्स देखने को मिल जायेंगे जिन्हें खेलकर आप घर बेठे online पैसे कमा सकते हो।

graphic designing se paise kaise kamaye

Graphic Design बनाकर पैसे कमाए

दोस्तों, डिजाइनिंग करना एक अच्छा व्यवसाय है और आजकल बहुत सी डिजाइनिंग सेवाओं के लिए काम करके ग्राफिक डिजाइनिंग से पैसे कमा सकते हैं। हम आपको ग्राफिक डिजाइनिंग से पैसे कमाने वाले कुछ Business विचारों के बारे में बताने जा रहे हैं। –

Graphic Designing से पैसे कमाना आजकल कोई कठिन काम नहीं है अगर आप डिजाइनिंग में माहिर हैं। ग्राफिक डिजाइनिंग से पैसे कमाने के लिए इन चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आप अपने ग्राहक को ऑनलाइन खोजकर उनके कार्य को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि मुझे क्लाइंट्स कैसे मिलेंगे? तो आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप YouTube channel, Google blogger page, Shutterstock, Instagram, LinkedIn, Twitter या Facebook Page बनाकर भी काम चला सकते हैं।

अगर आप भारत में रहकर काम करना चाहते हैं तो Freelancer के माध्यम से कई कंपनियां काम कराती हैं।

ऐसे कई स्टोर हैं जो वेबसाइट बैनर, Facebook Cover Image, Facebook पोस्ट, YouTube Cover Image और YouTube Thumbnails की जरूरत है। यही कारण है कि आप इनके लिए काम करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

content writing online earning

Content लिखकर पैसे कमाए

कंटेंट लिखकर पैसे कमाने के कई तरीके हैं। तुम किसी भी ब्लोग वेबसाइट पर लेख लिख सकते हो। बहुत से ब्लोगर Content Writer को किराये पर लेकर अपने ब्लॉग वेबसाइट पर Content लिखवाते हैं।

ब्लॉग वेबसाइटों के अलावा कई अन्य प्लेटफार्म हैं जहां आप कंटेंट लिखकर पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट हैं जो आपको Content लिखने के लिए पैसे देती है।

UCNews

UCNews पर भी आप अपना कंटेंट अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं; आप इसके लिए अपने आस पास की खबरों को लिख सकते हैं।

यदि आप लेख लिखने में माहिर हैं तो आप हेल्थ, टेक, फुड जैसे विषयों पर लेख लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

Fiverr

Fiver एक तरह से Freeleansing वेबसाइट है जहां आपको काम करने वाले और काम देने वाले दोनों तरह के लोग मिलेंगे।

यहाँ बहुत सारे Artical और Blog लिखने के अवसर हैं आप भी उनके लिए आवेदन कर सकते हैं। एक Blog Artical का मूल्य 5 डॉलर से अधिक हो सकता है। बहुत से ऐसे वेबसाइट हैं जहां आप लेख लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

Ghar bethe kese kamaye paise

ai se paise kaise kamaye

Artifical intelligence (Ai) से पैसे कमाए

Ai एक Artigicial Intelligence Tool है जो हर चीज़ की जानकारी रखता है. इसके अंदर कई फीचर्स हैं जो आपको पैसे कमाने में मदद करेंगे, आप चाहे तो दिन में 5000 से 6000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

Ai से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जो आपको पैसे कमानेके लिए उपयोगी है Ai Tool का इस्तेमाल कैसे करना है आइये जानते है –

Ai का उपयोग आप कंटेंट writing करने के लिए कर सकते है इसके अलावा आप Logo Design कर सकते है।

Content लिखने के लिए आप Chatgpt Tool का इस्तेमाल कर सकते है ये एक Ai टूल है ये Tool आपके एक कहने पर आपको Artical लिख कर दे देता है आप उन्हें Fiverr जैसी वेबसाइट पर सेल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

इसके अलावा आप Virbo App का इस्तेमाल करके Video Crate कर सकते है Virbo एक Ai द्वारा बनाया हुआ App है इससे बनी विडियो को आप Youtube, Facebook पर अपलोड करके पैसे कमा सकते है, और ये विडियो आप Fiverr साइड पर सेल भी कर सकते हो।

virtual marketing se paise kaise kamaye

Virtual Assistant बनकर पैसे कमाए

आप व्यक्तिगत सहायक या virtual सहायक बनकर सारा काम ऑनलाइन कर सकते हैं।इसके लिए आपको किसी के पास जाना नहीं है।

ईमेल Manage, यात्रा की व्यवस्था, फोन कॉल करना और appointments बनाना एक virtual assistant का मुख्य काम है। यहाँ आप ये काम कर सकते हैं: HireMyMom, MyTasker, Zirtual, uAssistMe, 123Employee।

website se paise kaise kamaye jate hain

Website बनाकर पैसे कमाए

आप घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं अगर आपने वेबसाइट डिजाइनिंग में कोई कोर्स किया है या आप अच्छी तरह से वेबसाइट डिजाइनिंग जानते हैं।

आज का समय डिजिटल का है और लाखों लोग अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर पैसे कमा रहे हैं। ऐसे में अधिकांश लोग वेबसाइट डिजाइनर से अपनी वेबसाइट बनाते हैं।

आप इसे पूरी तरह से काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। बहुत सी वेबसाइटों पर ऑनलाइन काम करके हर महीने 2000 से 4000 रुपये कमा सकते हैं।

Dropshipping se paise kamane ka tarika

Dropshipping से पैसे कमाए

Dropshipping एक प्रकार का online Business है जिसमे आप एक Online स्टोर बनाकर अपने सामान को ऑनलाइन बेचते हैं। इसमें आपको उत्पाद खरीदकर स्टोर करने की जरूरत नहीं होती।

क्योंकि आपका Suplier आपके Products को आपके ग्राहक के पास भेजता है। आप अपने हिसाब से Products को चुनकर उनका मूल्य रख सकते हैं।

अगर आपको इसके बारे में अधिक पढना है तो आप इस Subopedia website पर जाकर पढ़ सकते है

facebook

Facebook से पैसे कमाए

यदि आप बिना खर्चा के पैसे कमाना चाहते हैं और बिना investment के पैसे कैसे कमाते हैं, तो फेसबुक का उपयोग करें। फेसबुक एक लोकप्रिय Software/App है।

फेसबुक आज बहुत लोकप्रिय app है। आप चाहें तो पैसे कमाने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं | लेकिन फेसबुक से बेहतर पैसे कमाने के लिए आपको सीखना होगा।

फेसबुक को चलाना भी सीखना होगा, अगर आपको नहीं आता है. अगर आपके पास फेसबुक पेज या ग्रुप है तो आप उसके जरिए कमाई कर सकते हैं, या आप फेसबुक पेज बनाकर कमाई कर सकते हैं।

आप फेसबुक के माध्यम से काफी आसानी से अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप से अच्छी कमाई कर सकते हैं। फेसबुक पर बहुत से पैसे कमाने के तरीके हैं, जिनसे आप लंबे समय तक पैसे कमा सकते हैं।

यदि बात पैसे कमाने की है, तो आप फेसबुक पर Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने पेज पर ऐड लगाकर यानी किसी ब्रांड का प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक पर काफी पैसा कमाने के कई तरीके हैं।

refer to earn

Refar to Earn से पैसे कमाए

Refer and Earn भी अच्छा online पैसे कमाने का तरीका है। बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको कुछ Refer And Earn ऐप्स और वेबसाइटों का account बनाना होगा और अपने Blog पोस्ट में उनके Referal लिंक लगाना होगा।

आज के समय में लाखो ऐप और वेबसाइट हैं जो Refer And Earn का विकल्प देते हैं आप इन सभी के बारे में एक ब्लॉग पोस्ट लिखकर उसमे Refaral लिंक देकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। मैंने भी कुछ ऐप प्रयोग किए हैं।

Mobile se paise kaise kamaye

निष्कर्ष – Online Paise kaise kamaye without investment

मुझे आशा है कि यह जानकारी Online Paise Kaise Kamaye Without Investment आपके लिए उपयोगी होगी और आपको पसंद आई होगी आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के कुछ तरीके मिल गये होगे। मैं इसी तरह की पोस्ट में आगे कुछ आसान तरीके बताता रहूँगा, जिनसे आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

यदि मेरी post आपको पसंद आई है तो इसे ज्यादा से ज्यादा अपने friends के साथ share करे ताकि वे भी online पैसे कमाना सिख जाये और comment करके जरुर बताये कि आपको हमारी post में क्या अच्छा लगा।